WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

रेलवे कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, अब बोनस के रूप में इतनी अधिक मिलेगी सेलरी जानें किनको कितना लाभ

Railway employees bonus in 7th pay commission:- रेलवे कर्मचारियों को दीवाली पर बड़ा तोहफा मिलने वाला है, क्योंकि देश के रेलवे कर्मचारियों के खाते में बोनस का पैसा आ सकता है।

 

Bonus on Diwali festival: दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों के खाते में बढ़ा हुआ बोनस का पैसा आ सकता है इसके बारे में एक रेलवे के कर्मचारियों के ग्रुप में दिल्ली में रेलवे मंत्री वैष्णव के साथ मुलाकात की जिसमें छठे वेतन आयोग की बजाय सातवें वेतन आयोग के अनुसार कैलकुलेशन के आधार पर बोनस देने की बात कही है। हाल ही में भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ के महासचिव श्री सर्वजीत सिंह ने रेलवे को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस समय रेलवे कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के अनुसार 7 हज़ार न्यूनतम वेतनमान के अनुसार ही वेतन मिल रहा है, इसकी बजाय उन्हें 7वे वेतन मान (7th pay commission) के अनुसार निर्धारित करे।

Railway employees bonus : वर्तमान में 78 दिनों के बराबर मिलना चाहिए है बोनस

इस समय रेलवे कर्मचारियों को न्यूनतम 7 हजार रुपए महिने की सेलरी के अनुसार कुल 17951 रूपए बोनस दिया जाता है, वही रेलवे कर्मचारियों के महासंघ ने मांग की है कि उन्हें 78 दिनों के बराबर बोनस का प्रावधान किया जाय, एवम् कुल बोनस के रूप में 46159 रूपए मिलना चाहिए, जबकि सरकार इस समय 17951 रूपए दे रहि है जो 6th pay commission के अनुसार निर्धारित किया गया है, इसकी बजाय उन्हें 7वे वेतनमान के अनुसार आगामी बोनस दिया जाय। कम बोनस की वजह से रेलवे कर्मचारियों में चिंता बढ़ रही है। आपको बता दें कि रेलवे कर्मचारियों के न्यूनतम वेतनमान 18 हज़ार रुपए है।

बढ़े बोनस से इतने रुपए का होगा फायदा

रेलवे कर्मचारियों के महासंघ सचिव के अनुसार इस समय यदि कर्मचारी के न्यूनतम वेतनमान 18 हज़ार रुपए माने तो 78 दिन का बोनस 46159 रूपए बनेगा, यदि सरकार इस मांग को मान लेती है तो (46159-17952) उन्हें कुल 28208 रूपए का फायदा वेतनमान के रूप में बोनस Railway employees bonus अधिक मिलेगा। दीवाली से पहले सरकार से मांग की गई है कि वह सभी रेलवे कर्मचारियों को 7th pay commission के अनुसार बोनस दे। ताकि कर्मचारी खुशी से दीवाली मना सके।

व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें

ये भी पढ़ें 👉Sariya Rate Today | आज मार्केट में सरिया की कीमतें हुई तेज, देखें 6 MM से 12 MM सरिया का आज का भाव

ये भी पढ़ें 👉खुशखबरी, यह राज्य सरकार देगी धान एमएसपी के अतिरिक्त 100 रूपए का बोनस

Conclusion:- साथियों www.apniaawaj.com वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई कर्मचारी से जुड़ी खबरें, मार्किट रेट, खेती बाड़ी कृषि जगत तकनीक साइंस न्यूज़ टेक्नोलॉजी खेल मनोरंजन व्यापर बिजनेस खेती किसानी सरकारी योजनाएं ऑटो साइंस न्यूज़ कार बाइक स्कूटर मोबाइल आदि समय समय पर अपडेट किए जाते हैं अतः आप हमसे अनेक सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े एवम् जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment