WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

इस माह रबी फसल कटाई के बाद किसान करें इन सब्जियों की खेती, होगा बंपर लाभ जानें संपूर्ण जानकारी

Vegetable Farming : इस समय रबी सीजन की कटाई के बाद सब्जियों की खेती करके अच्छा मुनाफा लिया जा सकता है, किसान साथियों अप्रैल माह में लगभग सभी राज्यों में गेहूं सरसों और चना धनियां ईसबगोल मटर मसूर एवम् अन्य फसलों की कटाई का समय अपने पीक पर चल रहा है, इस कार्य को मौसम को ध्यान में रखकर जल्दी से जल्दी निपटा ले, इसके अलावा इस समय कंद वाली फसलों आलू, अदरक एवम् हल्दी की खुदाई का करके सूखे स्थानों पर रख देवे।

इस समय किसान सब्जियों की खेती से उठाए लाभ

Vegetable farming in April: बीते दिनों से देखा जा रहा है कि लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है, कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है, वही रबी सीजन की फसलों का कटाई एवम् जायद सीज़न का आगमन हो चुका है, इस समय वातावरण में गर्मी अधिक होने से खेतो मै नमी की मात्रा काफ़ी कम हो जाती है, इसलिए मौसम विभाग के अनुसार किसानों को फसल उगाने से पहले खास ध्यान देने की जरूरत है, एवम् साथ ही कृषकों को सलाह दी है।

जायद सीज़न में इन सब्जियों की खेती करे

किसान साथी इन सभी बातों को ध्यान में रखकर अच्छा लाभ ले सकते है, कृषि सलाहकारों के अनुसार इस समय किसान गर्मी के मौसम में अनेक सब्जियां लोकी, तोरोई, तरबूज, करेला, कद्दू, संपज लौकी एवम् ककड़ी की खेती का उपयुक्त समय है, इसलिए किसान इस समय खेतों को अच्छे से जुताई करके भूमि समतल एवम् पानी देकर तैयार कर ले। एवम् इन सब्जियों की रोपाई का कार्य करे।

इसके अतिरिक्त कृषि सलाह में यह भी कहा गया है कि जो किसान अपनी तिलहन एवम् दलहन फसलों को भंडारण करने का प्लान कर रहे हैं वह किसान इन फसलों को अच्छे से सुखाकर ही भंडारण करे एवम् नमी का विशेष ध्यान रखें यानी नमी की मात्रा 8 से 10 फीसदी तक ही हो इससे ज्यादा नमी बीज को खराब कर सकती है।

 

फलों एवम् सब्जियो में ऐसे करें देखभाल

Vegetable agriculture in India: इस समय के मौसम परिवर्तन को देखते हुए किसान साथी सब्जियों में इस बात का विशेष ध्यान रखें, कयोंकि अनेक सब्जियां इस समय माहू कीट के प्रकोप से गर्षित होने की संभावना है। यदि किसी भी सब्जी फसल में प्रारंभिक कीट की संभावना हो उसमे नीम आधारित कीटनाशक का छिड़काव करें, वही पत्ती इल्ली के नियन्त्रण हेतु आप स्पाई नोसेड का प्रति हैक्टेयर 150 मिली लीटर का छिड़काव जरुर करे ताकि इस रोग को नियंत्रित किया जा सके।

ये भी पढ़ें 👉Lpg gas cylinder rate: प्रदेश में आज से गैस सिलेंडर में मिलेंगी ये बड़ी छूट जान क्या है विशेष

ये भी पढ़ें 👉बारिश एवम् ओलावृष्टि से प्रभावित फसल का मुवावजा हेतू प्रदेश सरकार ने ओपन किया पोर्टल जानें संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां दबाए

Conclusion: अपनी आवाज: किसान भाइयों जायद सीज़न में किन किन सब्जियों की खेती करे इसके बारे में आज हमने जाना, इसके अतिरिक्त इस समय रोग नियन्त्रण एवम् कृषि स्लाहकारो द्वारा दी गई जानकारी आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई गई है, हालांकि अन्य किसी प्रकार की जानकारी आप कृषि विभाग से जानकारी लेकर बेहतर परिणाम ले सकते है।

Leave a Comment