WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Straw Reaper machine: सरकार द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत मिल रही है स्ट्रॉ रीपर पर 55% सब्सिडी जानें डिटेल

Straw Reaper machine: सरकार द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत मिल रही है स्ट्रॉ रीपर पर 55% सब्सिडी जानें डिटेल, एवम् कितने रूपए की सब्सिडी दी जाएगी, आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण प्रकिया..

सरकार द्वारा हाल ही में कृषि यंत्र अनुदान योजना में Straw Reaper machine पर भारी सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, इसके लिए किसानो से आवेदन मांगे गए हैं, जानें कैसे इस हेतू आवेदन करे एवम् स्ट्रॉ रीपर मशीन पर कितनी सब्सिडी मिलेंगी, चलिए जानते हैं संपूर्ण डिटेल…

किसानों को मिलेगी Straw reaper machine पर सब्सिडी का लाभ

Straw Reaper Machine on Subsidy | कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा अनेक प्रकार के यंत्र अनुदान देने की योजना बनाई गई है, किसानों को कृषि कार्य में आसानी पैदा करने हेतु कृषि यंत्र के साथ साथ कृषि मशीनरी उपकरण आदि पर भारी सब्सिडी का प्रावधान किया गया है, हाल ही में कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024 के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्ट्रॉ रीपर मशीन ( Straw Realer machine subsidy yojna) पर भारी सब्सिडी देने की योजना बनाई गई है।

प्रदेश में जो भी किसान साथी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह 15 फरवरी तक आवेदन करके इस योजना straw Realer machine के तहत सब्सिडी का लाभ ले सकते है, रीपर मशीन अनुवाद हेतु किसानों को क्या क्या दस्तावेज तैयार करने है एवम् किस वर्ग को कीतना लाभ मिलेगा एवम् कितनी फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी, आदि सभी बातों को आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे,।

 

कृषि यंत्र अनुदान योजना में इतनी मिलेंगी सब्सिडी

Straw Reaper Machine on Subsidy 2024 | किसान साथियों आपको बता दें कि यह कृषि यंत्र अनुदान योजना इस समय मध्य प्रदेश राज्य द्वारा संचालित की गई है, जिसके तहत किसान साथी स्ट्रॉ रीपर मशीन की खरीद पर अनुदान दिया जाएगा, यानी इस समय मध्य प्रदेश के किसान इस योजना के तहत लाभ ले पाएंगे, इस योजना का लक्ष्य जिले के अनुसार एससी, एसटी एवम् सामान्य वर्ग को अलग अलग कैटेगरी में अलग अलग सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। इसके बारे में हाल ही में कृषि कल्याण विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 

किसान साथियों आपको बता दें कि इस योजना Straw Reaper machine yojna 2024 के तहत लाभ लघु एवम् सीमांत किसानों को सभी वर्ग में 55 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी, वही अन्य सभी वर्गो को इस योजना में स्ट्रॉ रीपर मशीन पर 45 फीसदी सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसान साथी सब्सिडी केलकुलेशन आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से अनुदान हेतु जांच भी कर सकते है।

कृषि यंत्र Straw Reaper machine सब्सिडी हेतू डीडी (धरोहर राशी)

Straw Reaper machine on Subsidy 2024 । फसल कटाई हेतु कृषि संयंत्र पर सब्सिडी लेने के लिए मध्य प्रदेश अभियांत्रिक विभाग के नाम डीडी (Demand Draft) बनवाना होगा, किसान सबसे पहले डीडी बनवाए उसके बाद ही इस योजना हेतु लाभ दिया जाएगा। इसके बाद किसानों को रजिस्ट्रेशन करने हेतु डिमांड ड्राफ्ट अपलोड करना पड़ेगा। आवेदन कर्ता को अंपने बैंक से डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करवाना पड़ेगा।

कृषि यंत्र अनुदान हेतू Straw Reaper machine के लिए इच्छुक किसान साथी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए इच्छुक किसान साथी डिमांड ड्राफ्ट राशि के रुप में 10 हजार रुपए का भुगतान ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है, इसके बाद 20 फरवरी 2024 तक इनकी लॉटरी के माध्यम से छंटनी की जाएगी।

स्ट्रॉ रीपर मशीन हेतू आवश्यक दस्तावेज

कृषि यंत्र सबसिडी योजना के तहत कृषि यंत्र straw reaper Machine की खरीद के लिए कई अहम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, किसान साथियों इसके लिए आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता बुक, किसान का B 1 फॉर्म, बिजली कनैक्शन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो एवम् आवेदक मोबाइल नंबर जरुरी होगा।

इस प्रकार Straw reaper Machine हेतू करें आवदेन

कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से करना पड़ेगा, मध्य प्रदेश अनुदान योजना 2024 के तहत जो किसान साथी स्ट्रॉ रीपर मशीन पर आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वैबसाइट e कृषि अनुदान पोर्टल पर जाकर कर सकते है। इसके अतिरिक्त किसान साथी इस पोर्टल पर पहले से ही आवेदन कर चुके हैं उन्हे मोबाइल ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करके वेरिफाई कर सकते है।

किसान साथी जो नई आवेदन प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उन्हे ओटीपी के आलावा उन्हें बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन के माध्यम से पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा। इस समय आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसका लाभ लेने हेतु किसान साथी सीएससी केंद्र एवम् नजदीकी एमपी ऑनलाइन पर जाकर इस समय कर सकते है।

योजना की जानकारी हेतू संपर्क सूत्र:-

किसान साथी जिनको अधिक जानकारी straw reaper Machine हेतू चाइए उनके लिए बता दें कि कोई भी समस्या हेतू कृषि अभियांत्रिकी से संपर्क कर सकते है..

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी,
Office complax , B ब्लॉक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
हेल्प लाइन दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
हेल्प लाइन वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002
Email ID : dbtsupport@crispindia.com

ये भी पढ़े 👇

मिश्रित विधि से मार्च में इन टॉप 10 सब्जी की खेती करके उठाए लाभ, जानें संपूर्ण जानकारी । Vegetable Farming in March

कम पानी में अधिक उत्पादन देने वाली हिसार के कृषि वैज्ञानिक ने गेहूं की नई किस्म WH 1402 की विकसित, जानें खासियत एवम् इसकी पैदावार

अपनी आवाज: किसान साथियों आज हमने जाना किसानों को कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली स्ट्रॉ रीपर मशीन पर सब्सिडी का लाभ किस प्रकार ले, इसके अलावा हम रोजाना वेबसाईट पर सभी प्रकार की नई नई योजनाएं, सरकारी योजनाएं, ऑटोमोबाइल्स टेक ट्रेंडिंग न्यूज़, समेत सभी प्रकार के अपडेट, आप हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़कर ताजा जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment