Maruti Suzuki Car : मार्केट में मारूति कार काफी अच्छे वैरिएंट और कीमत के साथ पेश की जा रही है। यह लोगों को काफी लोकप्रिय कर रही है। किफायती की कीमत के साथ Maruti Suzuki Car लग्जरी कार ग्राहक खरीद सकते हैं। नई कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। अगर आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे हैं। तो यह Maruti Suzuki Fronx कार खरीदने का विकल्प चुन सकते हैं। क्योंकि New Maruti Fronx Car Price के साथ काफी अच्छे वैरियंट में कंपनी के लिए पेश की जा रही है।
New Maruti Suzuki Car Fronx :
मारुति कार कंपनी हर समय ग्राहकों की डिमांड के मुताबिक नई कार पेश करती है। इससे पहले भी Maruti Suzuki Car ग्राहकों का दिल जीत चुकी है। कंपनी के द्वारा काफी लग्जरी कार किफायती कीमत में ग्राहक की खरीद के मुताबिक पेश की जाती है। इस लेख में जानेंगे Maruti Fronx Car के बारे में जानकारी। मारुति की इस कार में काफी सुविधा से लैस की गई है।
Maruti Fronx Car इंजन की क्वॉलिटी
मारुति सुजुकी कार कंपनी के द्वारा बेहतर प्रदर्शन के लिए काफ़ी पॉवर फूल इंजन Maruti Fronx Car में पेश किया गया है। Fronx Car में 1.2 टर्बो पैट्रोल का इंजन मिलता है। यह 100 PS पावर के साथ 153NM का टॉर्क प्रदान करता है। अगर Fronx Car के दूसरे विकल्प को चुनते हैं तो उसमे भी 1.0 CNG इंजन दिया गया है जो इसी प्रकार की पावर का परफॉर्मेंस देता है।
Maruti Fronx की माइलेज कितनी है
मारुति की कार काफी अधिक माइलेज के साथ पेश की जाती है। जिसकी वजह से यह गाडियां ग्राहकों को काफी अधिक पसंद आती है। Maruti Fronx Car की माइलेज की बात करें तो यह 20 KMP का माइलेज देती है। यह CNG वैरिएंट में 30 KMP तक का माइलेज देने में सक्षम कार है। यह गाड़ी पॉवर फुल होने के साथ साथ माइलेज काफी बेहतरीन देती है। जिसकी वजह से लोगों को काफी अधिक पसंद आ रही है।
Maruti Fronx में फीचर्स क्या क्या है
मारुति कंपनी के द्वारा पेश Fronx Car में काफी आधुकिन फीचर मिलते हैं। जो इस गाड़ी को और अधिक लोकप्रीय बनाते हैं। Fronx Car में आपको मिलता है। डिजिटल स्पीडोमीटर तथा ओडोमिटर इसके अलावा एलईडी डिस्प्ले भी मिलती है। इसमें आपको वन टच ऑटो स्टार्ट भी दिया गया है। डिजिटल कोंसोल भी मिलेगा। डिजिटल स्ट्रीमेंट भी मिलेगा। Fronx Car में ऐंटी ब्रेक लॉक सिस्टम भी लैस किया गया है। वायरलेस चार्जर की सुविधा भी दी गई है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस किया गया है। डिजिटल गेज जैसे काफी अधिक शानदार फीचर से Fronx Car को लेस किया गया है।
Maruti Suzuki Fronx Car Price : Maruti Fronx की कीमत क्या है
Maruti Suzuki Fronx Car Price को देखा जाए तो यह कार को भारतीय मार्केट में शुरवति कीमत 7.51 लाख़ रुपे की एक्स शोरूम के साथ पेश किया गया है। अगर इसके टॉप वेरियेंट की कीमत की बात करें तो Fronx Car की टॉप वेरियेंट की कीमत 13.04 लाख़ रूपए एक्स शोरूम के साथ भारतीय मार्केट में पेश की गई है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉 Tata Nexon: आपके बजट में आने वाली Tata की सबसे धाकड़ कार, जानिए 8 लाख में मिलने वाली पूरी जानकारी