WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

AI फीचर्स के साथ अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy S24 FE किया लॉन्च, जाने पूरी डिटेल

Samsung: नए एडिशन के साथ सैमसंग कंपनी के द्वारा अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S24 FE लॉन्च कर चुकी है। स्मार्टफोन में AI फीचर्स के साथ ट्रांसलेशन टू टेक्स्ट जेनरेशन जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है। इस समय यह स्मार्टफोन उस में उपलब्ध हो चुका है।

 

Samsumg Galaxy S24 FE launched date in India

AI फीचर्स फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन इस समय उस मार्केट में लॉन्च हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स व अन्य स्रोत के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 3 अक्टूबर तक भारत में लांच होने की संभावना है। नए एडिशन डिवाइस वाला यह स्मार्टफोन पांच कलर्स में खरीद सकते हैं।

 

 

Samsumg Galaxy S24 FE Specifications and Features

सैमसंग के स्मार्टफोन अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए बेहद पसंद किए जाते हैं बता दे की ट्रिपल कैमरा सेटअप की टेलिफोटो लेंस 3X ऑप्टिक जूम के साथ मिलेगा। स्मार्टफोंस के अन्य फीचर्स इस प्रकार से हैं।

 

                                    Samsumg Galaxy S24 FE 

Processor Exynos 2400E
Battry  4700MAH, 25W Wired and 15w wirless charger
ROM 128, 256 GB
Display 6.7 FHD ( SUPER AMOLED)
Camera MAIN CAMERA 50 MP, 12MP, 8MP & FRONT 10MP
Price 128 GB :- 649.99$

256GB :-  709.99$

Other Features USB Type-C 3.2,GPS,Wi-Fi

 

Camera : Samsumg Galaxy S24 FE मैं ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमें आपको प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और टेलिफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम 8 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप किया गया है। इसके अलावा सेल्फी वह वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। स्मार्टफोन मैं बेहतर फोटोग्राफी व को लाइट के लिए प्रोविजल इंजन ( Provisual Engine) मिलता है।

Battery Setup: AI फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन जिसमें नोट एसिस्ट व सर्कल टू सर्च जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4700MAH की बैटरी दी गई है और इसके साथ 15 वाट का वायरलेस चार्ज में 25 वाट का वार्ड चार्जर मिलता है।

Processor : Samsung के स्मार्टफोन में कंपनी के अनुसार 7 साल तक सिक्योरिटी वा अपडेट लगातार मिलते रहेंगे। स्मार्टफोन में आपको Exynos 2400E का प्रोसीसेर जो कि गेमिंग व लेग फ्री परफॉर्मेंस देता हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के आधार पर कार्य करता है।

ROM And RAM : सैमसंग के द्वारा गैलेक्सी s23 FE स्मार्टफोन को लांच किया गया है। उसके सक्सेस के तौर पर ही स्मार्टफोन में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करके बाजार में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 128 जीबी स्टोरेज व 256 जीबी में उपलब्ध हैं।

 

Display : Samsumg Galaxy S24 FE मैं डिस्प्ले 6.7 फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। जो की 120 हेच रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले सुपर अमोलेड डिस्प्ले है और इस स्मार्टफोन एचडीआर में भी ऑप्टिमाइज कलर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 Today Gold rate:- सोने में बढ़त के साथ 75406 रूपए, चांदी 90 हजार पार जानें 22 कैरेट,24 कैरेट गोल्ड प्राइस

Samsumg Galaxy S24 FE Price

जैसा कि हमने बताया यह स्मार्टफोन इस समय उस बाजार में उपलब्ध हो चुका है। 128 जीबी वेरिएंट के साथ इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 649$ यानी भारतीय रूपये में ₹54300 और 256 जीबी स्टोरेज स्मार्टफोन की कीमत 709.99 डॉलर यानी ₹59260 रखी गई है।

 

व्हाट्सएप ग्रुप 👇👉 ज्वॉइन करें

ये भी पढ़ें 👉 गरीब लोगों के लिए अमेज़न सेल पर चल रहा गजब का डील, Realme Narzo N61 स्मार्टफोन को 5000 MAH की बैटरी के साथ खरीदें ₹6,000 से भी कम

नोट:- ऊपर दी गई तमाम जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया के आधार पर दी गई हैं । स्मार्टफोन को खरीदारी करने से पहले एक बार कीमत का पता कर ले। क्योंकि समय-समय पर स्मार्टफोन कंपनियों पर नए-नए ऑफर्स भी आते रहते हैं।

Leave a Comment