WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Agri Comodity vayda news: आगामी 31 जनवरी 2025 तक फिर लगाई इन 7 कृषि जिंस पर वायदा कारोबार रोक जाने क्या है खबर

Agri Comodity vayda news : हाल ही में एक बार फिर से स्टॉक एवं कॉमोडिटी मार्केट की नियामक संस्था-भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सात कृषि जिंसों में वायदा कारोबार पर लाग प्रतिबंध की समय सीमा को 31 जनवरी 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है, क्योंकि लगातार उद्योग एवं व्यापारी इसको हटाने की लगातार मांग कर रहे थे, परंतु SEBI द्वारा आगे भी जारी रखने का फैसला किया है, हालांकि 31 जनवरी के बाद फिर इन कृषि जिंस पर वायदा कारोबार से रोक हटाने की उम्मीद जरूर बनी हुई है.

Agri Comodity vayda news: वायदा कारोबार पर 1 माह की रोक बढ़ी.

उपरोक्त वायदा कारोबार agri Comodity vayda news पर रोक सिर्फ एक महीने के लिए बढ़ाई गई है, आपको बता दें कि यह रोक इससे पहले दिसंबर 2021 को लगाई गई थी, उस समय गेहूं, चना, गैर बासमती धान, मूंग, सरसों के उत्पाद एवं सोयाबीन एवं इसके उत्पाद के अलावा क्रूड पॉम ऑयल आदि शामिल किए गए थे, इसकी अवधि 20 दिसंबर 2024 को खत्म हो रही थी, जिसको फिर से आगे 31 जनवरी 2025 तक जारी रखने का फैसला लिया गया है।

 

 

इन सभी प्रकार के अनाज पर साल 2021 से वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पहले गेहूं, सोयाबीन, क्रूड पाम तेल, मूंग तथा धान में वायदा कारोबार स्थगित किया गया एवं इसके बाद फिर चना तथा सरसों को भी इस सूची में शामिल कर लिया गया। सोयाबीन का भाव घटकर सरकारी संमर्थन मूल्य (soybean MSP Rate) से काफी नीचे आने से उत्पादक बेहद चिंतित और परेशान हैं। स्वयं सरकार को किसानों से समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड मात्रा में सोयाबीन खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

सरकार ने क्रूड एवं रिफाइंड श्रेणी के खाद्य तेलों पर ओयात शुल्क में 20 प्रतिशत बिंदू की बढ़ोत्तरी की थी जिसका उद्देश्य घरेलू प्रभाग में तिलहनों और खासकर सोयाबीन का भाव ऊंचा उठाना था। लेकिन इस निर्णय का सकारात्मक असर शून्य रहा। इसके तहत तिलहनों का दाम तो नहीं बढ़ा मगर महंगे आयात के कारण खाद्य तेलों का भाव जरूर ऊंचा हो गया। उ‌द्योग समीक्षकों को उम्मीद है कि सरकार प्रतिबंधित सूचि से सोयाबीन को बाहर करने का निर्णय ले सकती है।

ये भी पढ़ें 👉अनाज मंडी में प्याज लहसून आलू गेहूं सोयाबीन चना मूंगफली ईसबगोल सौंफ के भाव

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

अपनी आवाज: साथियों वेबसाइट पर आपका स्वागत है, जैसा कि आपको पता है कि apniaawaj.com समय समय पर किसानों एवं व्यापारियों हेतु नई नई जानकारी देती है, इसके अलावा भी मार्केट से जुड़े कई प्रकार के पहलू भी अपलोड किए जाते हैं, एवं कार, बाइक, जीप, मोटरसाइकिल, स्कूटर, मोबाइल फोन इलेक्ट्रिक वाहन आदि की भी जानकारी आपके लिए लेकर आती हैं अतः आप वेबसाइट पर आकर चेक करें।

Leave a Comment