Fertilizer Subsidy 2024 : हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में उर्वरकों के रेट पर नई सब्सिडी की नई दरें तय की गई है, जिसमें खरीफ सीजन 2024 हेतु खाद खरीद पर पोषण आधारित सब्सिडी किस प्रकार दी जाएगी, इसके बारे में विस्तृत जानकारी जानें अब नई खाद के रेट किस प्रकार से रहेगें…
New Fertilizer Subsidy scheme 2024
आगामी सीज़न 2024 , खरीफ सत्र हेतू सरकार पोटाश एवम् फॉस्फोरस उर्वरकों हेतू पोषण तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) की नई दरें हाल ही में गुरुवार को तय की गई, जिसमें बजट हाल ही में जारी बजट सत्र 2024 के जारी 24000 करोड रूपये में से ही लोगो को सब्सिडी के रुप में सहायता दी जाएगी।
पीएम श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में हुई, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पोषण आधारित तत्व पर सब्सिडी के बारे में फैसला किया गया है, जिसके अनुसार उर्वरकों को 3 नई श्रेणियों में बांटा गया है, जिसके आधार पर अब सब्सिडी की नई दरें लागू की जाएगी। यानि अब पोषण आधारित सब्सिडी योजना के तहत 3 नई श्रेणियों को भी इसमें शामिल किया।
इस प्रकार मिलेगा सब्सिडी योजना का लाभ
आपको बता दें कि खरीद सीज़न प्रत्येक साल 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक होता है, वही खरीद सत्र 2024 हेतू पोषण आधारित सब्सिडी (Fertilizer subsidy scheme) के बारे में बैठक के बाद नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि इस योजना के तहत 24420 करोड़ राशि सहायता के तौर पर जरूरत पड़ेगी। दुसरी ओर विज्ञप्ति के अनुसार आगामी सत्र में खरीफ सीजन हेतू उचित मात्रा में उर्वरक मुहैया करवाई जाएगी, एवम् उचित दरों पर खाद दी जाएगी।
सरकार द्वारा कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में उर्वरकों की बढ़ती हुई किमतों से, एवम् उत्पादन लागत काफ़ी बढ़ गई है, जिसके कारण नई दरें लागू की जाएगी। वही किसानों को उर्वरक उचित मूल्य पर उपल्ब्ध करवाना सुनिचित किया। हाल ही में सरकार द्वारा एनबीएस के तहत समीक्षा की गई है ।
ये भी पढ़ें 👉
अपनी आवाज: भारत की अधिक दूध देने वाली भेंस की 10 टॉप नस्ले, जानें पहचान, कीमत दूध मात्रा एवम् खासियत
खीरे की टॉप 5 किस्म से किसान साथी जायद सीज़न में उगाकर ले कम लागत बंपर मुनाफा, जानें संपूर्ण जानकारी
अपनी आवाज: किसान साथियों Fertilizer subsidy yojna 2024, के साथ साथ वैबसाइट पर खेती बाड़ी, किसान समाचार, बाजार भाव, उन्नत किस्में, ट्रेक्टर, कार, ऑटो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, खेल, मनोरंजन, व्यापर, बिजनेस, गाय, बकरी पालन, भेंस पालन, समेत अन्य सभी प्रकार की जानकारी आप व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़कर प्राप्त कर सकते है।