Google pay एवं phone pay पेमेंट करने के आसान तरीके है, आजकल सबसे अधिक ऑनलाइन पेमेंट इनके जरिए की जा रही है, जबसे UPI payment system भारत में वर्किंग में आया है तब से लगातार इनके जरिए online payment का क्रेज बढ़ता गया है। यदि आप 5 से 10 रूपये तक भी किसी को पेमेंट करना हो, उसको भी कैश की बजाय ऑनलाइन payment करना पसंद करते हैं। ऑनलाइन payment इस समय UPI के माध्यम से आसानी से ऐप डाऊनलोड करके कर सकते है।
Google pay या phone pay ऐसे करे ब्लॉक
कई बार मोबाइल फोन खो जाता हैं या कही चोरी हो जाता है तब मोबाइल का तो नुकसान होता ही है साथ की साथ सबसे बड़ा खतरा अपना पर्सनल डेटा चोरी का रहता है, क्योंकि इसमें बहूत सी जानकारी महत्वपूर्ण होती है, इस समय भारत मे UPI payment system जिसमें Google pay एवं phone pay काफी पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट का जरिया बन गया है, काफी संख्या में लोगों द्वारा इस पेमेंट सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है।
परंतु यदि आप इन सभी प्रकार की ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम अप का इस्तेमाल करते हैं और यदि फोन हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो सबसे पहले इन पेमेंट सिस्टम ऐप को ब्लॉक करना जरूरी हो जाता है ताकि किसी भी प्रकार के आर्थिक खाने से बचा जा सके तो चलिए इन सभी एप्स को ब्लॉक करने का प्रोसेसर क्या है जानते हैं विस्तार से।
ऐसे करे phone pay अकाउंट ब्लॉक
Phone pay पेमेंट सिस्टम को ब्लॉक करने के लिए आपको 3 स्टेप फॉलो करने आवश्यक है..
Step 1:- यदि आप फोनपे अकाउंट को ब्लॉक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर 08068727374 पर कॉल करना होगा।
Step 2:- स्टेप 2 में आपको कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव से बात करनी पड़ेगी, एवं उनके द्वारा मांगी गई account details उनको बतानी पड़ेगी।
Step 3:- उपरोक्त जानकारी के बाद आपका phone pay account स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा।
अकाउंट ब्लॉक के लिए ये देनी होगी जानकारी
कस्टमर केयर द्वारा मांगी गई जानकारी में आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, email ID देनी पड़ेगी, इसके अतिरिक्त अंतिम पेमेंट डीटेल्स जैसे वैल्यू आदि की जानकारी उपलब्ध करवानी पड़ेगी, इसके बाद आपको यूजर को बैंक अकाउंट में लिंक नाम भी देना पड़ेगा, इसके अतिरिक्त यदि कोई अल्टरनेटवि मोबाइल नंबर दिया हुआ है उसकी भी जानकारी आपको देनी होगी।
ऐसे करे google pay account को ब्लॉक
गूगल पे अकाउंट को ब्लॉक करवाने हेतु आपको 2 स्टेप से गुजरना होगा
Step 1:- सबसे पहले आपको GPay account ब्लॉक करवाने हेतु उनके हेल्पलाइन नंबर 1800-419-0157 पर कॉल करना पड़ेगा।
Step 2:- काल के समय कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव को गूगल पे अकाउंट (Google pay account) की डिटेल्स देनी होगी और अकाउंट क्लोज या ब्लॉक का रिक्वेस्ट देनी होगी ।
व्हाट्सऐप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉 स्मार्टफोन के स्पीकर से नहीं आ रही आवाज? इन 4 टिप्स से बाहर निकालें इसके अंदर जमी गंदगी
ये भी पढ़ें 👉 Onion price: मंडियो में प्याज के रेट ने बनाया रिकॉर्ड, जाने क्या हो गए हैं भाव
ये भी पढ़ें 👉 Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के लिए आ गई खुशखबरी, आज वाराणसी से पीएम मोदी करेंगे 17वी किस्त जारी