jawa 42 bike offers : इस समय शानदार फीचर्स एवम् दमदार इंजन वाला जावा 42 बाइक खरीदने हेतु बेहतरीन सेगमेंट में बाजार में उपलब्ध है, जो 294.72 CC पावर में उपलब्ध है, आपको बता दें कि यदि आप भी इस बाइक की खरीद का मन बना रहे हैं तो इस समय इसकी खरीद पर शानदार ऑफर्स में आपको मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं क्या क्या फीचर्स एवम् सेगमेंट है एवम बजारों में इसकी कितनी कीमत पर आपको मिलेगा, और क्या ऑफर्स इस समय मिल रहा है।
jawa 42 bike offers, feachers And segment
इस समय बाइक की खरीद हेतु युवाओं में बड़ा करें देखने को मिल रहा है ऐसे में यदि आपको शानदार सेगमेंट एवं फीचर्स में मिले तो हर कोई इसका फायदा उठाना चाहता है वही इसमें कई प्रकार के ऑफर भी समय समय पर कंपनियों द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं जिसके चलते आसानी से खरीद हेतु उपलब्ध हो जाते हैं। हालांकि हर कोई अधिक कीमत होने के कारण बाईक को खरीद करना काफी मुश्किल हो जाता है ऐसे में जावा 42 (Java 42 bike) बाइक में शानदार ऑफर में इस समय मिल रहा है जिसे खरीदना काफी फायदेमंद हो सकता है।
Java 42 bike engine
यदि जवाब बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस बाइक में आपको 294.72 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन में मिल जाता है, वही इसका इंजन में 27.32 BHP maximum power एवम् 26.84 NM का पीक torque जनरेट करने की क्षमता भी देता है। इसके अतिरिक्त इस बाईक में आपको फ्रंट एवम् रियर दोनो व्हील्स में डिस्क ब्रेक भी मिलता है, जो इसके ब्रेक सिस्टम को खास बनाता है। इसके अलावा इस java 42 bike में आपको तेल टैंक में 14 लीटर तक भरवाने की क्षमता से लैस मिलता है।
इसके अतिरिक्त इस बाईक का व्हील्स बेस के रुप में 1369 एमएम एवम् bore stroke के रुप में 76× 65 एमएम में उपलबध हो जाता है। वही माइलेज के हिसाब से यह 33 kmpl तक देने के लिए जाना जाता है। इसके अतिरिक्त इस बाईक की 2 साल स्टैंडर्ड वारंटी भी दी जा रही है। यानि 24000 किलोमीटर तक कम्पनी द्वारा इस बाईक पर स्टैंडर्ड वारंटी भी आपको दी जा रही है।
Jawa 42 bike price
मार्केट में इस समय जावा 42 के इस बाईक की कीमत तकरीबन 223190 लाख रखी गई है। यदि आप दमदार बाइक खरीदने के शौकीन हैं तो आपके लिए यह खरीदना काफ़ी अच्छा साबित हो सकता है। जिसमे आपको 4 सर्विस फ्री करवाने का भी लाभ दिया जा रहा है। इस बाईक को आप ईएमआई के तौर पर प्रति माह 7657 रुपए भरकर भी खरीद कर सकते है।
ये भी पढ़ें 👉 मूंग में किस समय सिंचाई करे जाने संपूर्ण जानकारी।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
अपनी आवाज: वैबसाइट पर ऑटो साइंस न्यूज़ टेक्नोलॉजी खेल मनोरंजन व्यापर बिजनेस खेती किसानी से जुड़ी खबरे एवम् कार बाईक, इलैक्ट्रिक स्कूटी, इलैक्ट्रिक साइकिल, समेत सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है, वैसे समय समय पर बाजार में उतार चढाव देखने को मिलता रहता है अतः खरीद करते समय मार्केट से जरुर पता करे।