Tecno Pova 6 Pro 5G : भारत में पहली बार गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। हाल ही में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में यह नया गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला लिया गया है। इस Tecno Pova 6 Pro 5G में आपको शानदार 108 mp कैमरा के साथ 70W का फास्ट चार्जिंग समेत अन्य कई फीचर्स मिलेंगे। इस फोन को भारत में टेक्नो कंपनी 2 स्टोरेज क्षमता 8 जीबी रैम +28 जीबी एवम् 12जीबी+256 जीबी वेरिएंट में लांच किया गया।
What is Tecno Pova 6 Pro 5G prices
इस गेमिंग स्मार्टफोन Tecno Pova 6 Pro 5G की भारत में शुरुवाती कीमत 19999 रुपए रखी गई है। दूसरी ओर इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 21999 रुपए रखी गई है। वही भारत में इसकी पहली बार भारत में ऑनलाइन सेल 4 अप्रैल 2024 से शुरु होगी जिसकी खरीद आप अमेजन पर खरीद सकेंगे। यदि आप पहली ऑनलाइन सेल में खरीद करते हैं तो आपको प्रारंभिक 2000 रुपए डिस्काउंट के साथ ले सकते है। इसके अतिरिक्त आपको 5000 रुपए का इसके साथ टेक्नो का s2 स्पीकर्स भी फ्री में ऑफर दे रही है।
टेक्नो के इस फोन में आपको मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
हाल ही में लांच के समय गेमिंग स्मार्टफोन Tecno Pova 6 Pro 5g में आपको कई प्रकार के शानदार फीचर्स मिलने वाले है, जैसे 6.78 inch का FHD+एमोलेड (AMOLED ) के साथ डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा 120Hz refresh rate एवम् High touch sampling rate का स्पोर्ट मिलेगा। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में पंच होल कट डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है, एवम् यह 2160 Hz PWM Deaming एवम् TUV Rheinland certifide का लाभ भी दिया जा रहा है।
Tecno Pova 6 Pro 5G features and storage
इस गेमिंग स्मार्टफोन टेक्नो में आपको स्टोरेज क्षमता के लिहाज से 12 जीबी तक RAM मिलती है। इसके अतिरिक्त आपको 12 जीबी तक स्टॉरेज एक्सटेंड भी की जा सकती है। इसके अलावा आपको 6080 processer एवम् 256 जीबी इंटरनल मेमोरी का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस फोन में कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है, इसके साथ गेमिंग हेतु 4D वाइब्रेशन सेंस से भी लेस होगा।
Camera, battery and charging support
Tecno Pova 6 Pro 5G गेमिंग स्मार्टफोन में आपको 108MP कैमरा के साथ साथ 2 अन्य कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको सेल्फी कैमरा 32 mega pixels में मिलेगा। वही इसकी battery के रुप में 6000 MAH में आपको मिलेगा। जिसमे 70 w फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी।
ये भी पढ़ें👉इस माह रबी फसल कटाई के बाद किसान करें इन सब्जियों की खेती, होगा बंपर लाभ जानें संपूर्ण जानकारी
ये भी पढ़ें 👉Lpg gas cylinder rate: प्रदेश में आज से गैस सिलेंडर में मिलेंगी ये बड़ी छूट जान क्या है विशेष
टेलीग्राम से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके
Conclusion: अपनी आवाज पर सभी प्रकार की योजनाएं अपडेट, मोबाइल, स्मार्टफोन, एवम् खेती बाड़ी एवम् कृषि यंत्र अनुदान योजना, ताजा मार्केट रेट, कार ऑटो साइंस न्यूज़ टेक्नोलॉजी खेल मनोरंजन व्यापर बिजनेस, समेत सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है। अतः खरीद से पहले एक बार मार्किट में जरुर पता कर लें क्योंकी कम्पनी द्वारा समय समय पर ऑफर बदलते रहते हैं।