WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

अगस्त महीने में 13 दिन बैंक एवं 9 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार में कारोबार जानें हॉलीडे लिस्ट

त्यौहार के चलते जाने कितने दिन बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार, Bank holidays list august 2024

 

 

Bank holidays list august 2024 | नमस्कार दोस्तों, आज के इस अपनी आवाज के लेख में अगस्त महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे और कौन सी तिथि को छुट्टी रहेगी की पूरी लिस्ट आपके साथ सांझा करने वाले है, ताकि बेवजह आपको बैंक के चक्कर काटने की नौबत ना आए, एवं अपना बेफिजूल खर्च न करना पड़े। यदि आपको अगस्त महीने में बैंक में लेनदेन से संबंधित कोई कार्य है तो बता दें 13 दिन त्योहारों की वजह से बैंको की छुट्टी रहेगी यानी इन दिनों को ध्यान में रखते हुए ही बैंक के कार्य समय पर निपटा ले।

अगस्त माह में इतने दिन रहेगी बैंक की छुट्टी

Bank holidays list august 2024 | अगस्त माह में पूरे देश में कुल 13 दिन बैंक हॉलीडे रहने वाला है। यानी इन दिनों बैंक में कामकाज बंद रहेगा। वही कुछ जगहों पर 7 दिन बैंक का कार्य बंद रहेगा। इसके अलावा कुल 4 रविवार ओर 2 शनिवार भी शामिल कर लिए जाए तो 13 दिन बैंक का कार्य बंद रहने वाला है।

15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैंक की छुट्टी रहेगी, वही 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर बैंक की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा भी कुछ स्थानीय त्योहारों के दौरान भी बैंक का कार्य बंद रहने वाला है, इस लेख में हम विस्तार से अगस्त महीने में बैंक की छुट्टी के बारे मे बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें 👉 टॉल टैक्स को लेकर ये हुआ बदलाव, अब सेटेलाइट से कटेगा टॉल जाने कैसे

व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें

9 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार का कारोबार

बैंक की छुट्टी के अलावा आप को बता दें कि अगस्त महीने में शेयर बाजार का कारोबार भी 9 दिन बंद रहने वाला है। इनमें शनिवार एवं रविवार को जोड़कर 8 दिन ओर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर शेयर बाजार का कारोबार बंद रहने वाला है।

अगस्त महीने में ये सुविधाएं नहीं होगी बंद

हालांकि बैंक हॉलीडे के दौरान बैंक का कार्य बंद रहने वाला है परंतु इसके अलावा UPI payment और ATM से आप आसानी से पेमेंट कर सकते है यानि यह सुविधा हमेशा चालु रहेगी। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है।Bank holidays list august 2024

इस दिन बंद रहेंगे अगस्त महीने में बैंक बंद Bank holidays list august 2024

तिथि कारण स्थान
3 अगस्त केर पूजा अगरतला
4 अगस्त रविवार सभी जगह
8 अगस्त तेंदोंग लो रम फैट गंगटोक
10 अगस्त दूसरा शनिवार सभी जगह
11 अगस्त रविवार सभी जगह
13 अगस्त पेट्रियट डे इंफाल
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस सभी जगह
18 अगस्त रविवार सभी जगह
19 अगस्त रक्षाबंधन जयपुर, अहमदाबाद, कानपुर समेत अन्य
20 अगस्त श्री नारायण गुरु जयंती कोच्चि एवं तिरुवंतपुरम
24 अगस्त  चौथा शनिवार सभी जगह
25 अगस्त रविवार सभी जगह
26 अगस्त जन्माष्टमी देश के अधिकतर स्थान

Leave a Comment