Realme C65 Smartphone Price: नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। क्योंकि एक अच्छा फोन होना काफी जरूरी हो चुका है। 5g जमाने में बिना फोन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर एक किफायती और दमदार फोन की तलाश में हैं। तो Realme C65 Smartphone खरीदने का मोका है। यह फीचर के साथ साथ किफायती रेंज में मिल जाता है।
Realme C65 का price क्या है :
फोन खरीदना भी काफी लोगो के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि अच्छे फोन की तलाश में रुपए काफी अधिक खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन realme c65 smartphone की कीमत मात्र 11999 रुपए हे। इतने रुपए खर्च करने पर आपको 4GB Ram वाला smartphone मिल जाएगा।
Realme c65 की बैटरी
इस फोन में बैटरी भी काफी अच्छी मिलती है। 5000 mAH की बैकअप वाली बैटरी मिल जाती है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग के लिए 30 wat का चार्जर भी मिलता है। यह फटाफट कुछ ही समय में फोन को चार्ज कर देता है।
Realme c65 smartphone के फीचर्स क्या है
यह फोन आपको 5g क्नेक्टिविटी में मिलेगा। इसकी डिस्प्ले का साइज 6.67 इंच है। यह 120hz का रिफरेस रेट देगा। यह IP56 की रेटिंग का फूल एचडी की क्वालिटी पर कार्य करता है। फोन को मजबूती देने के लिए कंपनी के द्वारा गोरिला ग्लास की प्रोटैक्शन दी गई है।
Realme C65 का कैमरा कैसा है
इस फोन के कैमरा की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का जे एन ई सैमसंग प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme C-65 की स्टोरेज कितनी है
इस फोन की स्टोरेज देखी जाए तो यह 2 वेरिएंट में मार्केट में पेश किया गया है। इसमें 4gb रैम और 6gb रैम में मिलता है। इसमें 128 gb इंट्रनेल स्टोरेज मिलती है।
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉 Maruti Car : यह कार स्पेशल गरीबों के बजट के लिए पेश, गाड़ी खरीदने का सही मौका