Driving License बनाने हेतू 1 जुन से पुराने नियम में बदलाव होने वाला है, इससे पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु RTO द्वारा लाईसेंस बनाने से पहले टेस्ट लिया जाता था. परंतु 1 जुन से यह नियम बदल जायेगा, यानी अब लाईसेंस बनाना आसान हो जाएगा, तो आखिर यह लाईसेंस कैसे बनेगा चलिए जानते हैं|
भारत ही नहीं दुनिया भर में बेहद ही जरूरी कागजात में ड्राइविंग लाइसेंस का स्थान है, जिसके बनाने हेतु 1 जुन से नए नियम लागू हो जायेंगे, यह नए नियम अब लाईसेंस बनाने वाले लोगो हेतु आसान हो जायेगा, इसको लेकर अभी कई प्रकार के असमंजस स्थिति है कि आख़िर यह जरूरी कागजात सरकारी संस्थान बनाएगी या फिर प्राईवेट लिमिटेड संस्थान द्वारा बनाया जायेगा। यदि नियम के अनुसार यह डॉक्यूमेंट नही बनाया गया तो भारी जुर्माना भी लग सकता है। तो ऐसे में चलिए संपूर्ण जानकारी आपको देते चलते हैं।
New Driving License Rules 2024 की जो हम बात कर रहे हैं जिसको सरकार 1 जून से लागू करने वाली है, जिसके तहत ड्राइविंग टेस्ट लेने हेतु अब RTO की जरूरत नही रहेगी। यानी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की राह आसान हो जायेगा। किसी भी समय आरटीओ के पास जाने की कोई जरूरत नहीं रहेगी।
इस प्रकार बनेगा निजी संस्थानों में ड्राइविंग लाइसेंस
Driving licence new rules 2024 के अनुसार 1 जुन से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष निजी संस्थानों या फिर ड्राइविंग स्कूल में भी ड्राइविंग टेस्ट आप दे सकते हैं, यानी यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के इच्छुक हैं तो आरटीओ से किसी प्रकार की अब टेस्ट हेतु घबराने की जरूरत नहीं है। परंतु इसका मतलब ये नहीं कि RTO से काम नहीं होगा, अभी भी आपको आरटीओ से काम तो जरुर होगा।
यानी पहले जैसे होगा बस ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आपके पास एक अलग विकल्प होगा, यानी अब Light Motor Vehicles (LMV) के लिए आपको 4 हफ्ते के अंदर 29 घंटे की ट्रेनिंग लेना होगी, इसमें 8 घंटे का किताबी ज्ञान (theory work ) एवम 21 घंटे का प्रेक्टिकल (practical ) होना जरूरी होगा, वही Heavy Motor Vehicles (HMV) के लिए 6 हफ्ते के अंदर 38 घंटे की ट्रेनिंग जरूरी होगी, 31 घंटे का प्रेक्टिकल और 8 घंटे का कागज पत्र का ज्ञान जरुरी होगा।
Driving licence के लिए ये होगी फीस
लर्निंग लाइसेंस हेतु फीस की बात करें तो यह 150 रुपए रखी गई है एवम 50 रुपए टेस्ट हेतु देने होंगे । वही फाइनल टेस्ट हेतु आपको 300 रुपए फीस देनी पड़ेगी, यानी पास नहीं होते हैं तो यही फीस फिर से देनी होगी, इसके बाद 200 रुपए फीस कार्ड हेतु देनी होगी। लाईसेंस रिन्यू हेतु 200 रुपए देनी पड़ेगी। एक बार ड्राईविंग लाईसेंस के बाद 20 साल तक वैलिड होता है, वही यदि आपकी उम्र 40 साल है तो इसकी वैलिडिटी 10 साल की रहती है। इसके बाद आगे 5- 5 साल तक रिन्यू किया जाता है।
टेलीग्राम ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़े 👉 New Maruti Celerio Car, गरीबों के लिए बनी वरदान, 26km की बेहतरीन माइलेज