मूंग की टॉप किस्म कोन सी है: इस समय मुंग की बुवाई का समय आ गया है, एवम् किसान मूंग की बुवाई को लेकर खेत में तैयारी करने की सोच रहे हैं, ऐसे में मूंग की अधिक उत्पादन देने वाली किस्मों के बारे में हम आपको बताएंगे जिससे किसान साथी गर्मियो में बोकर अच्छी फसल ले सकते है…
मूंग की टॉप किस्म।
Moong Seed SVM-88 : किसान साथियों इस समय देश के हर घर में मूंग की दाल बनाई जाती है, यानी प्रत्येक रसोई में मूंग का दाल के रुप में उपभोग किया जाता है, वही भारत के दक्षिणी पश्चिमी राज्यों में भी मुंग की खेती की जाती है, ऐसे में जल्द ही मूंग की बुवाई का समय नजदीक आ रहा है, इसलिए किसानों के मन में मूंग की टॉप किस्म के बारे में बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, की कोन सी किस्म की गर्मी के मौसम में बुवाई करें ताकी अधिक पैदावार दे सके।
खाद बीज पानी सहित किस खरपतवार का इसमें इस्तेमाल उपयुक्त रहेगा तो आज के इस आर्टिकल में हम मूंग की टॉप किस्म Moong Seed SVM-88 के बारे में जानेंगे जिससे 10 से 12 क्विंटल तक उत्पादन आसानी से प्रति एकड़ गर्मी के मौसम में ले सकते है तो आईए जानते हैं मूंग की उन्नत किस्म के बारे में….
मूंग की खेती की जानकारी.
देशभर में इस समय मुंग की अलग अलग किस्में बोई जा रही है, जिसमे अनेक कंपनिया शामिल हैं हाल ही में शक्ति वर्धक सीड्स जो अनेक मूंग की टॉप किस्म विकसित कर रहि है, हाल ही में शक्ति वर्धक सीड्स द्वारा मूंग की गर्मियों में बोई जानें वाली किस्म Moong Seed SVM-88 को विकसित किया है, जो अच्छा उत्पादन देने के लिए जानी जाती है, इस किस्म में बीज की मात्रा कितनी डालें, पानी एवम् कितनी खाद का इस्तेमाल करें जानते हैं एवम् किन क्षेत्रों में मूंग की बुवाई की जा सकती है, विस्तार से एक एक करके ताकी बेहतर उत्पादन ले सके।
मूंग की बुवाई का सही समय क्या है?
हालांकि मूंग की खेती सालभर में 2 बार की जाती है, वैसे तो यह प्रमुख रूप से खरीफ की फसल है, जिसकी बुवाई का समय यानि जून का प्रथम सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह में किया जाता है, जिसकी बुवाई से अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है, हालांकि भारत के अनेक स्थानों पर गर्मियों में भी मूंग की खेती की जाती है, जिसकी बुवाई का समय फरवरी के अंतिम सप्ताह से लेकर 15 मार्च तक ग्रीष्मकालीन मूंग की बुवाई की जाती है। किसानों को सलाह दी जाती है कि मूंग की अगेती बुवाई करें वरना पछेटी बुवाई से फलियां कम बनेंगी।
मूंग की टॉप किस्म की बुवाई वाला क्षेत्र? Moong Seed SVM-88
मूंग की टॉप किस्म अनेक प्रकार की है एवम् इस समय भारत के अनेक राज्यों में बुवाई की जा रही है, परंतु उत्पादन के लिहाज से मुंग की खेती प्रमुख रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा का पश्चिमी क्षेत्र, उतर प्रदेश,पंजाब, तमिलनाडू आंध्र प्रदेश एवम् बिहार का कुछ क्षेत्र आदि में काफी भूमि पर आसानी से किया जा सकता है।
मूंग की टॉप किस्म Moong Seed SVM-88 का पकने का समय
गर्मियों में बोई जाने वाली मूंग की टॉप किस्म Moong Seed SVM-88 को पकने में 60 से 70 दिन का समय लगता है, इसको मार्च में बोया जाता है, हालांकि अधिक गर्मी पड़ने पर यह किस्म और भी 10 दिन कम यानि 55 से 60 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इसके बाद इसकी कटाई गुड़ाई शुरु की जाती है।
मूंग की टॉप किस्म Moong Seed SVM-88 का उत्पादन कीतना देती है।
मूंग की टॉप किस्म शक्ति वर्धक सीड्स द्वारा तैयार Moong Seed SVM-88 वैसे तो प्रति क्विंटल के हिसाब से 8 से 10 क्विंटल तक औसतन पैदावार देती है परंतु यदि इसमें अच्छी खाद बीज एवं खरपतवार नाशक दावों का इस्तेमाल किया जाए तो यह 2 से 3 क्विंटल और बढ़ जाती है और 10 से 12 क्विंटल तक इसकी पैदावार ली जा सकती है ।
मूंग की किस्म में बीज की मात्रा
प्रमुख रूप से यह मूंग की किस्म ग्रीष्मकालीन है एवम् गर्मियों में बीज की मात्रा कुछ अधिक डालनी चाहिए, कृषि विभाग द्वारा इसकी मात्रा प्रति एकड़ के हिसाब से 8 से 10 किलोग्राम बताई जा रही है, हालांकि अच्छी बर्षा एवम् पानी वाले क्षेत्रों में बीज की मात्रा 6 से 8 किलोग्राम प्रति एकड़ भी उपयुक्त मानी जाती है।
मूंग की फसल में खाद की मात्रा.
सही समय मूंग की बुवाई से पहले किसान साथी अच्छे से खेत की जुताई जरूर करें, इसके बाद उसमें 2 से 3 साल में एक बार 5 से 12 टन तक गली हुई गोबर की खाद का इस्तमाल करें, इसके अलावा बीज को किसान साथी इसमें 600 ग्राम रोइजोबियम कल्चर का छिड़काव, एक लीटर पानी में 200 से 300 ग्राम गर्म गुड़ में मिलाकर उसको ठंडा होने पर बीज का उपचार जरुर करें।
सभी प्रकार की जानकारी के लिए रोजाना पाए व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां दबाए
Q. मूंग का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कोन सा है?
Ans. मूंग की खेती में सबसे बड़ा उत्पादक राज्य इस समय राजस्थान का स्थान आता है इसके बाद क्रमश महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार आदि का स्थान आता है।
Q.मूंग बोने का सही समय क्या है ?
मूंग की खेती खरीफ की प्रमुख फसल है जिसकी बुवाई जून के अंतिम सप्ताह में की जाती है, वही ग्रीष्मकालीन मूंग की बुवाई 15 मार्च से की जाती है।