WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Maruti Car: मारुति की यह कार देती है 33 का माइलेज, कीमत 4 लाख से भी कम, देखें फीचर्स

देश भर के अलग-अलग हिस्सों में मारुति सुजुकी कारों ( Maruti Car) को बेहद पसंद किया जाता है। मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को कई बेहतरीन कारें ऑफर कर रही है। बता दे की मारुति कार Alto K10 की एक्स शोरूम कीमत ₹400000 है। जो कि आपको 33 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। हम जानेंगे कि मारुति की इस कार में दिए गए फीचर्स व इंजन की क्षमता क्या है.

 

देशभर की प्रमुख व बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को बेहद कम कीमत में वहां ऑफर करती है। जी हां आज हम बात कर रहे हैं Maruti Car Alto K10 की। कंपनी के द्वारा इस कर में दिए गए फीचर्स में इंजन की क्षमता क्या होती है। व सुरक्षा के मामले में मारुति की आकर कैसी रहेगी।

Maruti Car Alto K10 Prices

सबसे सस्ती कारों में मारुति की ऑटो K10 कर को ऑफर किया जाता है। बता दे कि आपको इस कार में कई तरह के ऑप्शन उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर सात वेरिएंट में से आप एक वेरिएंट को चुन सकते हैं। इसके बेस्ट वेरिएंट को सबसे ज्यादा ऑफर किया जाता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग (3.99 Lakh) चार लाख रूपए है।

 

Maruti Car Alto K10 Features

मारुति सुजुकी की इस कर में आपको बेस्ट वेरिएंट में भी कई फीचर्स मिल रहे हैं। ड्राइवर व को ड्राइवर सन वाइजर, रिमोट बैक डोर ओपनर, फ्रंट कंसोल में यूटिलिटी स्पेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा केबिन एयर फिल्टर और डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ सेफ्टी के तौर पर ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस ( ABS), सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी ऑफर दिए जाते हैं। बता दे कि इस गाड़ी में हैंड लैंप लेवलिंग दमदार इंजन होता है।

 

Maruti Car Alto K10 Engine And Car Size

Maruti Suzuki Car Alto K10 में 998 सीसी क्षमता वाला K10c इंजन दिया होता है। जिसकी पावर 49 किलो वाट में 89 न्यूटन मीटर का तर्क देता है। इस कार में हाई स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन व 27 लीटर पेट्रोल टैंक दिया होता है। मारुति कार की कुल लंबाई जोड़कर 3530 mm है जिसमें 1490 mm चौड़ाई व 1520 mm ऊंचाई दी गई है। इस कार में टर्निंग रेडियस 4.5 मी० है, और सामान व अन्य चीज रखने के लिए बूट स्पेस 214 लीटर का मिलता है।

 

रेनॉल्ट क्विड कार इन मारुति की इस सस्ती कर का मुकाबला किया जाता है। क्योंकि कम कीमत और अधिक माइलेज में यह कार ऑफर की जाती है।

Maruti Car Alto K10 माइलेंज

मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सीएनजी में यह कार 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज रहती है। वही पेट्रोल में लगभग 25 किलोमीटर माइलेज देती है। इस कार की सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो पांच लोग इस कर में बैठ सकते हैं।

टेलीग्राम ग्रुप 👉 ज्वाइन करें

ये भी पढ़े 👉 ये आ गई Thar 5 Door सनरूफ के साथ, ग्राहक हो गए दीवाने, टूट पड़े ग्राहक

Leave a Comment