WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सोयाबीन मंडी भाव में तेजी की कितनी है संभवाना एवं आज सोयाबीन के रेट मंडी में क्या रहे जाने 17 फरवरी 2025

सोयाबीन मंडी भाव 17 फरवरी 2205 को किस प्रकार से चल रहा है, इसके बारे में आपको बताएंगे ही साथ में यह भी बताएंगे कि सोयाबीन भविष्य में तेजी की कितनी उम्मीद है, इसके अलावा आज सोयाबीन प्लांट रेट क्या रहे, आइए जानते हैं।

सोयाबीन मंडी भाव में कितनी तेजी आएगी?

बीते करोबारी दिन में भाव में कमी के साथ साथ सोयाबीन उठाव भी कम रहा, जिसके कारण जलगांव में सोयाबीन 50 रुपए मंदा होकर 4050 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। इससे पूर्व हाल ही में इसमें इतनी ही मंदी आई थी। अंतर्राष्ट्रीय खाद्य तेल वायदा बाजार में साप्ताहिक अवकाश रहा ।

लेकिन इससे पूर्व निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 16 सैंट प्रति पौंड की मंदी आने जबकि केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 45 रिंगिट प्रति टन की तेजी आने की जानकारी मिली थी। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन की मंदी पर ब्रेक लग सकता है।

आज का सोयाबीन का भाव 17 फरवरी 2025

इंदौर सोयाबीन लक्ष्मीनगर 3800/4150 रूपए प्रति क्विंटल
आवक 2000 बोरी
इंदौर छावनी सोयाबीन 3800/4150 रूपए प्रति क्विंटल
आवक 1000 बोरी

देवास मंडी सोयाबीन 3800/4100 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 8000 बोरी

पिपरीया मंडी सोयाबीन 3800/3900 रूपए प्रति क्विंटल
आवक 100 बोरी

बार्शी मंडी सोयाबीन 3500/4000 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 2000 बोरी

खामगाव मंडी सोयाबीन 3000/4000 रूपए प्रति क्विंटल
आवक 4000 बोरी

खुराई मंडी सोयाबीन 3600/4000 रूपए प्रति क्विंटल
आवक 1000 बोरी

खातेगांव मंडी सोयाबीन 3600/4000 रूपए प्रति क्विंटल
आवक 1000 बोरी

देवास मंडी सोयाबीन 3800/4100 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 8000 बोरी

सागर मंडी सोयाबीन 3500/4050 रूपए प्रति क्विंटल
आवक 3000 बोरी

बीणा मंडी सोयाबीन 3800/4100 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 2000 बोरी

मंदसौर मंडी सोयाबीन 3800/4150 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 5000 बोरी

गंजबासोड़ा मंडी सोयाबीन 4100/4150 रुपए प्रति क्विंटल
आवक 1500 बोरी

इंदौर मंडी सोयाबीन 4200/4250 रूपए प्रति क्विंटल-10

उज्जैन मंडी सोयाबीन 3950/4150 रूपए प्रति क्विंटल
आवक 7000 बोरी

लातूर मंडी सोयाबीन 3800/4250 रुपए प्रति क्विंटल-50

अकोला मंडी सोयाबीन 3700/4050 रूपए प्रति क्विंटल
आवक 4000 बोरी

नागपुर मंडी सोयाबीन 3400/4000 रूपये प्रति क्विंटल-11
आवक 1500 बोरी

अमरावती मंडी सोयाबीन 3400/3950 रूपए प्रति क्विंटल
आवक 6000 बोरी

हिंगणघाट मंडी सोयाबीन 3500/4020 रूपए/क्विंटल-60
आवक 2800 बोरी

नांदेड़ मंडी सोयाबीन 3700/4000 रुपए/ क्विंटल-50
आवक 500 बोरी

हिंगोली मंडी सोयाबीन 3300/4000 रूपए प्रति क्विंटल
आवक 600 बोरी

छिन्दवाडा मंडी सोयाबीन 4000/4350 रूपए प्रति क्विंटल

सोयाबीन की एवरेज कीमतें

मध्य प्रदेश राज्य
सोया मंडी भाव 4000/4250 रूपए प्रति क्विंटल
सोया प्लांट रेट 4175/4275 रूपए प्रति क्विंटल

महाराष्ट्र मंडी भाव
सोया मंडी भाव 4000/4250 रूपए प्रति क्विंटल
सोया प्लांट रेट 4225/4300 रूपए प्रति क्विंटल

राजस्थान मंडी भाव
सोया मंडी भाव 4000/4250 रूपए प्रति क्विंटल
सोया प्लांट रेट 4175/4225 रुपए प्रति क्विंटल

भारत की सोयाबीन आवक: बोरी ( 100 किलो )
मध्य प्रदेश राज्य आवक: 125000 बोरी
महाराष्ट्र राज्य आवक: 125000 बोरी
राजस्थान राज्य आवक: 12000 बोरी
अन्य राज्य की कुल आवक: 8000 बोरी
कुल आज की आवक: 270000 बोरी

 

मध्य प्रदेश सोयाबीन प्लांट का रेट

देवास मित्तल 4150 रूपए (-50), टीकमगढ़ के.पी.सॉल्वेक्स 4130 रूपए, सतना बैतूल ऑयल 4220 रूपए, नीमच प्रोटीन 4225 रुपए (-25), ग्वालियर धीरेंद्र 4230 रूपए (-50), हरदा सालासर सोया प्लांट 4250 रूपए, मंदसौर सूर्या फ़ूड 4150 रुपए (-75 मंदा) तक रहा।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

ये भी पढ़ें 👉 कृषि उपज मंडी में चने के रेट देखे

अपनी आवाज: किसान भाइयों website apniaawaj.com पर रोजाना ताजा मंडी भाव, ऑटो साइंस न्यूज़, टेक्नोलॉजी, खेल, मनोरंजन, व्यापर बिजनेस समेत अन्य जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाती है, व्यापार अपने विवेक से करें

Leave a Comment