WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Wheat purchase: राजस्थान में गेहूं के समर्थन मूल्य पर 150 रूपये का बोनस, पंजीकरण हेतू जन आधार कार्ड अनिवार्य

Wheat purchase News: राजस्थान प्रदेश में गेहूं की बिक्री हेतू सरकार द्वारा भरतपुर में खरीद हेतू ने केंद्र स्थापित किए गए हैं, सरकार द्वारा इस बार गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (wheat msp Rate) पर 150 रूपए प्रति क्विंटल तक बोनस देगी।

Wheat purchase News । गेहूं की खरीद हेतु बैठक

खरीद से पहले जिला रसद अधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने कहा है कि रबी सीजन विपणन वर्ष 2025- 26 हेतू गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद हेतु जिला के कलेक्टर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतू खरीद एजेंसीज से जुड़े विभागों की बैठक की गई है, सरकार द्वारा इस साल यानी 2025- 26 हेतू गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रूपए प्रति क्विंटल रखा गया है।

प्रदेश में 150 रूपये समर्थन मूल्य पर मिलेगा बोनस

केंद्र सरकार द्वारा साल 2025-26 हेतू गेहूं का एमएसपी रेट 2425 रुपए प्रति क्विंटल तक निर्धारित किया गया है, परंतु राजस्थान प्रदेश में कृषक योजना के तहत अतिरिक्त 150 रूपये प्रति क्विंटल बोनस के साथ खरीद करने की घोषणा की गई है, सरकार का कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद हेतू एजेंसी के माध्यम से की जाएगी, किसान विक्रय हेतू उन्हें अपना जन आधार खाता बैंक से जुड़ा होना चाहिए, जिसके आधार पर गेहूं की खरीद बोनस के साथ 2575 रूपए प्रति क्विंटल तक खरीद करेगी।

जिले में 6 खरीद केंद्र किए जा रहे स्थापित

किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि गेहूं के विक्रय हेतू स्वयं खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गेहूं का रजिस्ट्रेशन करे, ताकि बोनस की राशि समय पर जारी की जा सके, वही इस बार भरतपुर जिले में 6 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो भरतपुर, रूपवास, भुसावर, नदबई, वैर व बयाना आदि बनाए जा रहे हैं, जहां इस बार गेहूं की खरीद की जाएगी।

भुगतान हेतू किसान का बैंक खाता जन आधार कार्ड से जुड़ा होना जरूरी।

किसानों को इस बार गेहूं की भुगतान राशि जन आधार कार्ड के माध्यम से की जाएगी, यानि पंजीकरण करते समय किसान जन आधार कार्ड से बैंक लिंक करवा ले, इसके साथ साथ बैठक में यह भी अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय रहते ही वरदानों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले एवं साथ ही FSI गोदामों तक गेहूं की जल्द से जल्द पहुंच भी करना सुनिश्चित करें। वही कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को भी मंडी में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ करने का आदेश जारी किया, एवं किसानों को जल्द से जल्द भुगतान किया जाए, यह भी सुनिश्चित करे।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

अपनी आवाज: इस लेख में हमने गेहूं की समर्थन मूल्य से जुड़ी (Rajasthan wheat purchase News 2025 ) आपको जानकारी दी, रोजाना खेती बाड़ी कृषि जगत तकनीक साइंस न्यूज़ टेक्नोलॉजी खेल मनोरंजन ऑटो एक्सपो वाहन कार बाइक जीप स्कूटर होंडा कार बिजनेस आइडिया ट्रैक्टर मोबाइल फोन आदि की जानकारी वेबसाइट पर चेक करें

Leave a Comment