Top vegetables farming in February : फरवरी में 5 सब्जी कोन सी है जिसकी बुवाई करके किसान साथी अच्छा लाभ ले सकते है, इसके बारे मे आज हम वेबसाइट ‘ अपनी आवाज; के इस लेख में जानेंगे ताकि किसान अच्छा लाभ ले सके…
vegetables farming in February: नमस्कार दोस्तों भारत में अनेक स्थानों पर समय समय पर सब्जियो की खेती की जाती है, वही इस समय फरवरी माह चल रहा है जिसमें 5 सब्जी की खेती करके किसान साथी बेहतर लाभ कमा सकते है, तो चलिए जानते है फरवरी में 5 सब्जी की कोन सी खेती करें ताकि जबर्दस्त लाभ ले सके…
इस समय भारत में जहा तक अनाज की कल्टिवेशन तो किया ही जा रहा है, इसके साथ साथ सब्जियों के मामले मे भी भारत मे बहुत संख्या में उत्पादन किया जाता रहा है, उत्पादन के लिहाज से भारत चीन के बाद दूसरा स्थान रखता है, ऐसे मे प्रत्येक माह में भारत के अनेक मौसम एवम राज्यो मे हमेशा सब्जियों के खेती होती रहती हैं, इस समय फरवरी माह चल रहा है, और मौसम मे भी परिवर्तन हो रहा है, ऐसे में बढ़ती गर्मी के चलते नई सब्जी की किस्म की बुवाई भी शुरू हो रही है ऐसे मे हम फरवरी में 5 सब्जी की खेती के बारे में बात करेंगे, जिसके कारण किसान साथी अच्छा लाभ ले सकते है..
सब्जी की खेती, एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें किसान साथी अच्छा लाभ ले सकते है, क्योंकि किसान साथी अन्य अनाज की फसल की बुवाई करके इतना लाभ नहीं ले पाते, इसका प्रमुख कारण यह है कि खाद पदार्थ की बुवाई जैसे गेहूं, धान, मक्का, बाजरा आदि की जाती सभी राज्यों मे हो रही है, परंतु देश के बहुत कम क्षेत्र में सब्जी की खेती होती हैं, इसका कारण यह है कि सब्जी की खेती मे अच्छा लागत आता है, जिसके लिए किसान साथी इन्वेस्टमेंट नही कर सकते, इसके लिए लागत के अलावा मेहनत की भी बहुत ज्यादा लगती हैं, परंतु मुनाफा लाखों में ले सकते है।
किसान साथियों फरवरी के महीने ( top 5 variety of vegetables farming in February months) में पांच सब्जियों की खेती की जानकारी इसी क्रम में आज हम जानेंगे, ताकि किसान साथी अच्छा एवं मोटा मुनाफा ले सके, अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सके आज के इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे तोरई, मिर्च, करेला, लौकी और भिंडी आदि सब्जियों के बारे में जो फरवरी माह में होकर अच्छा मुनाफा देने के लिए जानी जाती है इसके अलावा हम इसकी बुवाई का समय उत्पादन एवं बाजार में किस प्रकार शीश के भाव मिलते हैं इसके बारे में भी इस लेख में आपके साथ जानकारी साझा करेंगे ताकि किसान साथियों को फरवरी महीने में बोई जाने वाली सब्जियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके एवं अधिकतम लाभ लिया जा सके।
फरवरी में 5 टॉप सब्जियों के खेती । Top 5 vegetables farming in February months
किसान साथियों वैसे तो प्रत्येक महीने सब्जियों की खेती की बुवाई होती रहती है परंतु इस समय फरवरी महा चल रहा है इसलिए किसान साठी जानना चाहते हैं कि अधिक मुनाफा लेने के लिए इस महीने में कौन सी सब्जी की खेती की बुवाई हो रही है जो अधिकतम मुनाफा दे सकती है इसके लिए किस साथी भिंडी, लौकी, मिर्च, करेला एवं तोरई की बुवाई कर सकते हैं जो अधिकतम मुनाफा दे सकती है एवं लागत भी में काम आती है।
1. भिंडी की खेती की जानकारी। Lady finger farming
