टाटा कंपनी द्वारा अब tata nano EV सेगमेंट में मार्केट में लेकर आने वाली है, चलिए जानते हैं इसके खास फीचर्स और कीमत
tata nano EV | साथियों आज के इस लेख में हम टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में आपके साथ जानकारी सांझा करने से वाले है, ये तो सभी को पता है कि टाटा द्वारा इससे पहले पेट्रोल पर चलने वाली गाड़ी लेकर आई, परंतु अब यह कंपनी इस tata nano EV के रूप में बाजार में लेकर आएगी, जो 200 से 400 किलोमीटर एक बार में चार्ज करने पर दौड़ेगी, तो चलिए जानते हैं इसके खास सेगमेंट, फीचर्स एवं कीमत क्या रहेगी।
What is Tata nano EV feachers ?
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो इसमें कई आधुनिक फीचर्स शामिल करेगी, इसके अतिरिक्त इस गाड़ी में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी शामिल की जाएगी। यानी ग्राहकों को अनेक फीचर्स इस नैनो इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले हैं। टाटा नैनो के इस वेरिएंट में अनेक प्रकार के इलेक्ट्रिक सेगमेंट देखने को मिलने वाले हैं, जो अन्य गाड़ियों के मुकाबले कॉम्पटेटिव बनाती हैं। इसके अलावा यह गाड़ी आम लोगों के लिए बजट में लांच की जाएगी। इस गाड़ी में 17 किलोवाट बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है,
टाटा की यह कार 400 किलोमीटर तक दौड़ेगी
Tata nano EV: साथियों इस टाटा की इलेक्ट्रिक वेरिएंट में शानदार रेंज आपको मिलने वाली है। इस फॉर व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ी में काफ़ी पावरफूल मोटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके कारण यह गाड़ी 100KM प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है, ओर एक बार चार्जिंग करने के बाद 200 से 400km तक आराम से चल सकती है। इस गाड़ी में आपको एयरकंडीशन, पावरस्टेरिंग, एयरबैग, ओर एंटी ब्रेक लॉक सिस्टम मिलने वाले हैं, इसके साथ साथ गाड़ी में infontenment system एवं digital driver display एवं strearing mounted control आदि भी मौजूद होंगे।
क्या है टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की कीमत?
Tata Nano EV की यह गाड़ी आम आदमी के बजट में आसानी से उपलब्ध होगी, यानि इसकी खरीद करना आम आदमी के लिए काफ़ी सस्ता रहेगा। वैसे तो कंपनी द्वारा अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, परंतु ताजा रिपोर्ट के अनुसार यह गाड़ी 5- 8 लाख रुपए तक लॉन्च की जा सकती है।
See also 👉 सरकार लडको के लिए लाने वाली है लाडला भाई योजना। 12वी पास और डिप्लोमा वालों को 10 हजार देगी सरकार
व्हाट्सअप ग्रुप 👉 यहां क्लिक करके जुड़े