WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

मूंग वैरायटी: यह किस्म 14 क्विंटल से अधिक देती है पैदावार, सबसे अधिक उत्पादन देने वाली मूंग की किस्म बंसी गोल्ड मूंग

बंसी गोल्ड मूंग वैरायटी: किसान साथियों इस समय मार्च में मूंग की खेती जो गर्मी के मौसम में (High yielding variety of moong) अधिक पैदावार हेतु कोन सी मूंग की उन्नत किस्में है जो अधिक उत्पादन देने हेतु जानी जाती है, इसके बारे में हम जानेंगे संपूर्ण जानकारी, ताकि किसान साथी आसानी से अच्छा उत्पादन ले सकते है, तो चलिए जानते हैं अधिक उत्पादन देने वाली मूंग की किस्म।

मूंग की बेस्ट किस्म बंसी गोल्ड मूंग वैरायटी

इस समय जायद सीज़न में मूंग की खेती मार्च माह में उगाकर बेहतर लाभ ले सकते है, इसके लिए कृषि विभाग द्वारा मूंग की उन्नत किस्मों के बारे में समय समय पर सिफारिस की जाती है, इसी कड़ी में सबसे अधिक पैदावार देने वाली मूंग की बंसी गोल्ड मूंग वैरायटी के बारे में जानकारी देंगे जो प्रति एकड़ उत्पादन दे सकती है,

किसान भाइयों तिलहन फसल में मूंग की खेती काफ़ी राज्यों में की जाती है, जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, उतर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि में सबसे अधिक लोकप्रिय है। कृषि विशेषज्ञों द्वारा मार्च से जुलाई के दौरान इसकी खेती की जाती है। इस समय अनेक प्रकार की किस्में देशभर में कई प्रकार की करी जाती है। वही सबसे अधिक लोकप्रिय मूंग की किस्म की बात करें तो बंसी गोल्ड मूंग वैरायटी काफी उन्नत किस्में जानी जाती है। यह किस्म काफ़ी किसानों द्धारा पसंद की जा रही है।

ये हैं बंसी गोल्ड मूंग की खास विशेषताएं

Banshi moong variety 2024 । मूंग की इस किस्म की विशेषताएं की बात करें तो IFAS (p) लिमिटेड द्वारा विकसित की गई है, जो कृषि विभाग द्वारा साल 2021 में निजात की गई थी, यह किस्म प्रमुख रोग पिला मोजेक रोग से प्रभावित नहीं होती। इसकी लंबाई की बात करे तो 55 सेंटीमीटर से 62 सेंटीमीटर तक बढ़ती है। इस मूंग की पतियों का रंग गहरा हरा होता है। जबकि एक फली में यह दानों के लिहाज से 15 से 17 दाने पड़ते हैं। कम पानी के लिए यह किस्म जानी जाती है।

इस समय करें बिजाई एवम् इतना होगा उत्पादन

इस किस्म बंसी गोल्ड मूंग की बात करें तो यह प्रति एकड़ कम से कम 9 से 12 क्विंटल तक दे देती है, वही अच्छे बीज एवम् खरपतवार नियंत्रण हेतु उपाय समय पर करके इसके उत्पादन को 14 से 15 क्वेंटल तक भी लिया जा सकता है। किसान साथी मार्च एवम् अप्रैल में बंसी गोल्ड वैरायटी की बुवाई करते हैं तो, किसान साथी बीज की मात्रा 10 से 12 किलो प्रति एकड़ भूमि में उचित नमी के समय करे। वही किसान साथी इसकी बुवाई मई या जून माह में करे तो बीज की मात्रा 6 से 8 किलोग्राम डाल सकते है।

ये भी पढ़ें 👇

Farm pond subsidy yojna: किसानों को खेतो में तालाब बनाने के लिए सरकार देगी 1.35 लाख रुपए की राशी, जानें आवदेन प्रक्रिया

टॉप 5 मूंग वैरायटी जो गर्मी में भी देगी 10 से 12 क्विंटल तक पैदावार, पकने में सिर्फ पकने में लेगी 60 दिन, जानें मूंग की खेती।

Fertilizer Subsidy: खरीफ सीज़न हेतु 24450 करोड़ की उर्वरकों पर मिलेंगी सब्सिडी, सरकार ने तय किए खाद पर नई दरें

अपनी आवाज: किसान साथी बंसी गोल्ड मूंग की इस उन्नत किस्म की खेती करके अच्छा उत्पादन ले सकते है, इसके अतिरिक्त वैबसाइट पर खेती बाड़ी, किसान योजनाएं, फसल बीमा योजना, pm Kisan yojna, ऑटो, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, खेल मनोरंजन व्यापर बिजनेस, कृषि जगत से जुड़ी जानकारी व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़कर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment