Tata Tiago पर इस समय भारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। यदि आप भी जून माह में इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी फायदेमंद है, इस माह आपको टाटा टियागो के अलावा tigor,nexon , हैरियर के अतिरिक्त अन्य टाटा की कार पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं। तो चलिए आपको बताते है कितना कितना किस गाड़ी पर डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं।
इस प्रकार मिल रहा है Tata Tiago car पर जून माह में डिस्काउंट
टाटा टियागो की पेट्रोल वेरिएंट पर आपको कैश डिस्काउंट 35000 रूपए, एक्सचेंज बोनस के रूप में 20000 रूपये एवम कॉरपोरेट डिस्काउंट के रूप मे 5000 रूपए का डिस्काउंट मिल रहा है, इस प्रकार कुल डिस्काउंट 60000 रूपए का हो जाता है,आपको बता दे कि टाटा टियागो की इस खरीद पर आप उक्त ऑफर में से सिर्फ एक ऑफर का ही लाभ ले सकते हैं।
नोट: उपरोक्त रिपोर्ट के अनुसार आपको 60 हजार पेट्रोल वाली टाटा टियागो एवं 50 हजार रुपए CNG वेरिएंट कार पर डिस्काउन का लाभ मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता दें कि यह डिस्काउंट सिर्फ पेट्रोल एवं cng के पॉवर्टरेन वेरिएंट पर ही मिल रहा है, अन्य कारों पर नहीं।
टाटा टियागो की कीमत क्या है?
इस समय tata Tiago की 6 वेरिएंट कार XE, XM, XT (O), XT, XZ, XZ+ मार्केट में मौजूद हैं। वही कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि बेस प्राइस मॉडल आपको 5.65 लाख रुपए तक मिलता है, वही टॉप मॉडल की बात करे तो 8.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम में मिल रहा है।
Tata Tiago engine optimization
बात करें टाटा टियागो की इस कार में इंजिन पॉवर्टरेन, इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिल रहा है। जो 86ps की Power एवं 113nm का torque जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा आपको इस कार में 5 स्पीड AMT gearboxes एवं 5 स्पीड मैनुअल जैसे फीचर्स मिल रहा है। वही CNG वेरिएंट कार में आपको 73.5ps एवं 95nm पॉवर देता है।
WhatsApp ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉 लोकसभा चुनाव 2024: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को होगा शपथ ग्रहण समारोह