आज शेयर बाजार (Share market news ) में भारी उछाल देखने को मिला, सेंसेक्स आज 84,695 अंक के स्तर पर अपने ऐतिहासिक आंकड़े को छूकर बंद हुआ, दूसरी और BSE sensex भी आज 1,359.52 अंक की भारी बढ़त के साथ 84,544.31 अंक के स्तर को छुआ जो की ऐतिहासिक आंकड़ा है।
Nse के 50 शेयर वाला index , निफ्टी भी 375.15 अंक की तेजी के साथ 25,790.95 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 20 सितम्बर को आज शेयर बाजार में निफ्टी अपने ऐतिहासिक आंकड़े 25,849 को छुआ। वही सेंसेक्स पहली बार अपने उच्चतम स्तर 84,695 के आंकड़े पर पहुंच गया।
Share market news : लगातर बढ़ते शेयर बाजार के प्रमुख 5 कारण बताए जा रहे हैं जो इस प्रकार है..
A. ग्लोबल मार्केट में लगातार वृद्धि के कारण
Share market news हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 50 बेसिस पॉइंट्स की ब्याज दरों में कटौती की गई, जिसके कारण ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली है, इसके आगे भी फेडरल बैंक ने कटौती के संकेत दिए हैं जिसके कारण निवेशक लगातार निवेश में रुचि ले रहे हैं, डाउ जॉन्स इंडेक्स एवम् S&p 500 ने भी अपना रिकॉर्ड स्तर छू लिया, वही एशियाई बाजारों में भी रौनक बनी हुई है, जापान का निक्केई-225 इंडेक्स का कोर कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ( consumer price index) 2.8 प्रतिशत तक बढ़ा है, वही जापान के सेंट्रल बैंक द्वारा आगामी बैठक में 0.25 प्रतिशत तक ब्याज दर रखने की संभावना है।
B. भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कर सकता है कटौती
फेडरल रिजर्व बैंक की भांति आरबीआई द्वारा भी ब्याज दरें कम कर सकता है क्योंकि आरबीआई पर लगातार दबाव बन रहा है। जानकारों के अनुसार आरबीआई द्वारा दिसंबर की बैठक में ब्याज दरों में कमी की जा सकती है। इसके बारे में हाल ही में रवि सिंह ( रेलिगेयर ब्रोकिंग) ने कहा कि भारत जैसी उभरती मार्केट को मॉनिटरी नीति में ढील का मोका देती है। हालांकि आरबीआई द्वारा अपनी घरेलू इकोनॉमी पर ज्यादा ध्यान रहेगा। Share market news
C. लगातर हुई बैंकिंग शेयर की अधिक खरीददारी
बीते 7 दिनों से लगातार निफ्टी बैंकिंग इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज दिन में इसका इंडेक्स अपने उच्चतम स्तर 53357 पर पहुंच गया। आज कोटक महिन्द्रा, ICICI एवम् HDFC bank के शेयर बाजारों में 1 से 2 फीसदी की बढ़त रही। इस महिने में ओवरऑल 4 प्रतिशत की बढ़त रही।
D. मिडकैप एवम् स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी
बीते 3 दिनों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार कमज़ोर रहे, परंतु आज दोबारा वापसी करते हुए बढ़त देखने को मिली, शेयर बाजार में आज BSE मिडकैप एवम् स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर कारोबार कर रहे थे।
E. भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी
लगातार फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के कारण ग्लोबल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ेगी , दूसरी ओर भारतीय बाजारों में लगातार विदेशी निवेशकों की रुचि बढ़ी है, जिसके कारण शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। जितेंद्र गोहिल कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट का कहना है कि कमज़ोर अमेरिकी डॉलर एवम् अमेरिका में ब्याज दरों का कम करना बढ़ती भारतीय मार्केट के लिए अच्छी खबर है। उनका कहना है कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती से इक्विटी वैल्यूएशन को सपोर्ट मिलना चाहिए ।
वाट्सएप चेनल 👉 क्लिक करें
Disclamair:- अपनी आवाज पर अनेक प्रकार के निवेशकों की सलाह, एक्सपर्ट्स एवम् ब्रोकर्स के विचार आपके साथ सांझा किए जाते हैं, वैबसाइट अपनी ओर से शेयर मार्केट में निवेश या अन्य सलाह नहीं देती। निवेश करने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही करे। Share market news