किसान साथियों आज चना मंडी भाव (chana rate today) 27 अगस्त 2024 को अनाज मंडी में 25 से 100 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज बोले जा रहे हैं, बीते एक सप्ताह से चने के रेट में काफी तेजी देखने को मिल रही है, लगातार आवक में कमी एवं मांग में बढ़ोतरी के कारण यह तेजी दिखाई दे रही है, आज चना का भाव अनाज मंडियो में बात करें तो राजस्थान की सुमेरपुर मंडी चना रेट में 100 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 7500/7550 रूपए प्रति क्विंटल, जयपुर मंडी में 25 रूपये बढ़ोतरी के साथ भाव 8125 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया, अन्य कृषि अनाज मंडी में चना के रेट क्या रहे चलिए जानते हैं.
आज का चना मंडी भाव। Chana ka Bhav
जोधपुर मंडी चना रेट 6700/7650 रू
देवास मंडी काबुली चना रेट 13000/14300 रु
आवक 200 बोरी
अमरावती मंडी चना रेट 7200/7800 रु
आवक 300/400 बोरी
उज्जैन मंडी काबुली चना रेट 12000/13300 रु
आवक 10/20 बोरी
उज्जैन मंडी बिटकी चना रेट 7800/8100 रु
आवक 10 बोरी
इंदौर मंडी काबुली चना रेट 10000/14900 रु
आवक 700/800 बोरी
बीना मंडी चना रेट 7500/7650 रु
आवक 300 बोरी
जयपुर मंडी चना रेट 8075/8125 रु (25 तेज)
पिपरिया मंडी चना रेट 7000/7515 रु
आवक 1000/1200 बोरी
सुमेरपुर मंडी चना रेट 7500/7550 रु (100 तेज)
आवक 100 बोरी
खामगांव मंडी चना रेट 7200/7650 रु
आवक 300 बोरी
गदरवाड़ा मंडी चना रेट 7000/7900 रु
आवक 300 बोरी
हरदा मंडी चना रेट 7300/7700 रु
आवक 100 बोरी
गोटेगांव मंडी चना रेट 6700/7200 रु
दर्यापुर मंडी चना रेट 6000/7500 रु
आवक 400 बोरी
जबलपुर मंडी चना रेट 6700/7500 रु
आवक 300 बोरा
हिंगनघाट मंडी चना रेट 6800/7610 रु
आवक 200 कट्टा
मंदसौर मंडी चना रेट 7000/7500 रु
आवक 200 बोरी
बार्शी मंडी चना रेट 6000/7000 रु
आवक 100 बोरी
किशनगढ़ मंडी चना रेट 6900/7450 रु
आवक 100 बोरी
हुबली मंडी चना रेट 6566/7826 रु
आवक 27
गदग मंडी चना रेट 6159/7929 रु
आवक 85
धामनोद मंडी काबुली चना रेट 10125/13105 रु
आवक 3 मोटर
जाओरा मंडी चना रेट 7000/7500 रु
आवक हुई 100 बोरी
जाओरा मंडी काबुली चना रेट 10000/14000 रु
आवक हुई 600 बोरी
ललितपुर मंडी चना रेट 6800/7300 रु
आवक 250 बोरी
करेली मंडी चना रेट 6600/8350 रु
दमोह मंडी चना रेट 7300/7700 रु (100 तेज)
आवक 2000 बोरी
सागर मंडी चना रेट 7000/7400 रु
आवक 500 बोरी
बीदर मंडी चना रेट 7078/7389 रु
आवक 40
कृषि जानकारी हेतु व्हाट्सअप ग्रुप 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 गरीबों के लिए मार्केट में बेहद ही सस्ती कीमत में ये धांसू onePlus का 5G स्मार्टफोन 8GB रैम एवं 108 पिक्सेल कैमरा
ये भी पढ़ें 👉 धांसू एवं स्टाइलिश लुक में activa को टक्कर देने आ गई नई TVS Jupiter 110 की शानदार लुक,जाने फीचर्स और कीमत
अपनी आवाज:- में आपका दोस्त श्री राकेश कसवां ww.apniaawaj.com वेबसाइट का संस्थापक आपका हार्दिक स्वागत करता हूं, साथियों वेबसाइट पर नए नए 📲, गाड़ी, कार, बाइक, स्कूटर के अलावा खेती बाड़ी एवं अन्य प्रकार की सरकारी योजनाएं ऑटो साइंस न्यूज़ टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी गहरे research के साथ आप तक पहुंचाई जाती है आप हमसे हमारे अपने 👉व्हाट्सअप चैनल से जुड़कर जानकारी हासिल कर सकते है