WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ये है हाइब्रिड धान की किस्में 2024, जो देगी बंपर पैदावार जाने खाद बीज समेत सभी जानकारी। Top Dhan variety 2024

Top Paddy variety in India| इस समय अनेक प्रकार की हाइब्रिड धान की किस्में 2024 देश में उपलबध है जो अच्छे उत्पादन हेतु मानी जाती है, जिसके बारे में हम आज के लेख में सबसे अधिक उत्पादन देने वाली धान की हाइब्रिड किस्म के बारे में जानेंगे तो चलिए जानते हैं विस्तार से इस समय ध्यान की कौन सी किस्म उगाई एवं अधिकतम उत्पादन ले।

 

प्राचीन काल से ही भारत में धान की खेती की जाती रही है अधिक उत्पादन लेने के लिए किसान भाइयों को अनेक प्रकार की जानकारी होना जरूरी है जैसे समय पर दवा उचित मात्रा में खाद की मात्रा एवं सिंचाई के अलावा उच्च क्वालिटी के धान के बीच आदि ताकि किसान भाई अधिकतम धान की पैदावार देश के एवं अच्छा मुनाफा कमा सके। इस समय हाइब्रिड धान का बीज यानी उच्च क्वालिटी के साथ देश भर में मिल जाता है जिसे अच्छी पैदावार मिलती है तो चलिए जानते हैं टॉप धान की वैरायटी जो अधिकतम उत्पादन दे सकती है।

 

हाइब्रिड धान की किस्में 2024 । Top paddy variety in India

Dhan ki top variety| किसान साथियों दाने के अनुसार धान की दो प्रकार की हाइब्रिड किसने इस समय उपलब्ध है जैसे-
1. महीन धान की टॉप हाइब्रिड किस्म
2. मोटे धान की टॉप हाइब्रिड किस्म।

 

(1) महीन धान की टॉप हाइब्रिड किसने.

Top Hybrid Variety of Fine Paddy | किसान भाइयों महीन धान की टॉप हाइब्रिड किस्म की बात करें तो इसके दाने काफी छोटे यानी महीन होते हैं एवं कम समय में यह वैरायटी पकड़ तैयार हो जाती है एवं अच्छा उत्पादन देने के लिए भी जानी जाती है जो किसान इस समय सबसे अधिक पसंद करते हैं वह महीन धान की किस्म है जिसके बारे में आज के लेख में विस्तार से जानेंगे तो चलिए जानते हैं महिंदन की किस्म कौन-कौन सी है।

 

(I) ताज हाइब्रिड धान की किस्म| taj dhan ki variety

Taj Dhan Ki Variety धन की यह किम शक्ति ब्रांड सीट्स कंपनी का एक महीन हाइब्रिड बासमती धान की किस्म है जिसके दाने वह वाली शरबती धान की भांति लंबा होता है एवं पकाने में यह 100 से 110 दिन का समय लेता है। तक धान की यह किम शरबती धान से 7 से 10 दिन पहले पकड़ तैयार हो जाती है वहीं दाना एवं लंबा होने के चलते बाजार में यह शरबती धान की बजाय बाजार में अच्छी कीमत मिल जाती है एवं शरबती धान से यह अधिक पैदावार भी देने के लिए जानी जाती है।

 

(II) धान की किस्म महीन संशोधित धान MPR 606

Paddy variety MPR धान की यह महीन वैरायटी महिंद्रा सीट्स कंपनी द्वारा तैयार की गई है जो पकने में तकरीबन 105 से 110 दिन का समय लेती है इसके पौधे की लंबाई की बात करें तो यह 105 से 110 सेंटीमीटर तक रहती है इसके अलावा इसका तना काफी मजबूत होता है जिसके कारण यह गिरती नहीं है यह किस्म अगेती किस्म होने के चलते हल्दिया रोग की समस्या कम रहती है, एवं यह किस्म सूखे के प्रति सहनशील किस्म मानी जाती है।

 

इसकी बालियां में 11 से 12 इंच लंबी एवं उच्च दर होती है एवं दाने छोटे और मजबूत रहते हैं। संशोधित धान की यह वैरायटी उत्पादन के लिए यहां से 25 से 26 किलोमीटर प्रति एकड़ देने की क्षमता रखती है इसके चावल खाने में स्वादिष्ट एवं महीन संशोधित होने के चलते बाजार में अच्छा रेट भी मिल जाता है वही बात करें इसकी नर्सरी की तो एक एकड़ धान की रोपाई के लिए किस साथी 9 से 10 किलोग्राम बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

(III) महीन धान की किस्म खुशी -27

हाइब्रिड धान की किस्में 2024 की बात करें तो खुशी-27 नाथ सीड्स कम्पनी की महीन संशोधित धान की किस्म हैं जो पकने में तकरीबन 120 दिन का समय लेती है एवं पौधे की लंबाई की बात करें तो 105 सेंटीमीटर तक होता है

 

(IV) हाइब्रिड धान की किस्म BH-21

धान की यह किस्म एक मध्यम ऊंचाई एवं मजबूत होने के कारण गिरती नहीं एवं पौधे में फुटाव भी अधिक होते हैं एवं बालियान भी लंबी और गुच्छेदार होती है जिसके कारण गिरती नहीं एवं पौधे में कलले फुटाव भी अधिक होते हैं एवं बालिया भी लंबी और गुच्छेदार होती है, इसके चावल महीन एवं खाने में स्वादिष्ट होते हैं बाजार में भी इसके अच्छे कीमतें मिल जाती है यह किम प्रति एकड़ 25 से 26 कुंतल उत्पादन देने की क्षमता रखती है। यह किम 110 से 115 दिनों में पकड़ तैयार हो जाती है।

टेलीग्राम ग्रुप 👉 ज्वाइन करें 

ये भी पढ़ें 👉 Today Gold Rate 29 May सोने चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, जा पहुंचे ऑल टाइम हाई, जाने अपने शहर का रेट

Leave a Comment