WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Farm pond subsidy yojna: किसानों को खेतो में तालाब बनाने के लिए सरकार देगी 1.35 लाख रुपए की राशी, जानें आवदेन प्रक्रिया

Farm pond subsidy yojna 2024 : सरकार द्वारा किसानों को कृषि में आसानी पैदा करने हेतू अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई गई है, सिंचाई एवम् कृषि यंत्र के लिए अनेक प्रकार का अनुदान देती रहती है, इसी तरह अब प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही मै तालाब निर्माण हेतू (farm pond subsidy yojna) इस समय 135000 रुपए की सब्सिडी योजना लेकर आई है। इसके लिए किसान साथी कैसे लाभ ले सकते है, इसके बारे में हम जानेंगे.

Farm Pond subsidy yojna 2024 । 70 फीसदी तक सब्सिडी

प्रदेश में पहले से ही रेतीली भूमि होने के चलते काफी कम मात्रा में पानी उपलब्ध है, इसके अतिरिक्त इस समय लगातार भूजल स्तर निचे गिर रहा है, जो बड़ी समस्या खेती में पैदा कर रही है, जो खेती की उत्पादन क्षमता में काफ़ी नुकसान पहुंचा रही है, लगातार पानी की समस्या एवम् घटते उत्पादन के कारण काफ़ी नुक्सान किसानो को झेलना पड़ रहा है, ऐसे में इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान प्रदेश की सरकार अब खेतो में तालाब निर्माण हेतू 70 फीसदी तक सब्सिडी देने का फैसला किया गया है, ताकि जल स्तर में सुधार हो सके।

किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई की समस्या से जूझ रहे एवम् गिरते जल स्तर को सुधारने हेतू खेत में तालाब निर्माण हेतू अनुदान दिया जा रहा है, इसके लिए सरकार तालाब या दिग्गी निर्माण कार्य करने के लिए 1.35 लाख तालाब योजना सब्सिडी योजना 2024 (Farm pond subsidy scheme)के तहत अनुदान दिया जाएगा, किसान साथी इस योजना का लाभ लेने हेतु जल्द ही आवदेन कर सकते है। तालाब निर्माण करने के बाद किसान साथी आसानी से बारिश का पानी इकट्ठा कर सकते है।

इस प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा कच्चा तालाब या प्लास्टिक लाईन बनाने हेतू अलग अलग तालाब पर अलग अलग अनुदान राशि दी जाती है। इस योजना के तहत विभिन्न वर्गो अनूसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति के साथ साथ पिछड़ा वर्ग को किसान कल्याण हेतू सब्सीडी का लाभ दिया जाएगा।

खेतों में तालाब हेतू इतना मिलेगा अनुदान

हाल ही में इस योजना Farm pond subsidy yojna 2024 के तहत कृषि विभाग राजस्थान के मुताबिक खेतो में तालाब निर्माण हेतू कच्चे फार्म हेतू 60% सब्सिडी एवम् 63000 रुपए, प्लास्टिक लाइन हेतू 80% एवम् 1.20 लाख रुपए, जोकि 400 घनमीटर क्षमता के तालाब/पौंड निर्माण कार्य हेतू अनुदान राशि दी जाएगी।

खेत में farm pond subsidy सामान्य वर्ग के अलावा अन्य वर्ग अनूसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति एवम् सीमांत किसानों को प्रत्येक इकाई निर्माण हेतू 70% अनुदान एवम् अधिकतम 73500 रुपए, और प्लास्टिक लाईन तालाब निर्माण हेतू 90% एवम् 1.35 लाख अनुदान राशि मुहैया करवाई जा रही है।

किसानों को इस योजना का लाभ लेने वालो में कृषि विभाग राजस्थान के मुताबिक उन्हे मिलेगा जिनके पास कम से कम 0.3 हैक्टेयर कृषि भूमि और सांझेदारी के खाते की भूमि एक स्थान पर कम से कम 0.5 हैक्टेयर कृषि भूमि होना जरुरी है। ये शर्ते पूरी करने वाले लोगों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

जानें कैसे करें आवदेन । How do registration Farm pond subsidy scheme 2024

योजना का लाभ लेने हेतु किसानों को ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा, इस योजना farm pond subsidy yojna के लिए राजकीसान पोर्टल पर घर पर बैठे ही आवेदन कर सकते है, या फ़िर ई मित्र के माध्यम से भी इस योजना का लाभ लेने हेतु पंजीकरण करवा सकते है, ऑनलाईन आवेदन करने के बाद इसकी रशीद किसान साथी भविष्य हेतू निकलवा सकते है। ऑनलाइन आवेदन के बाद कृषि विभाग तालाब निर्माण की मंजूरी देता है जिसकी जानकारी sms के माध्यम से दी जाएगी।

तालाब योजना सब्सिडी हेतू संपर्क सूत्र/ऑफिशियल वैबसाइट

Farm pond subsidy yojna 2024 का लाभ लेने हेतु सरकार द्वारा ऑफिशियल https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर कर सकते है, आवदेन के बाद किसान ऑनलाइन आवेदन रसीद प्राप्त कर सकते है।

इसके अतिरिक्त योजना हेतू हेल्पलाइन नंबर 👇
नंबर- 0141-2927047, 0141-2922613 पर संपर्क करें
Email address : adldir.ext.agri@rajasthan.gov.in

ये भी पढ़ें 👇

टॉप 5 मूंग वैरायटी जो गर्मी में भी देगी 10 से 12 क्विंटल तक पैदावार, पकने में सिर्फ पकने में लेगी 60 दिन, जानें मूंग की खेती

Fertilizer Subsidy: खरीफ सीज़न हेतु 24450 करोड़ की उर्वरकों पर मिलेंगी सब्सिडी, सरकार ने तय किए खाद पर नई दरें

Bank Holidays in March : मार्च माह में 14 दिन बैंक रहेगें बंद, आरबीआई ने जारी की लिस्ट, समय पर निपटा ले काम

Tractor subsidy yojna 2024: किसानों को 1 लाख रुपए तक मिल रही है सब्सिडी , ऐसे करें आवेदन, जानें आवदेन प्रक्रिया

अपनी आवाज: किसान साथियों हरियाणा, राजस्थान पंजाब, एमपी, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली, गुजरात, बिहार की सभी प्रकार की सब्सिडी योजना के साथ साथ, किसान से जुड़ी ख़बरें कृषि यंत्र अनुदान योजना, खेती बाड़ी, उन्नत किस्में, ट्रेक्टर, कार ऑटो साइंस न्यूज़ टेक्नोलॉजी खेल मनोरंजन व्यापर बिजनेस गाय बकरी पालन आदि की जानकारी व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़कर प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment