WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Fish pond subsidy : यदि आप भी मछली पालन हेतु तालाब बनाना चाहते हैं तो मिल रही है 80% सब्सिडी जाने आवेदन प्रक्रिया

Fish pond subsidy yojna 2024 | साथीयों सरकार पिछले कुछ सालों से लगातर ग्रामीण क्षेत्रों में मछली पालन हेतु प्रयास कर रही हैं ताकि खेती के अलावा अन्य प्रकार के बिजनेस में लोग अपना इन्वेस्टमेंट करके अच्छा लाभ ले सके, हालांकि प्राचीन काल से ही मछली पालन का कार्य होता रहा है, परंतु यह कार्य प्राचीन समय में सिर्फ भरण पोषण हेतु ही होता था, हालांकि अब मछली पालन का कार्य व्यापारिक उद्देश्य से किया जाने लगा है। इसलिए सरकार इसको बढ़ावा देने हेतु सब्सिडी योजनाएं लेकर आती हैं ताकि कम लागत में किसान आसानी से तालाब का निर्माण कर सके एवं fish farming का कार्य आसानी से कर सकें।

मछली पालन हेतु Fish pond subsidy 80% सब्सिडी

मछली पालन हेतु इसी प्रयास में अधिक रोजगार सर्जन का प्रयास सरकार द्वारा लगातार जारी है, इसके लिए अनेक प्रकार की योजनाएं सरकार द्वारा चलाए जा रही है, अधिक सुविधा एवं बेहतर उत्पादन मछली पालन करके ले सके। इसी कड़ी में सरकार लगातार सब्सिडी का प्रावधान कर रही है। इस समय बिहार सरकार द्वारा वित वर्ष 2024- 24 हेतु नई योजना “पठारी क्षेत्र तालाब निर्माण आधारित मत्स्य पालन योजना” को लागू किया गया है, जिसके चलते किसानों को तालाब बनाने हेतु 80 फीसदी तक सब्सिडी Fish pond subsidy का भुगतान किया जाएगा, इस हेतु अब बिहार सरकार ने आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जो किसान साथी इस योजना हेतु लाभ लेने के इच्छुक है वह आवेदन कर सकते हैं।

ये है आवेदन की अंतिम तिथि। Last date of apply

Fish pond subsidy yojna 2024 | किसानो को इस योजना के तहत तालाब बनाने हेतु सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा, बता दें कि इस योजना के तहत उन लोगों को लाभ मिलेगा जिनके पास अपनी खुद या फिर लीज पर जमीन है, लीज का समय कम से कम 9 साल तक का होना चाहिए,ये भी बात है कि इस योजना के तहत एक एकड़ अधिकतम ओर 0.4 एकड़ न्युनतम जमीन पर इस योजना के तहत तालाब निर्माण किसान कर सकते हैं। किसान साथियों इस योजना Fish pond subsidy yojna 2024 के तहत आवेदन की अंतिम तारीख 30 अगस्त रहेगी, उसके बाद किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन जमा नहीं की जा सकती।

 

इनको मिलेगा सब्सिडी का लाभ जाने शर्तें

Fish pond subsidy yojna का लाभ पठारी क्षेत्र तालाब निर्माण आधारित मत्स्य पालन की योजना दक्षिण बिहार के चिन्हित पठार बाहुल्य जिलों के लिए लागू की गई है, उक्त जिलों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों हेतु मछली पालन करने के लिए तालाब बनाने और संबंधित सहायक इकाइयों हेतु आर्थिक अनुदान दिया जाएगा, इस हेतु तालाब निर्माण, ट्यूबवेल ओर सोलर पंप के साथ उन्नत इनपुट तथा शेड तैयार करने के लिए एक इकाई पैकेज तैयार किया गया है ।

यानी आसानी से किसान इस योजना के तहत मछली पालन का कार्य किसान सफलतापूर्वक कर सके। इस योजनांतर्गत तालाब निर्माण की इकाई लागत 16.70 लाख (ट्यूबवेल एवं सोलर पंप, उन्नत इनपुट और शेड) अनुमानित है, जिस पर लाभार्थियों को 80 फीसदी की दर से 13.36 लाख रुपए की सब्सिडी देय होगी ।

इस प्रकार करें आवेदन ( how can we registration on website)

किसान साथी जो मत्स्य किसान लाभ लेने के लिए इस योजना में 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन मत्स्य निदेशालय, बिहार आधिकारिक वेबसाइट https://fisheries.bihar.gov.in/Accordion.aspx पर जाकर आसानी से कर सकते है। इसके अलावा जो किसान पहले इस विभाग से खुद को पंजीकरण कराया हुआ है वो सीधे तौर पर वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिन किसानों ने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करें।

व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें

ये भी पढ़ें 👉 देश में सरिया सीमेंट के रेट जारी जानें आज कितना हुआ बदलाव, शहरों के सरिया के रेट

Leave a Comment