Maruti Car Price: मारुति सुजुकी कंपनी की यह कार काफी लोकप्रिय है। हर किसी के बजट में यह कार पेश की गई है। अगर कम बजट में गाड़ी खरीदने का सपना पूरा करना चाहते हैं। तो इस कार को खरीदने का विकल्प चुन सकते हैं। क्योंकि Maruti Alto 800 Price कंपनी के द्वारा काफी किफायती रखा गया है।
Maruti Alto Car Price :
हर किसी के कार खरीदने की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए मारुति सुजुकी ने यह कार मार्केट में पेश की गई है। यह अपने फीचर्स और कीमत को लेकर लोगों में काफी लोकप्रिय गाड़ी बनी हुई है। Maruti Suzuki Alto 800 कार का बाजार में पेश करने का मुख्य उद्देश्य कंपनी का सभी वर्गो के लोगों को कार खरदने के लिए किया गया है । काफी मजबूती के साथ कंपनी के द्वारा इस 3 सिलेंडर गाड़ी को पेश किया गया है।
मारुति सुजुकी एल्टो 800 का इंजन और प्रफोर्मेंस
इस गाड़ी में ग्राहक को 0.8 लीटर,3 सिलेंडर, बेंजीन इंजन मिलेगा। इसकी पावर 48बीएचपी, 6000 आरपीएम है। इसमें ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैनुअल तथा 5 स्पीड ओटोमेटिक मिलता है। इसकी माइलेज 22km के लगभग है।
Maruti Alto का डिजाइन एव आकर
मारुति एल्टो की लंबाई 3445मिमी है। इसकी चौड़ाई 1490मिमी है। 1490 मिमी ऑल्टो की ऊंचाई है। इसका व्हील बेस 2360 मिमी है। इसका बूट स्पेस 177 लीटर हे। इसकी छमता 5 यात्रियों की है। इसमें सुरक्षा के लिए ड्यूल एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेक का सिस्टम । मारुति सुजुकी एल्टो 800 खरीदने वाले ग्राहकों को कई कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Maruti Alto 800 की कीमत क्या है
मारुति सुजुकी कंपनी के द्वारा काफी किफायती कीमत में कार को पेश किया गया है। इसे सामान्य व्यक्ति भी खरीद सकता है। Maruti Alto 800 की शुरवती कीमत 3.12 लाख़ रुपए है। (यह बदली जा सकती है) इंजन तथा गियर बॉक्स की वारंटी 5 साल या 100000 km तक है।
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉 Hyundai Creta EV: बिजली से चलने वाली क्रेटा अब पेट्रोल-डीजल से नहीं, बिजली से होगी यात्रा