WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

टॉप 5 मूंग वैरायटी जो गर्मी में भी देगी 10 से 12 क्विंटल तक पैदावार, पकने में सिर्फ पकने में लेगी 60 दिन, जानें मूंग की खेती।

टॉप 5 मूंग वैरायटी (top 5 variety of moong 2024) जो गर्मी में भी देगी 10 से 12 क्विंटल तक पैदावार, पकने में सिर्फ पकने में लेगी 60 दिन, जानें मूंग की खेती कैसे करें, ताकी बेहतर लाभ लिया जा सके…

टॉप 5 मूंग वैरायटी। Top 5 variety of moong

Moong ki Variety in winter season: किसान साथी गर्मियों के मौसम में इन टॉप 5 मूंग वैरायटी से खेती करके आसानी से 10 से 12 क्विंटल पैदावार ले सकते है, वैसे तो इसके खेती खरीफ सीज़न में की जाती है, परंतु कुछ मूंग की ऐसी किस्म है जो मार्च में उगाकर बेहतर फायदा दे सकती है। देश के कई राज्य ऐसे है जहां मार्च माह में मूंग की खेती भी की जाती है।

इस समय मूंग की खेती देश के प्रमुख उत्पादक राज्यों जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी एवम् हरियाणा में की जाती है, हालांकि अन्य राज्यो मे भी हल्की फुल्की मूंग की खेती इस समय की जा रही है, ऐसे में मार्च में टॉप 5 मूंग की वैरायटी कोन सी है, जिसको उगाकर किसान साथी अच्छा मुनाफा कमा सकते है, जिसमें अधिक गर्मी सहन करने की क्षमता हो। तो किसान साथियों मूंग की उन्नत किस्में कोन सी है इसके बारे में विस्तृत जानकारी जानते हैं।

इस प्रकार है टॉप 5 मूंग की वैरायटी 

 

किसान भाइयों आज के लेख में हम जानेंगे मूंग की 5 उन्नत किस्में जो अधिक उत्पादन एवम् कम समय यानि 60 दिन के आसपास ही लेती है, जो अधिक तापमान एवम् गर्मी को सहन कर सकती है चलिए जानते हैं टॉप 5 मूंग वैरायटी..

1. सम्राट की PDM 149 किस्म

मूंग की इस किस्म PDM 149 जिसको अन्य नाम सम्राट भी मार्किट में कहा गया है, इस किस्म को अधिक पैदावार देने के कारण काफ़ी किसानों द्वारा मांग की जाती है, यह किस्म कम समय में ही पककर तैयार हो जाती है चलिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी समझते हैं..

सम्राट की PDM 149 किस्म की विशेषताएं.

उत्पादन प्रति एकड़ 5-8 क्विंटल
पकने का समय  60-65 दिन
सिंचाई की जरूरत 4-5 अधिकतम
विशेषता/तापमान अधिक तापमान सहन क्षमता

 

2. मूंग की किस्म सिका (IPM 4103) किस्म

यह मूंग की किस्म भी मार्च महिने में बोई जानें वाली टॉप 5 मूंग की वैरायटी में मानी जाती है, जिसकी खास बात यह है कि ये उच्च उत्पादन के साथ साथ अच्छा मुनाफा भी देने हेतु मानी जाती है..

IPM 4103 मूंग की किस्म (सिका) की विशेषताएं.

उत्पादन प्रति एकड़ 6-7 क्विंटल
पकने का समय  55-58 दिन
सिंचाई की जरूरत अधिकतम 5 टाइम 
विशेषता/तापमान तापमान सहन क्षमता अच्छी रहती हैं

 

3. मुंग की किस्म मन्यु रत्ना

यह मूंग की किस्म पहली बार खेती हेतू साल 2017 में बोई जाने लगी, जिसके बाद अधिक लाभकारी होने के चलते इसकी मांग लगातार बढ़ी है, इसकी पत्तियां लंबी एवम् बड़ी होने के कारण इल्ली जैसी बीमारियां नही लगती.

मुंग की मन्यु रत्ना किस्म की विशेषताएं..

उत्पादन प्रति एकड़ 6-9 क्विंटल
पकने का समय  55-62 दिन
सिंचाई की जरूरत 3-5 अधिकतम
विशेषता रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है
पतियां  पतियां मोटी एवम् बड़ी

 

4. मूंग की किस्म MH 421 वैरायटी

इस किस्म की खासियत यह है कि इसके बीज (दाने) बारीक एवम् आकार में छोटे होते हैं, हालांकि यह अन्य किस्मों की बजाय 5 से 7 दिन अधिक समय लेती है, फिर भी इसकी खेती करके किसान बेहतर लाभ ले सकते है।

MH 421 मूंग की किस्म की विशेषताएं

उत्पादन प्रति एकड़ 6-8 क्विंटल
पकने का समय  65-72 दिन
सिंचाई की जरूरत 4 अधिकतम
विशेषता दाने का आकार छोटा होता है

 

5. मूंग की विराट किस्म (IPM 2057 variety)

टॉप 5 मूंग की वैरायटी में यह किस्म भी मार्च में बोई जाने वाली मूंग की उन्नत किस्म मानी जाती है, गर्मी सहन क्षमता करने वाली यह किस्म बुवाई हेतु पहली बार 2016 में लाई गई थी। यह किस्म विराट या IPM 2057 के नाम से जानी जाती है। इसकी खास बात यह है कि अन्य किस्मों से 1 पानी कम में भी पक जाती है.

मूंग की विराट किस्म (IPM 2057 variety) विशेषताएं

उत्पादन प्रति एकड़ 5-7 क्विंटल
पकने का समय  53-58 दिन
सिंचाई की जरूरत 3-4 अधिकतम
विशेषता कम पानी की आवश्यकता

 

ये भी पढ़ें👇

Fertilizer Subsidy: खरीफ सीज़न हेतु 24450 करोड़ की उर्वरकों पर मिलेंगी सब्सिडी, सरकार ने तय किए खाद पर नई दरें

Bank Holidays in March : मार्च माह में 14 दिन बैंक रहेगें बंद, आरबीआई ने जारी की लिस्ट, समय पर निपटा ले काम

Tractor subsidy yojna 2024: किसानों को 1 लाख रुपए तक मिल रही है सब्सिडी , ऐसे करें आवेदन, जानें आवदेन प्रक्रिया

 भारत की अधिक दूध देने वाली भेंस की 10 टॉप नस्ले, जानें पहचान, कीमत दूध मात्रा एवम् खासियत

अपनी आवाज: किसान साथियों टॉप 5 मूंग की वैरायटी के बारे में आज के इस लेख में हमने आपके सामने रखी, इसके अतिरिक्त वैबसाइट पर ऑटो साइंस न्यूज़, टेक्नोलॉजी, किसान योजनाएं, खेती बाड़ी, कृषि तकनीक, उन्नत किस्में, ट्रेक्टर, कार, इलैक्ट्रिक स्कूटी, इलैक्ट्रिक वाहनों एवम् नई नई किस्में एवम् बैंकिंग, बिजनेस की जानकारी के लिए आप हमने व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े।

Leave a Comment