जड़ी रीठा फल की खेती कैसे करें: (Reetha ki kheti) किसान इस समय अनेक प्रकार की फल सब्जी एवम अनाज की फसल की खेती करते हैं, जो इस समय इतनी ज्यादा लाभदायक सिद्ध नही हो रही, यानि अधिक मेहनत के बावजूद भी किसानों को लाभ नही मिल पा रहा है, ऐसे में किसानों को अब आधुनिक युग मे परंपरागत तरीके से खेती से हटकर अब अन्य फसलों यानी जड़ी बूटियों की खेती की ओर बढ़ना होगा ताकि कम समय में अधिक मुनाफा लिया जा सके।
किसान साथियों आज हम ऐसे फल की बात करने जा रहे हैं जिसकी खेती करके किसान साथियों को प्रति एकड़ तकरीबन 10 लाख रुपए तक कमाई का मोका देती है, यानि कम भूमि वाले किसान इस खेती से अधिक जमीन पर खेती परंपरागत करने वाले किसानों से कहीं अधिक लाभ दे देगी। किसान साथियों आप जड़ी बूटियों की खेती करके कम जमीन में अधिकतम लाभ ले सकते हैं, आज हम जिसकी बात कर रहे हैं उस जड़ी का नाम रीठा है जो कई प्रकार के गुणों हेतु जानी जाती है, तो चलिए जानते हैं इसके क्या क्या गुण एवम इसके क्या है फायदे..
ये हैं जड़ी रीठा फल की खेती के फ़ायदे । Reetha ki kheti kaise kare
वैसे तो सभी जड़ी बूटियों के अनेक प्रकार के गुणों से भरपूर होती है, जो अलग अलग उद्देश्य के लिए उपयोग की जाती है, हालांकि सभी का खास गुण उसको अन्य से स्पेशल बनाता है, इस समय अनेक प्रकार की जड़ी बूटी से अनेक लाभ लिया जा रहा है, वही आज जिस जड़ी रीठा फल की बात करें तो यह प्रमूख रूप मे बालों के लिए उपयोग की जाती है, जैसे – डेंड्रफ की सफाई एवम झड़ते बालों से छुटकारा, झड़ते बालों को इसके लेप से धोने पर काफ़ी फायदेमंद माना जाता है।
इसके फलों (बीज ) मेंकाडामिया आकर के फलों को सुखाकर इसके बीज से आप डिटर्जेंट पाउडर भी बना सकते हैं, इसके अलावा माइग्रेन एवम अस्थमा रोग प्रतिरोधक के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, यदि बाल झड़ने से रोकने मे ओर बालों को घना बनाने मे इसका प्रयोग किया जाता है। इसके साथ साथ इसके उपयोग से बालों में चमक हेतु भी उपयोग में लाया जा सकता है।
इस प्रकार की जाती है इसकी खेती
रीठा की खेती करने के लिए यदि आप भी मन बना रहे हैं तो किसान साथियों आपको बता दें कि यह पेड़ तकरीबन 4 साल में सम्पूर्ण तेयार हो जाता है जो फल देने लगता है, यानी 4 साल बाद इसके पेड़ से भरपूर मुनाफा होने लगेगा, इसके पेड़ लगाने के बाद इसके बीच में आप अन्य फसल जैसे-पपीता, मोरिंगा, अमरूद या अन्य फसलों की खेती करके साथ साथ अन्य लाभ भी ले सकते हैं।
इसकी reetha ki kheti बुवाई से पहले किसान साथी सबसे पहले इसकी खेती करने से पहले बाजार से इसके बिज लेकर उपचार करके ही करें क्योंकि बुवाई से पहले उपचार बहुत जरुरी होता है तभी उसकी अधिक उपज ली जा सकती है. जड़ी रीठा फल की बुवाई से पहले बीज उपचरण हेतू सबसे पहले बीज को जिब्रेलिन एसिड के घोल को कम से कम 10 मिनट तक इसको भिगोए, क्योंकि बुवाई करने पर इसके बीज अंकुरण तकरीबन 85 से 90 फ़ीसदी तक हो जाते हैं, इससे अधिक बीज अंकुरण हेतु किसान साथी बुवाई से पहले बीज में कापू मिट्टी या फिर बारीक मिट्टी का 1:2 के अनुपात में मिलाते हुए बुवाई कर सकते हैं।
इतना ले सकते हैं इसकी reetha ki kheti की वजह से लाभ
वैसे तो सभी प्रकार की जड़ी बूटी की हमेशा बाजार में भारी डिमांड बनी रहती है, क्योंकि जड़ी बूटियों की अनेक प्रकार की ओषधियो में इस्तेमाल हो रही है, ऐसे में डिमांड को देखते हुए बाजार में कीमत भी अच्छी मिलती है, वही जड़ी रीठा की खेती (Reetha ki kheti) बात करें तो यह बाजार में एवरेज रेट इस समय मार्केट में 100 से 150 रूपये प्रति किलोग्राम से अधिक बिकता है, डिमांड के हिसाब से इससे और भी भाव लिया जा सकता है।
रीठा की खेती से 10 लाख रुपए की होगी कमाई
प्रति एकड़ के हिसाब से रीठा के पेड़ तकरीबन 100 लगा सकते हैं, एवम प्रति रीठा का पेड़ 100 किलोग्राम तक फल प्रति वर्ष देता है, ऐसे में प्रति एकड़ का हिसाब लगाए तक यह तकरीबन 10000 किलोग्राम तक फल प्रति वर्ष दे देता है, यदि कम से कम रेट लगाए तब भी यह Reetha ki kheti तकरीबन 10 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से प्रत्येक साल पैदावार ले सकते हैं।
See more 👇
खीरे की टॉप 5 किस्म से किसान साथी जायद सीज़न में उगाकर ले कम लागत बंपर मुनाफा, जानें संपूर्ण जानकारी
अपनी आवाज: किसान साथियों Reetha ki kheti, रोजाना खेती बाड़ी, मार्केट न्यूज़, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, ट्रैक्टर, इलेक्ट्रिक कार, बाइक, इलेक्ट्रिक साइकिल, नई नई फसल की उन्नत किस्म, समेत सरकार द्वारा नई नई योजनाएं चलाई जा रही है उन सभी की जानकारी हमारे द्वारा गहन अध्ययन करके आप तक समय समय पर एवम स्टिक पहुंचाई जाती है अतः व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर ताजा अपडेट ले सकते हैं, हालांकि हल्की फुल्की गलतियां हो सकती है अतः उन्हें सुधारने की कोशिश हमेशा रहती है।