Top 5 New Bike 2024 : यदि आप भी बाइक के शौकीन हैं तो इस साल यामाहा एवम् honda कंपनी दमदार इंजन कैपेसिटी एवम् शानदार फीचर्स के साथ नए बाइक मार्केट में उतारने जा रही है। इनकी कीमत एवम् खासियत क्या क्या रहेंगी आज़ के इस लेख में हम जानेंगे।
5 top new Bike launch । साल 2024 में होंडा एवम् यामाहा नए बाईक लॉच
देश भर में युवा समय समय पर नए नए बाईक खरीदने के शौकीन मिल जायेंगे, हालांकि इस समय वैसे तो बाइक कंपनियां शानदार डिस्प्ले एवम् दमदार इंजन के अनेक बाइक उतार रही है। और नए नए फीचर्स भी एंड करती है एवम् अच्छी रेंज के साथ किफायती दरों मै उपलब्ध करवाती है परंतु इस कंपीटीशन के दौर में होंडा एवम् यामाहा इस साल 2024 में 5 नए बाइक उतारने जा रही है तो चलिए जानते हैं पूरी डिटेल…
1. Vepsa Electrica 70 scooter
कंपनी द्वारा बेहद ही सस्ती एवम् किफायती दरो पर Vepsa Electrica scooter इस साल उतारने जा रही है, मार्किट में लांच के समय शुरुवाती कीमत इस स्कूटर की कंपनी द्वारा 90000 रुपए रख सकती है जो आम लोगों की जरूरत के हिसाब से काफ़ी सस्ती साबित हों सकती है, कम्पनी द्वारा इस सकूटर को मार्केट में जुन माह में लांच की जा सकती है।
2.Honda PCX 160 bike
होंडा बाइक का यह पॉवरफुल 160 cc इंजन में जल्द ही लॉच होने वाला है, इसके इंजन में 4 स्ट्रॉक वाल्व लगे होगें, जो भारतीय बाजारों में जुन माह में लॉच हो सकता है, इसकी शुरुवाती कीमत भारतीय बाजारों में तकरीबन 1.20 लाख रुपए हों सकती है। इस बाइक में आपको डिजिटल मीटर पैनल लगा हुआ होगा।
3. Benelli TNT 300 New bike
साल 2024 में Benelli TNT 300 बाइक भारत में नवंबर माह में लांच हो सकता है, इस बाइक में आपको इनलाइन 2 सिलेंडर, लिक्विड कुल्ड, 4 स्ट्रॉक, 4 वाल्व के साथ साथ DOHC इंजन में उपलब्ध होगा। जिसमे आपको 10500 RPM पर 32.2 HP पावर के साथ साथ 6500 RPM पर 18.4 ft.lb टॉर्क जनरेट में भी मिल जाएगा।
4. Kawasaki Z400 New bike 2024
Kawasaki का यह शानदार फीचर्स वाला बाइक भारत में 4 लाख की क़ीमत में मिलने वाला है, जिसमें आपको पैरेलल-ट्विन 399 cc इंजन लगा है, यह बाइक बाजार में नवंबर 2024 में लांच हो सकता है।
5. New Bike Yamaha XSR155
यामाहा के इस बाइक की भारत में शुरुवाती कीमत 1.40 लाख रुपए रखी जा सकती है, जिसकी लॉन्च भारतीय मार्किट में साल के अंतिम माह यानि दिसंबर में हों सकती है, यामाहा के इस बाइक में आपको लिक्विड-कूल्ड , 4-स्ट्रोक , SOHC के साथ साथ 4-वाल्व एवम् सिंगल सिलेंडर इंजन लगा मिलेगा।
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉गैस कीमतों एवम् बैंकिंग सहित ये बदल सकते हैं नियम, आम लोगों पर होगा असर जानें पूरी जानकारी
अपनी आवाज:- वैबसाइट पर ऑटो साइंस न्यूज़, टेक्नोलॉजी, किसान योजनाएं, खेती बाड़ी एवम् कृषि से संबंधित जानकारी, new टेक्नोलॉजी, खेल मनोरंजन, व्यापर, बिजनेस, स्कूल, बाइक, ट्रेक्टर, सब्सिडी योजना, कार, इलैक्ट्रिक वाहनों की जानकारी दी जाती है अतः आप हमसे जुड़े रहे, एवम् अधिकतम लोगों तक शेयर जरुर करे।