SMAM scheme 2024: कृषि उप मिशन योजना के तहत किसानों को कृषि में मशीन एवम् तकनीकी को बढ़ाने हेतु इस समय मशीनरी एवं अनेक प्रकार के कृषि यंत्रों का लाभ दिया जा रहा है, सरकार द्वारा इसके लिए गांव स्तर पर जैसे – फार्म मशीनिरी फार्म, कस्टम हायरिंग सेंटर एवम् हाईटेक हब के रुप में स्थापना करके देश के किसान संघटनो एवम् उधमियों को यंत्रों पर भारी सब्सिडी का लाभ देती रहती हैं।
किसानों को SMAM scheme 2024 के तहत अनुदान योजना
इसके अतिरिक्त भी व्यक्तिगत रूप से भी किसानों को कृषि मशीनीरी एवम् कृषि उपकरणों पर वित्तीय सहायता मुहैया करवाती है।हाल ही में कृषि उपकरण उपलब्ध करवाने हेतू छोटे एवम् सीमांत किसानों तक पहुंच बढ़ाने के लिए कृषि उपकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा SMAM schemes यानी सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेसेग्नाइजेशन योजना बनाई गई है।
इस योजना के तहत इस समय राज्य सरकार द्वारा छोटे एवं मझौले किसानों के लिए आलू प्लांटर की खरीद के लिए सब्सिडी योजना लेकर आई है, इस समय राज्य सरकार द्वारा किसानों को खेती में उच्च तकनीक एवम् खेती क्षमता में बढ़ोतरी का प्रयास कर रही है ताकि किसान अपनी आमदनी बढ़ा सके।
ये भी पढ़ें 👇
गेंहू में पीलापन की समस्या कारण, लक्षण एवम् उपाय की संपूर्ण जानकारी
ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन चावल, जिसमें पहले नंबर पर भारत का बासमती चावल रखता है विशेष स्थान
पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में राज्य के सभी किसानों के लिए कृषि मशीनरी एवं उनसे जुड़े उपकरणों हेतु सबमिशन और एग्रीकल्चर में ऑर्गेनाइजेशन योजना लेकर आई है इस योजना के तहत किसानों को 50 फीसदी तक सब्सिडी योजना का लाभ दिया जाएगा। पंजाब राज्य के किसान इस योजना के तहत किस प्रकार लाभ ले सकते है एवम् कोन कोन से कृषि यंत्र सब्सिडी पर ले सकते है आईए जानते हैं।
इस SMAM scheme के तहत इन कृषि यंत्रों दी जाएगी सब्सिडी
आलू प्लांटर मशीन (potato planter Machine |
न्यूमेटिक प्लांटर मशीन (Pneumatic Planter) |
डीएसआर मशीन। (DSR potato machine) |
अर्ध-स्वचालित आलू प्लांटर मशीन (Semi Automatic) |
स्वचालित आलू प्लांटर मशीन (Automatic Machine) |
लेजर लैंड लेबलर (Laser land labeler machine) |
इन सभी प्रकार के कृषि यंत्र पर 50 फीसदी की सब्सिडी |
कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी?
राज्य सरकार द्वारा उपर्युक्त कृषि यंत्रों एवं मशीनरींयों की खरीद करने हेतू 50 फीसदी तक SMAM scheme यानि उप मिशन स्कीम के तहत कृषि उपकरण एवं मशीनरी सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, वहीं इस योजना SMAM scheme 2024 के तहत अलग अलग वर्ग निर्धारित किया गया है यानी वर्ग के अनुसार 40 से 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है, राज्य के किसानों को इस योजना के तहत कृषि यंत्र खरीद करने पर दिया जा रहा है ।
अधिकारी द्वारा बताया गया है कि ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद कृषि यंत्रों हेतू ड्रा निकाला जाएगा, यानि सभी किसानों को अब धक्के खाने की जरूरत नही होगी बल्कि घर बैठे ही इस योजना SMAM scheme का लाभ ले सकते है। वहीं ड्रा के बाद जिस किसान का नाम इस स्कीम के अंतर्गत आएगा उनके बैंक खाते में सब्सिडी की राशी डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी।
SMAM scheme के तहत जरुरी कागजात ?
किसान साथी SMAM scheme 2024 यानि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेसेग्नाइजेशन योजना के तहत अब घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे, इसके तहत आलू प्लांटर समेत कुल 6 कृषि यंत्रों एवम् मशीनरी की खरीद हेतू अनुदान दिया जाएगा, आवदेन के लिए जरुरी कागजात इस प्रकार रहेगें
ये रहेगें आवश्यक दस्तावेज..
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता विवरण
- भूमि के कागजात
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
किसान SMAM scheme के लिए आवदेन कैसे करें?
सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के लिए अपने घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है यानी किस साथी घर पर ही अपना आवेदन कर पाएंगे इसके लिए राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की गई है जिसके माध्यम से अपने मोबाइल लिया अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर भरवा पाएंगे यदि आप घर पर ही मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो कृषि एवम् कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट जो इस प्रकार से है यहां https://agrimachinerypb.com पर जाकर पंजीकरण कर सकते है।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसानो को इस वेबसाईट पर जाकर पंजीकरण कर पाएंगे, इसके अलावा किसान साथी यह जरुर सुनिश्चित कर लें की किसान पंजीकरण पर बैंक का विवरण है या नहीं, यदि बैंक की डिटेल रिकार्ड नही कराई गई है तो किसान साथी सबसे पहले इसका रिकार्ड दर्ज करवा ले।
इसके बाद ही किसानों को SMAM scheme के तहत कृषि यंत्र खरीद पर अनुदान राशि मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा किसानों को पंजीकरण हेतू वैबसाइट पर अनाज खरीद आईडी एवम् आधार नंबर एवम् मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा, क्योंकि मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन करवाते समय ओटीपी आयेगी जिसके माध्यम से ही SMAM scheme में पंजीकरण करवा सकते है।