Fasal Bima Yojana apply: अचानक ओलावृष्टि एवं बारिश से खराब हुई फसल हेतू सरकार द्वारा किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं इसके लिए (मुवावजा) किसान 6 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, आवदेन की पूरी प्रक्रिया एवम् अन्य जानकारी के लिए आप संपूर्ण आर्टिकल पढ़े।
इस समय गेहूं सरसों एवम् चना की फसल पककर तैयार है, ऐसे में अगर प्राकृतिक आपदाएं फसलों को कई बार नुकसान पहुंचा सकती है, ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को समय समय पर सरकार द्वारा बीमा क्लेम के रुप में सहायता राशि मुहेया करवाती है, ताकी किसानों को उनकी फसल के नुकसान की भरपाई की जा सके।
बारिश एवम् ओलावृष्टि से प्रभावित फसल हेतू मुवावजा देने का ऐलान
हाल ही में हरियाणा प्रदेश में बीते दिनों गेहूं एवम् सरसों की फसलों में प्राकृतिक आपका, बारिश एवम् ओलावृष्टि के चलते काफी नुकसान झेलना पड़ा, सबसे अधिक बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के जिला रेवाड़ी एवम् झज्जर में हुआ है, फसल मुवावजा हेतू जिले के किसानों ने प्रदर्शन एवम् जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था, एवम् खड़ी फसल के बीमा क्लेम राशि जारी करने की मांग की।
खराब फसल मुवावजा राशी हेतू ये है अंतिम तारीख
प्रदेश में खराब फसल के निरीक्षण हेतू जिला रेवाड़ी के उपायुक्त ने जिले के SDM को फसल के नुकसान का जायजा लेने हेतू आदेश जारी किया एवम् उनके समाधान हेतू उपयुक्त कदम उठाए जानें के निर्देश दिए गए, इसके बाद एसडीएम विकास यादव सहित राजस्व अधिकारी की पुरी टीम ने निरीक्षण उपरांत आगामी 6 अप्रैल तक e क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने हेतू कहा है जिन्होंने पहले अपनी फसल का पंजीकरण बीमा हेतू करवाया हो। ताकि किसानों को खराब फ़सल की जानकारी सीधी प्रशासन को मिल सके एवम् समय पर किसानों को उनकी फसल का उचित मुवावजा मिल सके।
Fasal Bima Yojana official website apply
How Fasal Bima Claim apply for farmers । यदि किसान साथी जिनकी फसल खराब हुई है उनके मुआवजे हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो इस समय आप आधिकारिक वेबसाइट https://ekshatipurti.haryana.gov.in/ पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवा सकते है, इसके लिए आपसे आधार कार्ड एवम् परिवार पहचान पत्र की सबसे पहले जानकारी भरनी होगी उसके बाद आगामी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा।
ये भी पढ़े 👉Msp wheat purchase गेहूं की सरकारी खरीद के ये हैं नियम एवम शर्ते, जानें कितनी नमी एवम दाने सिकुड़े का नियम
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां दबाए
Conclusion: अपनी आवाज वैबसाइट पर किसानो हेतू समय समय पर खेती बाड़ी एवम् कृषि योजनाएं, खेल, मनोरंजन, व्यापर, बिजनेस, गाय, बकरी पालन एवम् साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सोना चांदी, देश विदेश की ताजा खबरें अपडेट की जाती है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आपकी अपनी वेबसाइट पर जुड़कर प्राप्त कर सकते हैं यहां पर गहन अध्ययन करके ही संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है ताकि किसानों को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।