Today mousam update: बीते 1 माह में लगातार गर्मी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इसी बीच अचानक किस स्थान पर बारिश एवं तेज आंधी के चलते गर्मी से राहत मिली है बीते एक सप्ताह में गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जहां एक और तापमान पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़कर 52.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वही आज हरियाणा राजस्थान एवं पंजाब में तेज आंधी के साथ का स्थान पर हल्की भर बूंदाबांदी भी देखने को मिली है जिसके चलते गर्मी से राहत मिली है।
Mousam update Today | Rajasthan ka mosam today
मौसम विज्ञान केंद्र (imd alert) द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार प्रेजेंट गर्मी के बाद उत्तर भारत में किस स्थान पर बादल छाए हुए हैं वहीं कई स्थानों हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर बीकानेर चूरू सीकर आदि स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। प्रदेश के चुरु, झुंझनू, अलवर, जयपुर बीकानेर, हनुमानगढ़, धौलपुर ,एवं दक्षिणी श्रीगंगानगर आदि जिलों में गरज के साथ साथ बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते गर्मी से मैदानी इलाकों में राहत मिली है।
पंजाब के इन जिलों में आगामी 4 घंटो का मौसम अलर्ट
Today Mousam update मौसम विभाग केंद्र के अनुसार पंजाब के मानसा, फाजिल्का, मुक्तसर, मोहाली, चंडीगढ़, संगरूर,मलेरकोटला, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर, चंडीगढ़, अमृतसर आदि जिलों में बिखरे हुए बादल के साथ साथ हल्की से मध्यम बारिश एवं बूंदाबांदी हो सकती है। इसके साथ साथ हरियाणा एवं राजस्थान के साथ स्टे इलाकों में तेज आंधी चल सकती है।
हरियाणा में कुछ स्थानों में तेज आंधी एवं बारिश का अलर्ट
हरियाणा प्रदेश (Haryana mousam update today) के कुछ स्थानों पर आज तेज बारिश एवं आंधी की संभावना है प्रदेश के शिक्षा हिसार भिवानी महेंद्रगढ़ फतेहाबाद चरखी दादरी रेवाड़ी कैथल जींद रोहतक झज्जर पानीपत गुड़गांव पलवल मेवात फरीदाबाद दिल्ली में दोपहर बाद तेज आंधी के साथ-साथ गरज एवं चमक के बीच बिक्री हुई हल्की संबंध में बरसात हो सकती है वहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है ।
4 से 8 जून के बीच प्री मानसून की बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी 4 से 8 जून उत्तर भारत में मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ का साथ गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी जिसका असर उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा पंजाब राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा जिसके कारण एल का असर काम हो जाएगा। आज सुबह-सुबह उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में तापमान 40 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिसे जल्द ही राहत मिलेगी इसका प्रमुख कारण एक कमजोर पश्चिमी विक्षों उत्तरी मैदाने में असर दिखाएगा ।
WhatsApp ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉 Anant Ambani और Radhika Merchant की प्री-वेडिंग में सितारों का देखने को मिला जमावड़ा