Lady Finger Farming । भारतीय बाजारों में लोगों द्वारा सबसे अधिक खरीदी जाने वाली भिंडी की सब्जी मानी जाती है, जिसकी खेती उत्तर भारत से लेकर दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम तक यानी सभी हिस्सों में की जा रही है, भिंडी की खेती कर बुवाई का समय प्रमुख रूप से तीन सीजन यानी फरवरी से मार्च, जून एवम जुलाई एवं अक्टूबर नवंबर में की जाती है, इस दौरान भिंडी की खेती करके किस साथी अच्छा लाभ ले सकते हैं। इस समय फरवरी माह में इसकी खेती का सही समय है।
2 फरवरी महीने मे लौकी की खेती। Bottle Gourd farming in February
मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में लौकी की खेती आसानी से कि जा सकती हैं, यानी कही भी इसकी खेती करना आसान है, जो वजन के साथ साथ अच्छा मुनाफा देने के लिए जानी जाती हैं। इसकी खेती के लिए आर्द्र जलवायु एवम नमी की अधिक मात्रा की आवश्यकता होती है, इसकी खेती करने के लिए बुवाई के समय 24 घंटे पहले ही बीज को पानी में भिगो दें, क्योंकि बीज उगने के लिए यह काफी सहायक होता है।
3. फरवरी माह में तोरई की खेती । Ridge Gourd farming in February months
vegetables farming in February । सभी प्रकार की मिट्टी में किसान साथी तोरई की खेती आसानी से कर सकते हैं, इसके अलावा जल निकासी बैक्टीरिया युक्त भूमि में भी इसकी खेती करना आसान है, तोरई की खेती के लिए जलवायु की बात करें, तो इसके लिए गर्म एवं आर्द्र जलवायु की आवश्यकता पड़ती है, प्रमुख रूप से तोरई की खेती गर्मियों यानी फरवरी माह में शुरू कर दी जाती है, क्योंकि इस समय बाजार में तोरई की खेती की मांग भी बढ़ने लगती है, वही सूखे बीजों से तेल भी निकाला जाता है, जो बाजार में अच्छे भाव में बिकता है वही पानी की मात्रा अधिक होने के चलते तोरई के कई स्वास्थ्य लाभ भी माने जाते हैं।
4. फरवरी मे करेला की खेती । Bitter Gourd farming in February months
vegetables farming in February । करेले की मांग एवं कीमत भी जबर्दस्त मिलती है, इसी कारण इसकी खेती की और किसान साथी काफी मात्रा में बढ़ रहे हैं, ताकि अधिकतम लाभ लिया जा सके। करेला की खेती तकरीबन सभी प्रकार की मिट्टी में आसानी से कि जा सकती है, इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी मे आसानी से की जा सकती है।
5. फरवरी माह में मिर्ची की खेती। Chilli Farming in February months
vegetables farming in February । वैसे तो मिर्ची की खेती रबी एवम खरीद सीजन यानी दोनो सीजन में कि जा सकती है, परंतु अधिक मुनाफा एवम उत्पादन इस समय फरवरी माह में बोकर लिया जा सकता है, इसके अलावा किसान साथी खरीद सीजन मई -जून माह मे, जबकि रबी सीजन सितंबर -अक्तूबर में बोई जाती है। हालांकि इस समय जनवरी -फरवरी माह में बोकर अधिक मुनाफा ले सकते हैं।
See more
दुनिया के सबसे बेहतरीन 5 टॉप स्वराज ट्रैक्टर जो बन गए है किसानों की पहली महिला, जानें सम्पूर्ण जीवन
अपनी आवाज: किसान साथियों आज हमने vegetables farming in February में बोई जानें वाली प्रमुख सभी के बारे में जानकारी आपके साथ सांझा की, साथियों अपनी आवाज वेबसाइट पर रोजाना खेती बाड़ी, मार्केट न्यूज़, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, नोकरी, टैक्स, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल्स, टेक, ट्रेंडिंग न्यूज़ आदि प्राप्त करने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप👈 पर ज्वॉइन कर सकते हैं