WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

145 km सिंगल चार्ज मे दौड़ने वाला BGauss RUV350 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, भारत में जल्द होगा प्रोडक्शन एवम् डिलीवरी

BGauss RUV350 | कम्पनियों द्वारा अनेक प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन इस समय मार्केट में आ रहे हैं, जिसमें कार बाइक स्कूटर गाड़ी आदि, इस समय इस बढ़ते इलेक्ट्रिक वेरिएंट वाहन के बढ़ते कॉम्पिटेशन के बीच हाल ही में BGauss ने भी अपना पहला electric scooter का उत्पादन शुरू कर दिया है, तो चलिए जानते है इसके क्या क्या खास फीचर्स आपको मिलने वाले हैं और इसकी कीमत क्या रखी गई है।

 

BGauss वाहन निर्माता कंपनी ने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर BGauss RUV350 को लॉन्च किया है, कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि यह स्कूटर 145 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। जिस समय इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया गया था, उस समय इस वाहन कंपनी द्वारा दावा किया गया था कि इसमें ग्राहकों को बेस्ट राइडिंग एक्सपीरियंस के साथ साथ भरपूर स्पेस मिलेगा।

BGauss कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर BGauss RUV350 स्कूटर का प्रोडक्शन महाराष्ट्र के चाकन प्लांट मे इस समय शुरू कर दिया गया है, ओर कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि जिन ग्राहकों ने इसकी एडवांस बुकिंग की थी,इसकी डिलीवरी भी जल्द ही ग्राहकों हेतु शुरू कर दी जाएगी। कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है कि RUV350 के प्रोडक्शन शुरू होने पर हमें काफी खुशी मिल रही है, इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हमारा RUV350 नए स्टैंडर्ड के साथ आ रहा है ।

BGauss RUV350 battry and charging and speed

इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या मिलेगा खास मिलने वाला है इसके बारे मे बात करें तो इस electric vehicle में आपको लिथियम आयन बैटरी मिलेगी, जो एक बार फुल चार्ज करने के बाद 145 किलोमीटर रेंज तक दौड़ेगी यानि बार बार चार्ज का झंझट खत्म। वही स्पीड की बात की जाए तो यह स्कूटर 75 km/hr की स्पीड से दौड़ सकती है।

BGauss RUV350 featurs

इस BGauss RUV350 मे आपको अनेक प्रकार के एडवांस फीचर्स आपको मिलने वाले हैं, इसके साथ साथ शानदार डिजाइन भी मौजूद होंगे, जो इस प्रकार हैं..

* इंडियन राइडर्स हेतू made in India स्कूटर
* हेलमेट storage के साथ 16 inch Eloy wheels
* Metal body के साथ palstic कम उपयोग
* High performance वाली inwheel ड्राइव मोटर
* डिजाइन हेतु मेटल बॉडी का इस्तेमाल
* स्टोरेज बूटस्पेस में 20 लीटर, फ्रंट में 2.2 लीटर, फुट फ्लोर के नीचे 4.5 लीटर का एक्स्ट्रा स्टोरेज मिलता है ।

BGauss RUV350 special specification

BGauss की इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मे कई प्रकार के फीचर्स मिल रहे हैं, जिसमें आपको 5 इंच की TFT स्क्रीन, जिसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल नोटिफिकेशन, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, jio facing , dual theme, ऑटोमैटिक डिस्पले, डॉक्यूमेंट स्टोरेज आदि अनेक खास फीचर्स आपको मिल जाते हैं।

व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें

👉996 Cc इंजन के साथ भारतीय मार्केट में धूम मचाने आ रही है Toyota Raize की सुपर स्टार कार

👉Realme 13 Pro Plus 5G बाजार में आ गया नया चमचमाता पर्पल कलर में फोन, पहली सेल पर करे बचत

👉512GB स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन पर मिल रहा 5000 का डिस्काउंट

साथीयों मार्केट में नई नई कार बाइक स्कूटर मोबाइल फोन आदि की जानकारी अब आप हमसे व्हाट्सअप चैनल से जुड़कर प्राप्त कर सकते है ।

व्हाट्सअप चैनल 👉 ज्वॉइन करें

अपनी आवाज: साथीयों www.apniaawaj.com पर कार बाइक स्कूटर मोबाइल फोन,इलेक्ट्रिक वाहन सरकारी योजनाएं ऑटो साइंस न्यूज़ टेक्नोलॉजी आदि की जानकारी आपके साथ वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाती है, अतः आप हमसे अनेक प्रकार के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Leave a Comment