Onion price hike: बीते सप्ताह से प्याज की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, महाराष्ट्र की मंडियो में प्याज 42 मंडियो में 2500 रूपए प्रति क्विंटल से ऊपर पहुंच गए जबकि पांच मंडियो में प्याज के भाव 3500 रूपये प्रति क्विंटल से ऊपर बोले गए, यानि लगातार प्याज की कीमतों से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है, वही एक्सपर्ट की माने तो आगामी कुछ दिनों तक महंगाई की मार आमजन पर ओर पड़ेगी, एवं भाव में ओर बढ़ोतरी की संभवाना है।
Onion price today। प्याज ने तोड़े रिकॉर्ड
सरकार द्वारा निर्यातबंदी खत्म करने के बाद महाराष्ट्र की मंडियो में एक बार फिर कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, हालांकि किसानों को प्याज के रेट अच्छे मिल रहे हैं, जिसकी वो बीते कई दिनों से मांग कर रहे थे, इसी बीच बढ़ते प्याज के भाव से किसानों को चिंता है कि कही सरकार द्वारा फिर से निर्यातबंदी न कर दे। इस समय महाराष्ट्र की कुल 47 मंडियो में प्याज की बोली हुई जिसमें से 42 मंडियो में दाम 2500 रूपये प्रति क्विंटल से ऊपर जबकि 5 मंडियो में 3500 रूपये प्रति क्विंटल से ऊपर चले गए, ऐसी कोई भी मंडी नहीं है जहां 2 हजार रुपए से कम बोली हो। मंडियो में ऊंची बोली से किसानों में खुशी है, ऐसे में थोक रेट भी ऊंचे बने रहने की उम्मीद किसानों द्वारा जताई जा रही है।
बीते 13 जून को महाराष्ट्र एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के मुताबिक हिंगना मंडी में 1 क्विंटल की आवक रही जिसने न्यूनतम दाम ने रिकॉर्ड बना डालें, जहां एक कुंटल का न्यूनतम भाव 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा, वही यहां उससे पहले कारोबार दिन में 3 क्विंटल की प्याज की आवक हुई और न्यूनतम भाव 2500 अधिकतम भाव ₹3500 जबकि औसत रेट ₹3100 का रहा लगातार मंडियो में आवक की कमी हो रही है जिसके चलते कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलरही है।
इस वजह से बढ़ रहे हैं प्याज के दाम
सरकार द्वारा बीते 5 महीने की प्याज निर्यातबंदी के बाद 4 मई को निर्यात खोल दिया था, जिसके कारण घरेलू बाजार में आवक कम हो गई एवं दाम बढ़ने शुरू हो गई, वहीं दूसरा कारण यह है कि इस साल उत्पादन की कमी रही जो पिछले साल के लगभग 302.08 लाख टन की बजाय इस साल 254.73 लाख टन रहने का अनुमान है, यानि बीते साल की बजाय 47 लाख टन प्याज का उत्पादन कम होने का अनुमान लगाया गया है।
मंडियो में इस प्रकार रहे प्याज के रेट
किसान भाइयों बात करें मंडियो में प्याज का भाव तो पुणे की वाई मंडी में न्यूनतम रेट 2200 रु एवं अधिकतम रेट 2900 रूपए प्रति क्विंटल जबकि आवक 7 कुंटल की हुई। अकोला मंडी के प्याज के न्यूनतम भाव 1500 रूपये एवं अधिकतम रेट 3000 रूपये प्रति क्विंटल आवक 283 कुंटल, वही महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के अनुसार वीटा मंडी में प्याज के न्यूनतम रेट 2500 रूपये एवम अधिकतम रेट 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक आवक 40 कुंटल की हुई। नंदूबार मंडी के प्याज भाव न्यूनतम भाव 2120 रूपये एवं अधिकतम रेट 2400 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा।
व्हाट्सऐप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉 Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के लिए आ गई खुशखबरी, आज वाराणसी से पीएम मोदी करेंगे 17वी किस्त जारी

नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।