मध्य प्रदेश में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat procurement) पर खरीद की ये रहेगी व्यवस्था, क्या है समर्थन मूल्य देखे..
MP Wheat procurement Date 2025 : मध्य प्रदेश में कल यानी 15 मार्च 2025 से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का कार्य शुरू किया जा रहा है, इससे पहले किसानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह गेहूं का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवा ले एवं साथ ही स्लॉट भी बुक कर ले जिस खरीद केंद्र पर वह गेहूं की बिक्री करने के इच्छुक हैं।
इसके अलावा मंडी समितियों को भी खरीद से पहले सभी प्रकार की सुविधाएं मंडी में पर्याप्त मात्रा में गेहूं उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं, ओर कहा गया है कि वारदाना, किसानों के वाहन की आवाजाही एवं पीने के पानी के अलावा अन्य सुविधाएं भी समय पर व्यवस्थित कर ले, ताकि खरीद केंद्र पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या न उठानी पड़े।
किसान अपनी गेहूं की बिक्री हेतू 31 मार्च तक गेहूं उपार्जन हेतू पंजीकरण करवा सकते हैं, गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद 15 मार्च से आगामी 5 मई 2025 तक की जाएगी, 31 मार्च से पहले पहले गेहूं की बिक्री हेतू किसान आधिकारिक वेबसाइट mp Kisan ऐप या www.meuparjan.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसके अलावा किसानों को बिक्री हेतू इस वेबसाइट पर बिक्री स्लॉट बुकिंग हेतू भी सलाह दी गई है।
गेहूं के समर्थन मूल्य पर 175 रूपए तक मिलेगा बोनस
केंद्र सरकार द्वारा विपणन वर्ष 2025- 26 हेतू गेहूं का समर्थन (Wheat MSP Rate) बीते वर्ष की बजाय 150 रूपये अधिक यानि मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तक निर्धारित किया है, परंतु मध्य प्रदेश सरकार इस बार 175 रूपए बोनस के साथ किसानों से 2600 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी, प्रदेश के इंदौर भोपाल उज्जैन एवं नर्मदापुरम संभाग में गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से जबकि अन्य संभागों में 17 मार्च से शुरू करेगी।
इंदौर में 307 खरीद केंद्र स्थापित, मिलेगी ये सुविधा
विपणन वर्ष 2025- 26 हेतू इंदौर संभाग में इस बार कुल 307 गेहूं उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा संभागायुक्त श्री दीपक सिंह द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को पंजीकृत किसानों को सत्यापित करने हेतु nirdesh जारी किए गए।
किसानों को गेहूं उपार्जन केंद्रों पर टेंट, छाया, उचित बैठे की जगह, पानी की व्यवस्था, पंखे, तौलने की मशीन एवं कंप्यूटर जैसी उचित एवं आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने हेतु भी निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि गेहूं की साफ सफाई के लिए क्लीनिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
संभागायुक्त द्वारा 15 मार्च से पहले ही गांवों में ई गिरदावरी के साथ साथ पंजीकृत किसानों के सत्यापन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है, इसके अलावा खरीद केंद्रों पर खरीद व्यवस्था को सुचारू चलाने हेतू जिला, उपखंड एवं मंडी स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया गया है। वही जिला उपार्जन समिति द्वारा समय समय पर खरीद केंद्र पर व्यवस्था हेतू मीटिंग करेगी।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह द्वारा किसानों ke भौतिक सत्यापन हेतू जिला स्तर पर करने के अलावा एसडीएम को भी आदेश जारी किया गया है कि वह केंद्र पर अधिकृत नोडल ऑफिसर बनाए गए हैं, उनसे उपार्जन केन्द्र पर आगामी 3 दिनों में भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण करवाने हेतु व्यवस्था करे एवं रिपोर्ट प्रतिवेदन जिला समिति को भेजे।
इस विपणन वर्ष 2025- 26 हेतू गेहूं उपार्जन कार्य राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार किया जाएगा, वही अनुमान है कि इस रबी विपणन वर्ष में गेहूं की खरीदी प्रदेश में 80 लाख मीट्रिक टन तक की जा सकती है, प्रदेश में मालवा निमाड़ में इंदौर, उज्जैन संभाग के किसान अधिक मात्रा में गेहूं की खेती करते हैं, परंतु देशभर में सबसे ज्यादा सीहोर का शरबती गेहूं मशहूर हुआ है। इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक गेहूं उपार्जन हेतू पंजीकरण नहीं करवाया है वह 31 मार्च तक करवा सकते हैं।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉ग्रीष्मकालीन मुंग की खेती मार्च अप्रैल में लगाकर ले सकते हैं बंपर उत्पादन, जाने खाद बीज ऊर्वरक एवं उन्नत किस्में
अपनी आवाज: किसान साथियों आज Wheat procurement , इसके बारे में आपको बताया, ऐसे ही कृषि जगत की खबरें, किसान योजनाएं, सब्सिडी योजनाएं, कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि कार्यक्रम, पशुपालन , मोबाइल फोन इलेक्ट्रिक वाहन कार बाइक जीप स्कूटर होंडा कार बिजनेस आइडिया ट्रैक्टर आदि की जानकारी वेबसाइट पर चेक करें

नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।