उतर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद (Up wheat MSP purchase Details ) पर योगी सरकार का फेसला, जाने डिटेल्स.
Up wheat MSP purchase Details । हाल ही में हुई उतर प्रदेश कैबिनेट में गेहूं की खरीद को लेकर योगी सरकार ने फेसला लिया है, उतर प्रदेश ने विपणन वर्ष 2025- 26 हेतू गेहूं की क्रय हेतू मंजूरी दे दी गई है, इस बार प्रदेश में गेहूं की खरीद हेतू 6500 क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। आइए रिपोर्ट विस्तार से जानते हैं.
Up wheat MSP purchase Details । उतर प्रदेश में गेहूं की खरीद.
हाल ही में हुई उतर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में गेहूं खरीद हेतू मंजूरी दी गई, मीटिंग में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 17 मार्च 2025 से 15 जून 2025 तक करने का निर्णय लिया गया, इसके साथ साथ इस विपणन वर्ष में प्रदेश में 6500 से अधिक क्रय केंद्र स्थापित किए जाने की भी जानकारी दी गई। वही सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं के समर्थन मूल्य 2425 रूपए प्रति क्विंटल किसानों से खरीद हेतु यह भी निर्णय लिया गया कि पंजीकृत ट्रस्ट एवं बटाईदार किसान इसका लाभ ले सकते हैं।
Up wheat MSP purchase । अभी सोमवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गेहूं क्रय हेतू विपणन वर्ष 2025- 26 में सरकार किसानों से समर्थन मूल्य 2425 हेतू खरीद की मंजूरी दी गई, इसकी खरीद की शुरुआत हेतू प्रदेश में 6500 खरीद केंद्र बनाए जाएंगे, इसके साथ साथ सरकार द्वारा मंडी समिति के अधिकारियों एवं अन्य मंडी प्रशासकों हेतू खरीद केंद्रों पर सभी तैयारियों को समय पर पूरी करने हेतू भी निर्देश जारी किए गए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
हाल ही में हुई बैठक के बाद वित मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पत्रकारों को बोलते हुए कहा कि बैठक के दौरान कुल 19 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनको स्वीकृति दे दी गई है, बैठक में कुल 19 प्रस्ताव पास हुए, जिनमें गेहूं क्रय नीति के अनुसार, इलेक्ट्रानिक प्वॉइंट ऑफ परचेज (ई-पाप) मशीन के माध्यम से किसानों के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा क्रय केंद्रों-मोबाइल क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। वही सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अबकी बार सिर्फ ई-पॉप खरीद के आधार पर ही गेहूं की खरीद की जाएगी, अन्य किसी भी माध्यम से गेहूं की खरीद को मान्यता नहीं दिया जाएगा।
इसके साथ साथ सरकार का कहना है कि मोबाइल क्रय केंद्रों पर होने वाली प्रत्येक खरीद का ई-पॉप डिवाइस द्वारा अक्षांश-देशांतर भी कैप्चर किया जाएगा। इसके अलावा इस बार बटाईदार किसान भी पंजीकरण कराकर गेहूं की बिक्री समर्थन मूल्य पर कर सकेंगे। Up wheat MSP Rate
इस प्रक्रिया हेतु बटाईदार किसान व मूल किसान-भूस्वामी के मध्य लिखित सहमति (written permission) से संबंधित भूलेख एवं उसके आधार लिंक्ड मोबाइल पर ओटीपी (OTP ) भेजकर पंजीकरण (Registration ) कराया जाएगा। क्रय एजेंसियों द्वारा किसानों से खरीदे गए गेहूं के मूल्य का भुगतान भारत सरकार के सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) पोर्टल के माध्यम से 48 घंटे के अंदर उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा।
8 एजेंसी के माध्यम से खरीद, 150 रूपये का बोनस
सरकार द्वारा गेहूं पर उतर आया के किसानों को 150 रूपए बोनस देने का भी ऐलान किया गया है, केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, परन्तु अब यूपी सरकार द्वारा 150 रूपए के बोनस के साथ 2425 रूपए में किसानों से खरीद करेगी, इसके अलावा यूपी सरकार ने 8 क्रय एजेंसियों को खाद्य विभाग की विपणन शाखा के तहत गेहूं खरीद की जिम्मेवारी दी गई है,
किसान बिक्री से पहले करे रजिस्ट्रेशन
किसान साथियों को सलाह दी है कि वे गेहूं की बिक्री से पहले गेंहू का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूर करवा ले, इसके लिए वह जनसुविधा केंद्र, साइबर कैफे, खाद्य एवं रसद विभाग के आधिकारिक पोर्टल (fcs.up.gov.in) पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं , इसके अलावा यूपी किसान मित्र एप पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
अपनी आवाज: किसान साथियों आज Up wheat MSP purchase Date , इसके बारे में आपको बताया, ऐसे ही कृषि जगत की खबरें, किसान योजनाएं, सब्सिडी योजनाएं, कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि कार्यक्रम, पशुपालन , मोबाइल फोन इलेक्ट्रिक वाहन कार बाइक जीप स्कूटर होंडा कार बिजनेस आइडिया ट्रैक्टर आदि की जानकारी वेबसाइट पर चेक करें

नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।