Top New Holland Tractor in India: भारत खेती बाड़ी वाला देश है, ऐसे में कम समय में अधिक कार्य हेतू ट्रेक्टर की आवश्यकता पड़ती है, कम समय में अधिक कार्य हेतू किसानों द्वारा अनेक कंपनियों के ट्रेक्टर का इस्तेमाल करते हैं, इस समय भारत में अनेक कंपनिया है जिनके ट्रेक्टर इस समय भारत में उपयोग में लाए जा रहे हैं।
इस समय देश में सबसे अधिक लोकप्रिय | New Holland Tractor
भारत में अनेक एजेंसी के ट्रैक्टरों के बीच इस समय न्यू हॉलैंड ट्रेक्टर काफी पॉपुलर हो रहे हैं, इस समय मध्यम से छोटे किसान न्यू हॉलैंड सुपर एक्सेल इस्तेमाल करने की ओर लगातर बढ़ रहें हैं। क्योंकि इस सीरीज के ट्रेक्टर ईंधन खपत कम होने के साथ साथ मजबूत एवम् कम समय में अधिक कार्य करने की क्षमता रखते हैं। तो किसान साथियों आज के लेख में हम टॉप 3 न्यू हॉलैंड सुपर सीरीज के ट्रेक्टर की जानकारी आपके साथ सांझा करेंगे।
1. New Holland Excel tracker (न्यू हॉलैंड एक्सेल ट्रेक्टर)
New Holland Tractor न्यू हॉलैंड सुपर सीरीज का यह ट्रैक्टर 47 से 90 HP में आता है, जो अनेक कार्य करने की क्षमता के साथ इंधन कुशल प्रतिभा रखता है। इस ट्रैक्टर से कृषि संबधी सभी प्रकार के कार्य करने में सक्षम है। इस ट्रेक्टर के डिजाइन ऐसे तैयार किए गए हैं की सभी प्रकार के कृषि यंत्र आसानी से सुचारू रूप से चल सकते है। जैसे न्यू हॉलैंड ट्रेक्टर 9010 जिसमें 90 HP मजबूत पंप इस्तेमाल किया गया है।
इसके अतिरिक्त भी इस सीरीज का 60 एचपी न्यू हॉलैंड 6010 भी छोटे किसान खरीद सकते है, जिसकी शुरुवाती कीमत तकरीबन 9.91 लाख रुपए से 13.21 लाख रुपए रखी गई है। इसके अलावा अन्य न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 जो 50 HP में आता है कम कीमत मै खरीद कर सकते है, जिसकी कीमत 8.83 लाख से 11.9 लाख रुपए रखी गई है।
2. New Holland Turbo Tractor (न्यू हॉलैंड टर्बो ट्रेक्टर)
New Holland Turbo series Tractor के इस शानदार प्रदर्शन एवम् शक्तिशाली सीरीज में आता है, यह न्यू हॉलैंड में हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर माना जाता है। इस ट्रेक्टर में कई एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं, शानदार फीचर्स के साथ साथ ज्यादा माइलेज, बेजोड़ प्रदर्शन एवम् सुंदर डिजाइन के लिए जाना जाता है। इस सीरीज के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के लिए जाना जाता है। जो खेतों में ढुलाई के लिए बेहद ही खास है। टर्बो सीरीज के न्यू हॉलैंड ट्रेक्टर में 47 HP से 75 HP की कई रेंज मै उपलब्ध है। इसमें न्यू हॉलैंड 6500 सुपर जिसकी कीमत 8 लाख से 8.60 लाख तक , न्यू हॉलैंड 5500 सुपर 2 डब्ल्यू जिसकी कीमत 8.15 लाख से 8.80 लाख एवम् , न्यू हॉलैंड 7500 सुपर किसकी कीमत 12.75 लाख आदि मौजूद हैं।
3. न्यू हॉलैंड TX सीरीज ट्रैक्टर (New Holland TX series)
New Holland TX series के इन ट्रैक्टरों को भी किसान खेती हेतु इस्तेमाल कर सकते है जो मध्यम से लेकर ऊंची रेंज मै आते हैं। Tx सीरीज के न्यू हॉलैंड अलग अलग हॉर्स पावर इंजिन में उपलब्ध है। इस सीरीज के प्रमुख ट्रेक्टर जैसे न्यू हॉलैंड 3530 tx स्पेशल एडिशन जिसकी कीमत 8.85 लाख से 9.93 लाख, न्यू हॉलैंड 3630 tx प्लस जिसकी कीमत 9.75 लाख से 10.15 लाख न्यू हॉलैंड 5630 TX प्लस 4WD जिसकी कीमत 14.97 लाख से 17.34 लाख न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर जिसकी कीमत 6.90 लाख से 7.83,000 लाख एवम् न्यू हॉलैंड 3600-2 TX जिसकी कीमत 7.05 लाख से 7.40 लाख रुपए तक है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें One Plus: वनप्लस स्मार्टफोन मिल रहा पहली बार कम कीमत में खरीदने वाले यहां से खरीदें
ये भी पढ़ें Realme P1 Series Price : Snapdragon 6 Gen 1 स्मार्टफोन, 256 जीबी स्टोरेज में पहली सेल पर मिलेगा डिस्काउंट
अपनी आवाज: new Holland Tractor series के अनेक प्रकार के ट्रैक्टर की जानकारी आज आपके लिए उपलब्ध करवाए गए हैं, रोजाना ऑटो साइंस न्यूज़, टेक्नोलॉजी, खेल, मनोरंजन व्यापर बिजनेस खेती किसानी, सरकारी योजनाएं आदि की जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध करवाई जाती है अतः नई नई जानकारी के लिए आप वैबसाइट पर चैक कर सकते है।
नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।