Maruti Swift Car New Look : भारतीय मार्केट में सबसे कार बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki के पास काफी लोकप्रिय Maruti Swift Car है। यह लोगो को काफ़ी अधिक पसंद आ रही। इस लेख में जानेंगे Maruti Suzuki Swift Car Price। स्विफ्ट कार में आपको बेहद अच्छे फीचर मिलते हैं। जिसके कारण यह काफी अधिक लोकप्रिय कार बनी हुई है। भारतीय मार्केट में स्विफ्ट कार की काफी अधिक डिमांड है।
Maruti Swift Car Price :
भारतीय बाजार में अपनी शाखाएं मजूबत करने वाली मारुति सुजुकी कंपनी ने काफी जबरदस्त लुक में Swift Car को लॉन्च किया है। इसके साथ साथ इसमें दिए गए फीचर्स और कार की माइलेज भी लोगों का ध्यान काफी अधिक आकर्षित कर रही है। वर्तमान में अगर आप Wagon R व celerio की तुलना के मुताबिक मारुति की स्विफ्ट कार को फाइनेंस करना चाहते हैं तो यह विकल्प आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार कितने वैरिएंट में आती है
यह बेहद आकर्षक कार कंपनी के द्वारा मार्केट में पेश की गई है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार 11 वैरिएंट में 4 ट्रिम स्त्रो में पेश की गई है। यह LXI और Vxi, Zxi+ तथा Zxi में शैल की जाती है। गाड़ी खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को इसके काफी विकल्प मिल जाते हैं। वह अपनी पसंद के अनुसार अपने कलर की कार चुन सकते हैं।
Maruti Swift Car Price क्या है।
मारुति सुजुकी कंपनी के द्वारा मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर को कई वेरियंट में पेश किया गया है। यह ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार का प्राइस (रेट) शुरवाती कीमत 6.24 लाख़ रुपए से शुरू हो जाती है। वह इसे वेरिएंट के मुताबिक 9.28 लाख़ रुपए तक कंपनी के द्वारा एक्स शोरूम प्राइस में बेचा जाता है।
Maruti Swift Car फीचर्स दिखाएं
मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार बेहद अच्छे कलर में आती है। सुजुकी स्विफ्ट कार में 1197cc का पैट्रोल का इंजन है। यह 88.5 bhp अधिकतम तथा 113Nm ट्रेक उत्पन करता है। मारुति स्विफ्ट 5 सीटर कार है। मारुति स्विफ्ट की माइलेज कितनी है। इस बारे में बात करें तो इसकी माइलेज काफी अच्छी है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार की माइलेज 22.56kmpl हैं।
इस बारे में जानेंगे की कार पर लोन कैसे मिलता है। कार पर लिए गए लोन की ब्याज दर कितनी लागू होती है। कार पर लोन लेने से ब्याज कितना लगता है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार की डाउन पेमेंट कितनी है। मासिक किस्त कितने रुपए की होगी।
Maruti Swift Lxi Car Loan and EMI
मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार पर लोन कितना होगा। ईएमआई कितनी बनेगी। Swift Lxi Price की बात करें तो इसका सबसे सस्ता वैरिएंट ऑन रोड 7.4 लाख़ रुपए से शुरू होता है। अगर आप इसे 1 लाख़ रुपए की डाउन पेमेंट से खरीदेंगे तो 6.04 लाख़ रुपए का लोन किया जाएगा। इसी अनुसार अगर ग्राहक 5 साल के लिए यह लोन करवाता है तो 9% की ब्याज दर के अनुसार महीने की ईएमआई 12338 रुपए की होगी। हर रुपए इतने रुपए की किस्त पेय करनी होगी।
Maruti Swift Vxi पर लोन और EMI कितनी होगी
यह मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार का Vxi दूसरा सस्ता मॉडल है। इसकी ऑन रोड कीमत 8.4 लाख़ रुपए के लगभग है। अगर ग्राहक 1 लाख़ रुपए का डाउन पेमेंट करता है तो 7.4 लाख़ रुपए का लोन करा जाएगा। उरोक्त जानकारी के मुताबिक अगर यह 5 साल की समय अवधि के लिए लिया जाता है तो ब्याज दर 9% के मुताबिक 14,614 रुपए की ईएमआई बनेगी। जिसका भुगतान हर महीने ग्राहक को करना होता है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉 सिर्फ़ 3.25 लाख मै मिल रही है शानदार स्कॉर्पियो गाडी
ये भी पढ़ें 👉 5G smartphone सिर्फ़ 6999 रुपए में मिल जाएगा, 256GB स्टोरेज के साथ, ख़रीद ले