Gold price Today: बीते दिनों अचानक इजरायल एवं ईरान के बीच तनाव बढ़ने से सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी परंतु फिर से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, इस हफ्ते के दूसरे दिन लगातार सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली।
Today Gold price – सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3300 रुपए सस्ता
जहा एक और gold future contract (June 2024) सोने का रेट MCX पर 809 रुपए कमज़ोर होकर 70677 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी ओर सोने के एमसीएक्स पर अपने ऑल टाइम उच्चतम की बात करे तो 73958 रुपए प्रति 10 ग्राम देखा गया था जो 12 अप्रैल को पहुंचा था, परंतु अब सोने का रेट 3300 रूपया सस्ता हों गया है।
अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में सोने में गिरावट
वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट की बात करें तो सोने का रेट बीते दिन शुक्रवार को 2301 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ। बीते एक सप्ताह में सोने के दाम 48 आउंस सस्ता हुआ है, यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने ऑल टाइम 2301 डॉलर प्रति वर्ष से 148 डॉलर सस्ता हो गया है वहीं घरेलू बाजार की बात करें तो 24 कैरेट सोने के रेट 18 अप्रैल 2024 को 73477 पर था जो शुक्रवार को कम होकर 71191 प्रति 10 ग्राम के अपने सत्र पर कारोबार करता नजर आया यानी इस दौरान सोने के रेट में 2286 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली।
किस समय खरीदे सोना?
Gold price Today: सोने की कीमतों के बारे में लगातार आ रही गिरावट के बाद एक्सपर्ट की माने तो सोने की कीमतों में गिरावट की वजह यूएस फेड बताई गई है दूसरी और महंगाई के रिस्क को देखते हुए फेड रिजर्व ब्याज दरों में कटौती के लिए लंबा समय ले सकती है, बीते गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक लेबर कॉस्ट बड़ा है, जिसके चलते सोने की कीमतों में अतिरिक्त दबाव बना हुआ है,।
दूसरी ओर इसराइल एवं हमास के बीच फायर का भी असर देखने को मिल रहा है जिसके चलते सोने की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है। वही सोने की कीमतों मै गिरावट के बारे में प्रोफेसनल इंवेस्टर्स को कहा गया है कि निवेश हेतु कुछ समय और इंतज़ार करना चाहिए, कुछ समय में और भी गिरावट देखने को मिल सकती हैं।
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने क्यों ठुकराया पॉलिटिक्स, जानिए उनके इस निर्णय के पीछे की कहानी
ये भी पढ़ें 👉PNB Bank का ग्राहकों को तूफ़ानी ऑफर, 5 लाख़ आएंगे सीधे खाते में, उठाओ लाभ
ये भी पढ़ें 👉धमाकेदार ऑफर: 50,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, 155सीसी इंजन और 50kmpl माइलेज वाली गाड़ी उपलब्ध, मौके पर मारो चौका