WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट जानें लेटेस्ट सोना चांदी का रेट आज क्या रहे

सोना चांदी का रेट 23 अप्रैल को भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, लगातार सोने के रेट (Gold price today) एवम् चांदी के दाम बढ़ रहें थे परंतु आज सोना एवम् चांदी (Gold silver price) की कीमतों में भारी गिरावट के साथ ओपन हुआ। आज सोने की कीमतों में तकरीबन 4500 रुपए की गिरावट के साथ जबकि चांदी 7000 रुपए गिरकर व्यापार करती नज़र आई।

वायदा बाजार में आज सोना चांदी की कीमतें 700 से 800 रूपए की गिरावट दिखने दी। MCX पर सोने के रेट 657 रुपये फिसलकर 70540 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी की कीमतें भी करीब 700 रुपये गिरकर 79858 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

आज सोना रिकॉर्ड स्तर से तकरीबन 4500 रुपये फिसल गया है, दूसरी और इसी महीने सोना 73958 रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छू गया था। वही चांदी की कीमतें भी 86,126 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर से फिसलकर 7000 रुपये पर नीचे आ गई है।

वैश्विक बाजार में सोना चांदी में गिरावट

घरेलू बाजार में मंदी की प्रमुख वजह वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में गिरावट आई है। आज़ COMEX पर सोने का रेट 2320 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले एक दिन में सोना 85 डॉलर गिर गया है, आपको बता दें कि सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई से 120 डॉलर गिर गई है।

इस वजह से गिर रहे हैं सोने चांदी के दाम

सर्राफा बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर भू-राजनीतिक तनाव बना हुआ है जो कम हो रहा है, सुरक्षित निवेश खरीदना बंद करने का भी दबाव बना हुआ है, ऐसे में सोने की कीमत डॉलर इंडेक्स की मजबूती और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड से भी प्रभावित होती है। आपको बता दें कि डॉलर इंडेक्स (Dollar index)छह माह के उच्चतम स्तर 106 के करीब पहुंच गया है, अमेरिका में ब्याज दरें कम करने में देरी का दोहरा असर पड़ा है, इसके अतिरिक्त लगातार 4 हफ्ते की तेजी के बाद सोने में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

ये हैं सोने और चांदी पर ब्रोकरेज का दृष्टिकोण

अमीरात एनबीडी (Amirat NBD) ने कहा है कि सोने और चांदी में मौजूदा स्तर से तकरीबन 2% की और गिरावट आने की संभावना है, घरेलू ब्रोकरेज फर्म निर्मल बैंग ने सोने के रेट (Gold Rate) पर 69,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का लक्ष्य दिया है, चांदी के रेट पर 77000 रुपये प्रति किलोग्राम का लक्ष्य दिया गया है. वहीं मोतीलाल ओसवाल ने COMEX पर सोने की कीमत 2240 डॉलर प्रति ओंस का लक्ष्य दिया है, चांदी पर 26.40 डॉलर प्रति ओंस का लक्ष्य दिया गया है।

व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

ये भी पढ़ें 👉चना के रेट में 100 से 250 रुपए की बंपर तेजी जानें आज का चना मंडी भाव 23 अप्रैल 2024 की लेटेस्ट रिपोर्ट

ये भी पढ़ें 👉Top New Holland Tractor: सबसे ज्यादा भारत में बिकने वाले ये है टॉप 3 ट्रेक्टर, जानें कीमत एवम् खासियत

Leave a Comment