अधूरी जानकारी के कारण फ्री सिलाई मशीन के नाम पर फ्रॉड, जानें पुरी जानकारी, कैसे ले इसका लाभ । जानें क्या है विश्वकर्मा योजना 2024 , एवम् किसको मिलेगा इसका लाभ, आवदेन प्रक्रिया शर्ते एवम् दस्तावेज की संपूर्ण जानकारी…
क्या है फ्री सिलाई मशीन योजना 2024
इस योजना के तहत महिलाओ एवम् पुरुषों को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है, इस दौरान उन्हें प्रति दिन 500 रुपए भत्ता एवम् 15 हजार रुपए की राशी टूल किट खरीद हेतु दिया जाता है, को फ्री सिलाई मशीन देने के नाम पर कई प्रकार के फ्रॉड सामने देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि अधूरी जानकारी होने के कारण महिलाएं ई-मित्र पर जाकर फॉर्म भर रही है जिसे ई मित्र संचालक सो रुपए लेकर फॉर्म भर रहे हैं, उक्त विश्वकर्मा योजना में जिस योजना में महिलाए फॉर्म भर रही है उसमे इस स्कीम का जिक्र तक नहीं है ।
फ्री सिलाई मशीन के नाम पर फ्रॉड जानें संपूर्ण जानकारी
इस स्कीम के तहत योजना के तहत लाभ लेने हेतु कम से कम 3 स्टेज की वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता है, इस जांच में उसके व्यापार, दुकान आदि की जानकारी इक्ठा की जाती है, यह भी जांच की जाती है कि यह कार्य करने के लिए उपयुक्त है या नहीं, 5 दिन की ट्रेनिंग से पहले इसकी वेरिफिकेशन सबसे पहले ग्राम स्तर/नगर परिषद आदि पर की जाएगी तभी ट्रेनिंग होगी एवम् 15 हजार रुपए के तौर पर टूल किट खरीद हेतु पैसे दिए जायेंगे।
इन महिलाओं को मिलेंगी फ्री सिलाई मशीन
इस समय महिलाओ को फ्री सिलाई मशीन लेने हेतु सही जानकारी नहीं है, ऐसे में उनसे पैसे ऐंठने के चक्कर में ई मित्र संचालक 100 रुपए तक ले रहे हैं, जबकि इस योजना के बारे में उनको सही जानकारी नहीं दी जा रही, सिलाई मशीन हेतु 18 से 40 वर्ष निर्धारित है परंतु 40 से 60 साल के बीच उम्र वाले व्यक्तियों के पैसे के चक्कर में उनसे फॉर्म भरने के नाम पर फ्रॉड कर रहें है।
What is vishawakarma yojna 2024 । विश्वकर्मा योजना क्या है ?
पीएम मोदी द्वारा हाल ही में नई घोषणा की गई जिसका नाम विश्वकर्मा योजना है vishavakwrma yojna, के तहत देश के कारीगरों को लाभ देने हेतु कई प्रकार की घोषणाएं की गई है, इसमें कुल 18 प्रकार के व्यापार जैसे मोची, बढ़ई, कुंभकार, लुहार, धोबी, मोची, झाड़ू एवम् चटाई निर्माता, मालाकार, दर्जी, पत्थर तोड़ने वाले, टोकरी निर्माता, नाव निर्माता, राजमिस्त्री, नाई, मूर्तिकार, सुनार आदि को शामिल किया गया है। इस योजना में त्रिस्तरीय वेरीफिकेशन की जाएगी,।
योजना लाभ हेतू त्रिस्तरीय जांच से गुजरना होगा
योजना के तहत 18 या फ्री सिलाई मशीन का लाभ लेने के लिए सबसे पहले तीन स्तरीय जांच से गुजरना होगा इसके लिए सबसे पहले स्तर पर आवेदन के समय के बाद ग्राम स्तर पर स्क्रीनिंग, स्थानीय नगर पालिका या नगर परिषद, दूसरे चरण में आवेदक का पुनर्निरिक्षण व जिला स्तर पर अनुशंसा एवम् तीसरे स्तर पर राज्य स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन किया जाएगा।
लाभ लेने हेतू आवदेन एवम् ये रहेंगी योग्यता
विश्वकर्मा योजना के तहत योजना का लाभ लेने के इच्छुक अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष की आयु पुरी हो, एवम् 5 साल उसने स्वरोजगार या पारंपरिक कार्य का ज्ञान हो, एवम् कारीगर या शिल्पकार के तौर पर कार्य कर चुके हो,एवम् राज्य या केंद्रीय इस योजना में 18 असंगठित क्षेत्र के उक्त किसी में से भी एक को चुनाव करना होगा।
वहीं बीते 5 सालों में किसी भी प्रकार की व्यापार विकास या स्वरोजगार हेतू केंद्र या राज्य स्तरीय योजनाओं जैसी पीएम स्वनिधि, पीएमजीपी या फ़िर मुद्रा ऋण का लाभ न लिया गया हो। इसके अतिरिक्त यदि आपके परिवार में कोई सरकारी नौकरी में है तब भी इसका लाभ नहीं ले सकते। आवदेन हेतु आवेदक का आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि जरुरी होगा।
See also 👇
बकरी की जखराना नस्ल जो 3 बच्चे देने हेतू है महसूर, लाखों की कमाई करें,क्या है इसकी खासियत, एवम् कीमत
अपनी आवाज: साथियों हमारे द्वारा देश के आम से खास लोगों की भलाई के लिए समय समय पर इस प्रकार के फ्रॉड के बारे में बचने हेतु जानकारी लेकर आने में ऑनलाइन मीडिया के रुप में उभरता सबसे बड़ा प्लेटफार्म है, जो देश विदेश की खबरे, भारत के सभी राज्यों की सरकारी योजनाएं, खेती बाड़ी, कृषि जगत से जुड़ी ख़बरें, ट्रेंडिंग न्यूज, साइंस एंड टेक्नोलॉजी खेल मनोरंजन से जुड़ी जानकारी एवम् ताजा मार्किट न्यूज, फाइनेंस से जुड़े सवाल, टेक्नोलॉजी हेल्प आदि, साथियों आप हमसे अपनी आवाज के व्हाट्सअप ग्रुप से ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ सकते है।