Bank Holidays in March 2024 : हाल ही में आरबीआई द्वारा मार्च 2024 की छुट्टी की लिस्ट जारी की गई है, जिसके अनुसार अगले महिने यानी मार्च 2024 को कुल 14 दिनों तक छुट्टियां रहेगी, यह लिस्ट इसलिए जारी की गई है ताकी आम लोग एवम् व्यापारी समय अनुसार अपना कार्य निपटा सके। यदि आपका भी बैंक में कोई कार्य है तो जल्दी से निपटा ले तो चलिए जानते हैं, किस किस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी..
14 दिन रहेगी बैंक की छुट्टी। Bank Holidays in March
Bank Holidays in March 2024 : हाल ही में मार्च महीने में होने वाली बैंक की छुट्टी के बारे में RBI Bank द्वारा holiday की लिस्ट जारी की गई है, जिसमे 14 दिन छुट्टी रहेगी , इसमें रविवार सहित लोकल हॉलीडे भी शामिल है, स्थानीय त्योहार में 1 मार्च को चापचर कुट, 8 मार्च को महाशिवरात्रि एवम् 25 मार्च को होली की छूटी रहेगी।
इसके अलावा मार्च महीने में Bank Holidays in March 2024 आरबीआई के मुताबिक रविवार के अतिरिक्त दूसरे एवम् चौथे शनिवार को तो बंद रहेगें ही, इसके अलावा 1, 8, 22, 25, 26, 27 एवम् 29 मार्च को भी बैंक की छुट्टी घोषित की गई है। आपको बता दें कि इनमे कई स्थानीय छुट्टियां भी शामिल किए गए हैं। वही मार्च माह में 5 रविवार रहेगें और 2 शनिवार को छुट्टी रहेगी।
इस प्रकार रहेगें मार्च महीने में बैंक की छुट्टी । Banking holiday list 2024
1 मार्च वार शुक्रवार, चापचर कुट मिजोरम
3 मार्च वार रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
8 मार्च वार शुक्रवार, महाशिवरात्रि
9 मार्च वार शनिवार, पूरे भारत में महीने का दूसरा शनिवार
10 मार्च वार रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
17 मार्च वार रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत अवकाश
22 मार्च वार शुक्रवार, बिहार दिवस (बिहार)
23 मार्च वार शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार
24 मार्च वार रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
25 मार्च वार सोमवार, होली, धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी
26 मार्च वार मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर, बिहार
27 मार्च वार बुधवार, होली बिहार
29 मार्च वार शुक्रवार, गुड फ्राइडे कुछ राज्य
31 मार्च वार रविवार, पूरे भारत में बैंक अवकाश रहेगा
मार्च महिने में बैकिंग कार्य हालांकि छूटी रहेगी परंतु आनलाइन सेवाएं जैसे फोन पे, गुगल पे, भीम UPI एवम् नेट बैंकिंग के साथ साथ, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट जारी रहेंगी। इसके अतिरिक्त आम लोग एटीएम कार्ड का भी उपयोग आसानी से कर सकेंगे। यानि डिजिटल माध्यम से जुड़े पेमेंट सिस्टम चालू रहेगें
See also 👇
Reetha ki kheti, प्रति एकड़ 10 लाख रुपए तक किसान साथी इस जड़ी बूटी की खेती से ले सकते है लाभ
भारत की अधिक दूध देने वाली भेंस की 10 टॉप नस्ले, जानें पहचान, कीमत दूध मात्रा एवम् खासियत
खीरे की टॉप 5 किस्म से किसान साथी जायद सीज़न में उगाकर ले कम लागत बंपर मुनाफा, जानें संपूर्ण जानकारी
अपनी आवाज निष्कर्ष
:- साथियों Bank Holiday in March 2024 , bank account details, एवम् बैंक खाता खोलने हेतू फॉर्म डाउनलोड समेत सभी प्रकार की जानकारी वेबसाईट पर प्राप्त करवाई जाती है, अतः रोजाना ताजा जानकारी व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़कर प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा खेती बाड़ी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, खेल मनोरंजन व्यापर बिजनेस स्कूल, नई उन्नत किस्में, ट्रेक्टर सब्सिडी, सरकारी योजनाएं, पीएम किसान सम्मान योजना 2024, समेत सभी जानकारी समय समय पर उपलब्ध करवाई जाती है, वही ऑफिशियल वैबसाइट से संबंधित जानकारी/लिंक भी उपलब्ध करवाए जाते है ।
इसके अलावा अन्य सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.apniaawaj.com गूगल पर सर्च करे एवम् सभी जानकारी पा सके, यदि जानकारी अच्छी लगे तो आपने दोस्तो के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूले ताकी अधिकतम लोगों को इसका फायदा मिल सके। ओर ज्यादा लाभ ले सके।