आज मार्केट में वीवो कंपनी द्वारा Vivo T3 Pro 5G को लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, इसकी कीमत भी 20 हजार की रेंज में रखी गई है तो चलिए Vivo T3 Pro 5G price and Vivo specification क्या क्या मिल रहे हैं..
विवो ने टी सीरीज के एक ओर स्मार्टफोन को आज मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें आपको खास फीचर्स जैसे 5500 mAh बैटरी एवं 50 मेगापिक्सल कैमरा एवं स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस किया गया है इसके अलावा भी इस वीवो के स्मार्टफोन में कई अन्य प्रकार के फीचर्स मिल रहे हैं.
Vivo New Smartphone | विवो के इस स्मार्टफोन ‘वीवो T3 प्रो 5G’ में खासियत की बात करें तो इसमें 5500 mAh बैटरी, एमोलेड कवर्ड डिस्प्ले एवं 50 मेगापिक्सल कैमरा जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।
वही इस Vivo T3 Pro 5G में कंपनी ने परफॉर्मेंस हेतु स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस किया है जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम (ios)पर काम करता है। इसके colour की बात करें तो यह फोन 2 colours में उपलब्ध हो रहा है 1. सैंडस्टोन ऑरेंज 2. एमरल्ड ग्रीन । वही इस स्मार्टफोन को 6.67 इंच की AMOLED कर्व्ड के साथ उतारा गया है जो 120 Hz कैपेसिटी पर काम करता है।
Vivo T3 Pro 5G पिक्चर कैमरा
वीवो के इस ‘ वीवो t3 प्रो ‘ स्मार्टफोन में pic brightness 4500 नीट्स एवं 2400×1080 रिजॉल्यूशन के साथ आपको मिलता है, इसके अलावा इस वीवो के फोन में वीडियो एवं फोटोग्राफी हेतु बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल में मिलेगा। इसके साथ साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा (ultra wide camera) भी इस फोन में मिलेगा। सेल्फी हेतु front camera 16 megapixel का रहेगा।
Vivo T3 Pro 5G बैटरी, प्रोसेसर एवं चार्जिंग कैपेसिटी
वीवो के इस ते प्रो फोन में स्मूथनेस हेतु लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 का चिपसेट उपलब्ध करवाया जा रहा है इसके अलावा यह एंड्रॉयड 14 पर भी काम करेगा। इस स्मार्टफोन में आपको 5100 mAh बैटरी मिलेगी एवं फास्ट चार्जिंग सिस्टम के लिए 80w का चार्जर मिलेगा।
What is Vivo T3 Pro 5G price । वीवो T3 प्रो की कीमत क्या है?
विवो के इस शानदार फोन को 2 स्टोरेज space के रूप में उपलब्ध करवाया गया है। इसे आप 3 सितंबर से दोपहर 12 बजे से वीवो की आधिकारिक वेबसाइट या फिर ई कॉमर्स वेबसाइट पर विजिट करते हुए खरीद सकते हैं. इसकी कीमत नीचे दी जा रही है..
1. 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज (internal storage) जिसकी बैंस प्राइस 21999 रूपए रखी गई है
2. 8GB रैम+256GB इंटरनल स्टोरेज (internal storage) जिसकी बैश प्राइस 23999 रुपए रखी गई है,
व्हाट्सअप ग्रुप 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 गरीबों के लिए मार्केट में बेहद ही सस्ती कीमत में ये धांसू onePlus का 5G स्मार्टफोन 8GB रैम एवं 108 पिक्सेल कैमरा
ये भी पढ़ें 👉 धांसू एवं स्टाइलिश लुक में activa को टक्कर देने आ गई नई TVS Jupiter 110 की शानदार लुक,जाने फीचर्स और कीमत
अपनी आवाज:- में आपका दोस्त श्री राकेश कसवां ww.apniaawaj.com वेबसाइट का संस्थापक आपका हार्दिक स्वागत करता हूं, साथियों वेबसाइट पर नए नए 📲, गाड़ी, कार, बाइक, स्कूटर के अलावा अन्य प्रकार की सरकारी योजनाएं ऑटो साइंस न्यूज़ टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी गहरे research के साथ आप तक पहुंचाई जाती है आप हमसे हमारे अपने 👉व्हाट्सअप चैनल से जुड़कर जानकारी हासिल कर सकते है