WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

अब ऑनलाईन घर बैठे मंगवा सकते हैं धान के उन्नत बीज जानें कैसे करें अप्लाई

पूसा एवम् बासमती किस्म के धान के उन्नत बीज अब आप धर बैठे ऑनलाईन मंगवा सकते हैं, किसान साथियों जल्द ही भारत के अनेक राज्यों में धान की बुवाई का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में किसान खरीफ सीजन में धान की बुवाई मानसून के पहले सप्ताह से खरीफ़ सीजन की बुवाई करने वाले हैं इस समय खाली पड़े खेतों में बासमती एवं गैर बासमती धान की विभिन्न किस्म की रोपाई एवं बुवाई करने का समय भी नजदीक आ रहा है।

वैसे तो अधिकतर राज्यों मे धान की बुवाई जुन के पहले सप्ताह से शुरु होती है, परंतु किसान बुवाई से पहले यानी मई के अंतिम सप्ताह में ही धान की नर्सरी लगाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अधिक पैदावार हेतू बुवाई से पहले अच्छी गुणवत्ता एवम् उन्नत बीज होना अति आवश्यक है। किसान साथी अपनी मिट्टी एवम जलवायु के अनुसार ही बीज का चयन करें ताकी अधिकतम लाभ लिया जा सके।

पूसा बासमती एवम् पूसा बासमती 1692 धान के उन्नत बीज

बेहतर एवं अधिक उपज देने वाले बीजों को इस समय विभिन्न प्रकार की बीज कंपनियां उपलब्ध करवा रही है इसी बीच राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा भी किसानों को बासमती की उन्नत किस्म उषा बासमती ब 1692 के उन्नत प्रमाणित बीज भी ऑनलाइन उपलब्ध करवा रही है इस प्रकार की स्कीम इस समय हरियाणा दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किस के धान की खेती करते हैं वह घर बैठे ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

भारत के विभिन्न हिस्सों में जैसे यूपी बिहार हरियाणा पंजाब झारखंड पश्चिम बंगाल छत्तीसगढ़ तमिलनाडु एवं मध्य प्रदेश के अधिकांश किसान खरीफ सीजन में धान की बुवाई करते हैं यानी बरसात के क्षेत्र में इस समय ज्यादा धान की रोपाई करते हैं इसके लिए हाल ही में राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड द्वारा बासमती धान की उन्नत किस्म पूसा बासमती एवं 1692 के प्रमाणित बीज किसानों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जा रहे हैं।

इस हेतू यदि किसान भाई ऑनलाईन बीज लेना चाहते हैं तो इसके लिए oadc के ऑनलाईन स्टोर https: // www. mystore. in/ en/ search/ nsc – paddy पर जाकर खरीद कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको पूसा बासमती 1692, पूसा बासमती 1509, ले सकते हैं इसके अलावा किसान pb 1692 धान, दिल्ली हरियाणा एवम पश्चिमी उतर प्रदेश हेतू 2020 मे केंद्रीय किस्म विमोचन समिति द्वारा प्रमाणित किया गया था।

इस कीमत पर ले सकते हैं धान के उन्नत बीज

इस समय राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड द्वारा धान के किसानों को सुविधा हेतु उन्नत किस्म पूसा बासमती 1692 एवं पूसा बासमती 1509 के बीच ऑनलाइन उपलब्ध करवा रही है इसके लिए आप घर बैठे ही mystor.i पर जाकर मंगवा सकते हैं, पूसा बासमती 1692 का 10 किलो का पैकेट इस समय 33 फ़ीसदी छूट के साथ ₹800 एवं पूसा बासमती 1509 धान किस्म का 10 किलो का पैकेट 32 फीसदी की छूट के साथ 850 रुपए में उपलब्ध करवा रही है इस के अतिरिक्त दीदी आप राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट से बीच खरीदने हैं तो ₹85 प्रति किलो की दर से होम डिलीवरी दी जा रही है।

ताजा अपडेट हेतु जुडे 👉 व्हाट्सऐप ग्रुप

See also 👉 Toyota की नई कार 8 लाख में शानदार माइलेज और दमदार इंजन के साथ, जानिए फीचर्स

See also 👉 पापा-चाचा की इच्छा नाकाम, बेटा बना सुपरस्टार, एक अनोखी कहानी

See also 👉 आज का चना मंडी भाव 02 मई 2024 को जानें देशी चना एवम् काबुली चने का भाव क्या रहे

Leave a Comment