Wheat Future price 2025 : किसान साथियों जैसा कि इस समय प्रयागराज में महा कुंभ का मेला चल रहा है, जिसके कारण गेहूं का भाव लगातार तेज हुआ है, उधर नई गेहूं की भी आवक होने लगी है, ऐसे में भविष्य में गेहूं का भाव क्या रहेगा, आइए जानते हैं.
गेहूं का भाव क्या रहेगा?
वर्तमान में कुम्भ मेले की डिमांड के कारण गेहूँ की आपूर्ति टाइट बनी हुई है। किसानों और स्टॉकिस्टों के पास माल की कमी है, वहीं सरकार की पाइपलाइन में भी गेहूं की कमी है।
ऐसी स्थिति में मिलर्स को अपने उत्पादन बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा जारी साप्ताहिक टेंडर पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
इसके साथ ही, महाकुंभ के कारण आटा, रवा और मैदा की अच्छी मांग बनी हुई है। टाइट सप्लाई और बढ़ती मांग के चलते गेहूँ की कीमतों में तेजी का दौर जारी है।
26 फरवरी महाकुंभ का अंतिम दिन है और इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मिलर्स 20-21 फरवरी तक अंतिम खरीदी करेंगे।
26 फरवरी के बाद महाकुंभ की समाप्ति के साथ आटा, रवा और मैदा की मांग में कमी आ सकती है।
इस स्थिति में सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले साप्ताहिक टेंडर मिलर्स के लिए पर्याप्त साबित हो सकते हैं।
गेहू में आगे का अनुमान 2025
व्यापारियों के अनुसार, मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगले दो तीन दिन तक कुम्भ मेले के लिए खरीदी चलने तक गेहूं का बाजार मजबूत रह सकता है।
हालांकि, यह मौजूदा तेजी का अंतिम चरण होगा, और फ़रवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह से बाजार में कीमतों में करेक्शन देखने को मिल सकती है।
मौजूदा स्तरों पर भी गेहूं के भाव में रिस्क को नकारा नहीं जा सकता। जरूरत के हिसाब से ही खरीद करने की सलाह दी जाती है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े ।
ये भी पढ़ें 👉अनाज मंडी भाव 19 फरवरी 2025 : आज इंदौर, दिल्ली महोबा सोलापुर मंडी के गेहूं चना मूंग मोठ मसूर सोयाबीन तिल तुवर भाव
अपनी आवाज: किसान भाइयों website apniaawaj.com पर रोजाना ताजा मंडी भाव, ऑटो साइंस न्यूज़, टेक्नोलॉजी, खेल, मनोरंजन, व्यापर बिजनेस समेत अन्य जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाती है, व्यापार अपने विवेक से करें

नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।