WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

BMW: भारत में बीएमडब्ल्यू की नई मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, 253 किलोमीटर प्रति घंटा दौड़ेगी बाइक

BMW तेज रफ्तार की मोटरसाइकिल को भारत में नए फीचर्स के साथ लांच किया गया है। बीएमडब्ल्यू जर्मनी की मैन्युफैक्चरिंग बाइक भारतीय बाजार में नई अपडेट के साथ S 1000 XR को पेश किया है।

BMW बाइक को भारतीय बाजारों में काफी पसंद किया जाता है बता दे की, जर्मनी की लग्जरी बाइक अपडेटेड के साथ S 1000 XR को लांच किया गया है। बता दे की कंपनी के द्वारा अपने पुराने मॉडल के मुकाबले कुछ नए परिवर्तन शामिल किए गए हैं। जर्मनी के द्वारा मैन्युफैक्चरिंग लग्जरी मोटरसाइकिल रीडिंग के लिए बेहद शानदार रहती है। कंपनी के द्वारा अधिक समय और ज्यादा दूरी तय करने के लिए सीट में कुछ बदलाव किए गए हैं। बता दे की बाइक की ऊंचाई में भी 10mm तक बदलाव हुआ है।

BMW S 1000 XR Launch Date

केवल 3.25 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने वाली बीएमडब्ल्यू को भारत में मंगलवार को लांच किया गया बता दे कि भारत में नए मॉडल को निर्मित यूनिट के रूप में पेश किया जाएगा यह मोटरसाइकिल में चार सिलेंडर इंजन दिया गया है।

BMW S 1000 XR की खासियत

कंपनी के द्वारा अपने पुराने मॉडल की तुलना में नए मॉडल में कुछ बदलाव किए गए हैं। बता दे कि यह मोटरसाइकिल 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 3.25 सेकंड में पकड़ सकती है। बाइक की सबसे अधिकतम सेट 253 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। कंपनी के द्वारा नई बाइक में तीन कलर ऑप्शन ग्रेविटी ब्लू मैटेलिक, ब्लैक स्टॉर्म मैटेलिक और स्टाइल स्पोर्ट्स मैं उपलब्ध है। इस बाइक की अधिकतम टॉप स्पीड की बात करें तो 253 किलोमीटर प्रति घंटा तक बताई जा रही है।

 

BMW S 1000 XR Price

मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार बीएमडब्ल्यू एस 1000 एक्स आर की एक्स शोरूम कीमत भारत में 22.50 लाख रुपए है। इस बाइक को आप बीएमडब्ल्यू MOTORRAD इंडिया अधिकृत डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं।

 

BMW S 1000 XR Features

नए अपडेटेड बाइक में आपको तेज इंटीग्रेटेड स्प्लिट एलईडी हेडलाइट मिलेगा व एक स्मॉक्ड वाइजर भी मिलता है। लंबी यात्रा के लिए सभी उपकरणों को शामिल करके सीट का नया डिजाइन दिया गया है। लाइट सिस्टम और फ्रंट फायरिंग को शार्प आगे भी मिले हुए हैं . इस बाइक की सीट की हाइट 850 mm है। पिछले हिस्से में साइड पैनल व एयर इनटेक मोटर स्पोर्ट्स से प्रेरित इसको अधिक ज्यादा लुक देते हैं।

 

बीएमडब्ल्यू की इस मोटरसाइकिल में इन लाइन चार सिलेंडर का इंजन दिया गया है। जो की अधिकतम पावर 170 HP और 114 nm पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। डीआरएल को इसके पैकेज में शामिल किया गया है। बैटरी 12 AH की की क्षमता के साथ खिलेश राइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। मोबाइल को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है।

टेलीग्राम ग्रुप 👉 ज्वाइन करें

ये भी पढ़े 👉 Acer Portable Air conditioner: सस्ते में लेना है गर्मी में सर्दी का ऐहसास तो ले आए भारी डिस्काउंट पर ये शानदार कूलिंग सिस्टम

Leave a Comment