WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

RR vs pbks Live score IPL 2024 : राजस्थान ने जीता टॉस, बगैर धवन रबाडा उतारी टीम , राजस्थान का पहला विकेट जल्दी गिरा

RR vs pbks Live score IPL 2024 : आईपीएल के सत्र में सीजन में आज पंजाब एवं राजस्थान के बीच मैच खेला जा रहा है जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जीते हुए बल्लेबाजी करने का फैसला किया है वहीं पंजाब की ओर से बगैर रबाडा एवं धवन के मैच खेल रही है आईपीएल 2024 के सीजन का यह 65 व मुकाबला है वही दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसा पारा क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है आपको बता दे कि यह मैच इस मैदान पर पहला मुकाबला होगा।

RR vs pbks Live score IPL 2024

इस सीजन के आईपीएल में यह राजस्थान एवं पंजाब के बीच दूसरा मुकाबला है वही राजस्थान पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है वही राजस्थान आईपीएल 2024 में मुकाबला से बाहर हो चुकी है, राजस्थान अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है जिसके 12 माचो में 16 अंक है एवं दो मुकाबले अभी भी बाकी है वहीं पंजाब के 12 माचो में आठ अंक है एवं वह सबसे नीचे 10 में स्थान पर बनी हुई है, आज संजू सैमसंग ने मुकाबले में टॉस जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

खेल के 2.2 ओवर में राजस्थान ने 21 रन पर 1 विकेट खोकर खेल रही है, वही आज ओपनर के रुप में पहला विकेट जयसवाल के रुप में गिरा जिन्होंने 4 रन की छोटी पारी खेली, वही संजू सैमसंग 4 बोल पर 6 रन एवम् टॉम कोहलर-कैडमोर 6 बोल में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Today IPL playing 11 RR vs pbks 15 May Live

आज के पंजाब की प्लेइंग इलेवन ( punjab kings 11 players)

1. प्रभसिमरन सिंह
2.जॉनी बेयरस्टो
3.राइली रूसो
4.शशांक सिंह
5.जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
6. सैम करन (कप्तान)
7. हरप्रीत बराड़
8.हर्षल पटेल
9.नाथन एलिस
10. राहुल चाहर
11 अर्शदीप सिंह

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन

1.यशस्वी जयसवाल
2.टॉम कोहलर-कैडमोर
3. संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान)
4.रियान पराग
5.ध्रुव जुरेल
6.रोवमन पॉवेल
7.रविचंद्रन अश्विन
8. ट्रेंट बोल्ट
9.संदीप शर्मा
10.आवेश खान
11. युजवेंद्र चहल

Leave a Comment