Tuvar price : बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भाव अकोला मार्केट में तुुवर नयी मारूति-7350/7400 रुपये ओपन हुआ था, जो शनिवार शाम-7650/7700 रुपये पर बंद हुआ , यानि एक सप्ताह में अकोला तुवर के रेट तकरीबन 300 रुपए से अधिक तेजी देखने को मिली, लगातार भारी मांग एवं कमजोर सप्लाई के कारण यह तेजी दर्ज की गई।
Tuvar price : मार्केट में तुवर में तेजी
उधर अकोला मार्केट में तुवर बिल्टी भाव से 150-200 और लेमन तुवर में भी 250 का उछाल रहा एवं तुवर दाल में भी निचे भाव में मांग निकलने से तुवर बाजार को सपोर्ट मिला। कर्नाटक में सरकारी खरीदी कुछ केंद्रों पर शुरू हो गई है और आगे खरीदी बढ़ सकती है। लेमन तुवर में अच्छी मांग और भाव में मजबूती की उम्मीद है वही देशी तुवर किसान कम भाव में नहीं दे रहा जिससे लेमन में खरीदी बढ़ रही। अफ्रीका तुवर में भी मजबूत खरीदी निकल रही और बिकवाल सिमित है।
अनुमान है कि आगामी दिनों में तुवर में शार्ट टर्म में 200-400 का उछाल संभव हो सकता है, अकोला बिल्टी तुवर 7300 के ऊपर जब तक बाजार मजबूत। लेमन तुवर भी 6500 के निचे बिकने की संभावना कम है। शार्ट टर्म ट्रेडर्स तुवर में खरीदी करना और उछाल में मुनाफा भी लेते रहना, बेहतर मांग को देखते हुए अगले सप्ताह तुवर में 150-200 का उछाले संभव।
कर्नाटक 8 हजार रुपए में करेगी MSP Rate से अधिक तुवर
हाल ही में कर्नाटक सरकार द्वारा न्युनतम समर्थन मूल्य पर 450 रूपए बोनस देने का फैसला लिया है, जिसके चलते अब तुवर MSP Rate पर खरीद 8000 रुपए प्रति क्विंटल पर करेगी। इस फेसले से कर्नाटक के किसानों द्वारा तुवर की बिक्री सरकार को बढ़ सकती है और मंडियों में आवक में कमजोरी की उम्मीद है।
कर्नाटक की मंडियों में तुवर की आवक घटेगी तो मिलर्स को तुवर खरीदी के लिए दाम बढ़ाने पड़ सकते हैं या फिर महाराष्ट्र की तुवर या फिर चेन्नई लेमन में खरीदी बढ़ा सकते हैं। कर्नाटक में तुवर की खरीदी ₹8000 रुपये पर होनें से तुवर के दाम को सपोर्ट मिल सकता है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े ।
अपनी आवाज: किसान भाइयों website apniaawaj.com पर रोजाना ताजा मंडी भाव, ऑटो साइंस न्यूज़, टेक्नोलॉजी, खेल, मनोरंजन, व्यापर बिजनेस समेत अन्य जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाती है, व्यापार अपने विवेक से करें।

नमस्कार दोस्तों मैं अनिल कुमार अपनी आवाज ( Apni Aawaj) पर टेक से संबंधित जानकारी जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, लैपटॉप व ऑटो जैसे गाड़ी, बाईक, इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित जुड़ी जानकारी के लेख लिखने कार्य कर रहा हूं। मैं पिछले लगातार 4 साल से आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं इस वेबसाइट से पिछले 6 से 8 महीने से कार्य कर रहा हूं।