WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

इतने सस्ते हुए vivo और samsung के ये मोबाइल फोन जाने लिस्ट एवं फोन की कीमत 2025

Vivo and Samsung smartphone price 2025 : साल 2025 में यदि आप भी नए स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कम कीमत में सैमसंग एवं विवो कंपनी ने अपने फोन सस्ते कर दिए हैं, जो आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं, ऐसे में इनकी कीमत में कितनी कटौती की गई है जाने लिस्ट..

Vivo and Samsung smartphone New Rate list

विवो कंपनी द्वारा अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Vivo T3x 5G Rate को हमेशा के लिए सस्ता कर दिया है, यह स्मार्टफोन साल 2024 में सबसे अधिक खरीद की गई थी, ऐसे में कंपनी को काफी प्रॉफिट हुआ, जिसके चलते अब नए साल पर इन फोन की कीमत में कटौती कर दी गई है।

इतना सस्ता हुआ Vivo T3x 5G smartphone

Vivo T3x 5G price today: यह विवो का शानदार स्मार्टफोन भारत में पिछले साल अप्रैल माह में लॉन्च हुआ था, यह 5g smartphone उस समय भारत में बजट में लॉन्च हुआ था, जिस समय यह फोन लॉन्च हुआ था, उसकी बजाय इसकी कीमत में काफी कटौती कर दी गई है।

लॉन्च के समय की Vivo T3x 5G की कीमत ये थी

Vivo t3x 5g वेरिएंट कैपेसिटी  मोबाइल के पुराने रेट
4GB+128GB 13,499/-
6GB+128GB 14,999/-
टॉप-एंड 8GB+128GB 16,499/-

 

नोट:- इस स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा सेलेस्टियल ग्रीन और क्रिमसन ब्लिस शेड्स में लॉन्च किया गया है ।

Vivo t3x 5g का नया रेट लिस्ट 2025

Vivo t3x 5g वेरिएंट कैपेसिटी  मोबाइल के नए रेट
4GB+128GB 12,499/-
6GB+128GB 13,999/-
टॉप-एंड 8GB+128GB 15,499

 

नोट:- कंपनी द्वारा विवो के इस स्मार्टफोन को आप ई कॉमर्स कंपनी vivo india e store, flipkart, amazon एवं अन्य पार्टनर स्टोर में कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A55, एवं A35 5G की कीमत में कटौती।

सैमसंग गैलेक्सी वेरिएंट शुरुआती रेट सस्ता हुआ
Samsung Galaxy A55 33,999/- 5000/-
Samsung A35 5G 25,999 6000/-

 

Vivo Y28s के रेट इतना हुआ सस्ता

विवो कंपनी के इस स्मार्टफोन Vivo Y28s को कई वेरिएंट में पिछले साल लॉन्च किया गया था, उस समय भी 500 रुपए तक कम कीमत में बेचे गए थे,अब इसके रेट भी काफी कम हो गए हैं, जिसके कारण आम लोग भी इस फोन को आसानी से खरीद सकते हैं, वेरिएंट के अनुसार नीचे रेट लिस्ट दी गई है..

4GB+128GB वेरिएंट की नई कीमत 13499 रूपए

6GB+128GB वेरिएंट की नई कीमत 14999 रूपए

8GB+128GB वेरिएंट की नई कीमत 16499 रूपए

नोट: विवो का यह स्मार्टफोन Vivo Y28s Mobile अनेक ई कॉमर्स साइट पर कटौती के साथ उपलब्ध है।

यह स्मार्टफोन Vivo V30 इतने कम हुए रेट देखे लिस्ट

विवो का यह स्मार्टफोन Vivo V30 पिछले साल अगस्त 2024 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद इसके रेट में 2 हजार रुपए की कटौती की गई थी, जिसके बाद इसके वेरिएंट के अनुसार नए रेट लिस्ट जारी की गई है जो इस प्रकार हैं।

8GB+128GB वेरिएंट मोबाइल की नई कीमत 31999/-

8GB+256GB वेरिएंट मोबाइल की नई कीमत 33999/-

12GB+256GB वेरिएंट मोबाइल की नई कीमत 35999/-

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 itel S24 : 13 हजार वाला मोबाइल अब 8499 रूपए से भी कम रेट में खरीदे, 8GB रैम एवं 108MP hd कैमरा के साथ खास ऑफर में उपलब्ध

ये भी पढ़ें 👉 Samsung Galaxy Z Fold 6 फोल्डेबल स्माटफोन खरीदने वालों की हुई मौज, फ्री स्मार्ट वॉच के साथ ₹15000 का डिस्काउंट

ये भी पढ़ें 👉 AI फीचर्स के साथ अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy S24 FE किया लॉन्च, जाने पूरी डिटेल

अपनी आवाज: वेबसाइट www.apniaawaj.com पर आपको विभिन्न प्रकार के गैजेट्स, मोबाइल फोन इलेक्ट्रिक वाहन कार बाइक जीप एवं अन्य साइंस एंड टेक फार्मा आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती हैं। अतः वेबसाइट पर चेक करें। हालांकि वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई जानकारी सामान्य रूप से सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। आगामी दिनों में इसमें बदलाव संभव है अतः मोबाइल खरीदने से पहले चेक जरूर करें।

Leave a Comment